Nojoto: Largest Storytelling Platform
gurvindermatharu5678
  • 32Stories
  • 16Followers
  • 251Love
    857Views

Honey Honey

India Delhi

  • Popular
  • Latest
  • Video
d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

माना कि आजकल  ठीक मेरे  हालात नहीं हैं
पर क्या तुम्हारे पास भी कोई नई बात नहीं है

वो कहते हैं मेरा धर्म बिल्कुल अलग है तुमसे
मैंने तो सुना था इश्क की कोई  जात नहीं है

यहाँ - वहाँ, इधर - उधर कैसे सबको बाँट दूँ
आखिर मुहब्बत है मेरी कोई खैरात  नहीं  है

©Honey Honey
  नई बात

नई बात #शायरी

d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

अनजान   राह    में   पैर   धरने   लगा   हूँ 
एक  अजनबी  दोस्त से बात करने लगा हूँ

न   आँखे , न   होंठ,  न  सूरत  मालूम   है
फिर  भी  धीरे - धीरे विश्वास करने लगा हूँ

पता  नहीं वो चेहरा भी है या कोई दिखावा
इसलिय  कोई  गहरी बात से डरने  लगा हूँ 

शायद  जरूरत है उसे किसी सहारे की अब
इसलिए मैं अपना कन्धा आगे करने लगा हूँ

न  जानें  और  कितने  दिन तक बात होगी
इसलिए  पहले  से  ही  धैर्य  धरने  लगा  हूँ

लाभ-हानि  की  फिक्र न कर 'हनी' क्योंकि
मैं  ज़िन्दगी  का  नया  पाठ  पढ़ने  लगा हूँ

©gurvinder gulab
  #unknown #friend
d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

अनजान   राह    में   पैर   धरने   लगा   हूँ 
एक  अजनबी  दोस्त से बात करने लगा हूँ

न   आँखे , न   होंठ,  न  सूरत  मालूम   है
फिर  भी  धीरे - धीरे विश्वास करने लगा हूँ

पता  नहीं वो चेहरा भी है या कोई दिखावा
इसलिय  कोई  गहरी बात से डरने  लगा हूँ 

शायद  जरूरत है उसे किसी सहारे की अब
इसलिए मैं अपना कन्धा आगे करने लगा हूँ

न  जानें  और  कितने  दिन तक बात होगी
इसलिए  पहले  से  ही  धैर्य  धरने  लगा  हूँ

लाभ-हानि  की  फिक्र न कर 'हनी' क्योंकि
मैं  ज़िन्दगी  का  नया  पाठ  पढ़ने  लगा हूँ

©gurvinder gulab
  #unknown #friend
अजनबी दोस्त

#unknown #Friend अजनबी दोस्त #शायरी

d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

उजालों से ज्यादा अंधेरों पर विश्वास सा रहता है
आजकल    मन   थोड़ा   उदास   सा   रहता   है

©gurvinder gulab
  #SAD#sad_feeling
d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

न   दवा  न  दारू  कुछ  काम  नहीं  आता
अब इस उम्र में ज़रा भी आराम नहीं आता

दर्द   तो   सिर्फ   इस   बात   का  है  मुझे 
तेरे  नाम  संग  कभी मेरा  नाम नहीं आता

ख़बर   उड़ी   है  तुझे   छुआ  है  किसी  ने
अफ़सोस ये कि मुझपर इल्जाम नहीं आता

©Gurvinder Matharu
  #kuch kaam nahi aata

#Kuch kaam nahi aata #शायरी

d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

वैसे   तो   मुझसे   बात  करने   में   भी  हर्ज  करती  है
लेकिन रोज़ाना अपनी डायरी में मेरा नाम दर्ज करती है

लगता   सवालों   के   सागर    सा    है    मन   उसका
मेरे      ऊपर     जवाबों     का      कर्ज     करती    है

शायद   मैं   ही  कुछ  कमज़ोर  हूँ  मुहब्बत  में  अपनी
वो   तो   हर  तरह  से  पूरी  इश्क़ - ए - तर्ज़  करती  है

कैसे  कहूँ   कुछ  होता   नहीं   उसके    छूने   से   मुझे
उसकी आह  भरी  आँख भी  मेरे सीने में गर्ज करती है

समझ नहीं आता ये उसकी मासूमियत है या चालबाजी
पहले घायल करे, फिर खुद ही ईलाज-ए-मर्ज करती  है

चाहे   उठाये   या   न   उठाये  'गुरविंदर'   फोन  उसका
रोज़ाना  करके  कॉल  मुझे  अपना  पूरा फर्ज करती  है

©Gurvinder Matharu
  Diary
#DesiPoet
d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

एक मजलिस लगी थी आशिकों की
सबपर   बड़े    संगीन   इल्ज़ाम  थे
मरने वालों की लिस्ट बहुत लंबी थी
जीने  वालों  के बस थोड़े से नाम थे
कुछ   का   कसूर  था  दिल लगाना
कुछ    वफ़ा    करके   बदनाम   थे
मरने वालों की लिस्ट बहुत लंबी थी
जीने  वालों के बस थोड़े  से नाम थे

©Gurvinder Matharu
  मजलिस
#DesiPoet

मजलिस #desipoet #शायरी

d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

तूँ मुहब्बत है तो सामने निखर क्यों नहीं आती
यदि   ख्वाब  है  तो  बिखर  क्यों   नहीं  जाती

©Gurvinder Matharu
  ख्वाब
#DesiPoet

ख्वाब #desipoet #शायरी

d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

इस  रात  को  ढलने  में  वक्त  लगेगा
मेरे  हालात  बदलने  में  वक्त  लगेगा

नादानियों  में   हमने  उम्र  गुज़ारी  है
समझदारी  से  चलने  में वक्त लगेगा

एक  ही  चेहरा  रहा  उम्रभर   हमारा
यूँ   बार - बार बदलने में वक्त लगेगा

ये पत्थरीली यादें हैं  कोई  मोम  नही
गुरविंदर इन्हें पिघलने में वक्त लगेगा

कैसे  करूँ  नये इश्क की बात तुमसे
पुराना  ग़म  निगलने  में वक्त लगेगा

मेरा  दिल  है  लकड़ी का खाँचा नहीं
गुरविंदर इसे जलने  में  वक्त  लगेगा

©Gurvinder Matharu
  Stone Memories
#alone#Desipoet
d7b217248424649598d8119fe18758c0

Honey Honey

फूल  की  खुशबू  गुलाब में रही
वो मेरे सामने भी नक़ाब में रही

©Gurvinder Matharu Veil
#DesiPoet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile