Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohitsinghrajawa3372
  • 17Stories
  • 17Followers
  • 140Love
    683Views

Mohit Singh commando

army

  • Popular
  • Latest
  • Video
d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

मेरे अंदर मेरा छोटा सा शहर रहता है

मेरे अंदर मेरा छोटा सा शहर रहता है #अनुभव

d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

सच्चा प्यार क्या है

सच्चा प्यार क्या है #बात

d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

पुलवामा हमले पर मेरी दूसरी कविता,,

ना तुम्हें कभी हम भूलेंगे,, ना उन्हें कभी हम माफ करेंगे।
 ए जाने वाले वीर शहीदों, हम हमेशा तुम्हें याद करेंगे।

2 दिन पहले ही तो तुम वापस घर से आये थे,,
पर बीवी बच्चों की आंखों में आंसू दे आए थे,,
और कहा था शरहद पर भी हम तुम्हें याद करेंगे।
ना तुम्हें कभी हम भूलेंगे, ना उन्हें कभी हम माफ करेंगे।।

 मां बोली थी बेटा थोड़े दिन तो रुक लेते,
अपने मां बाबा की सुख दुख की तो सुध लेते,,
तुम बोले अबकी छुट्टी आकर मां, हम ये सब बात करेंगे।।
ना तुम्हें कभी हम भूलेंगे ना उन्हें कभी हम माफ करेंगे।।

 उस बस में आने से पहले,,
तेरे  दुनिया से जाने से पहले,,
 तू देश के लिए ही जीयेगा,,
 यह कसम निभाने से पहले।।
तूने कहा था कि हम अपने टिफिन का खाना साथ-साथ करेंगे,,
ना तुम्हें कभी हम भूलेंगे ना उन्हें कभी हम माफ करेंगे।।

मेरे यार दोस्त तू छला गया,,
 तू हमें छोड़ कर चला गया,,
 जो किया उन्होंने तेरे संग उसका हम इंसाफ करेंगे,,
ना तुम्हें कभी हम भूलेंगे ना उन्हें कभी हम माफ करेंगे। 🙏🏻🙏🏻सत सत नमन #Desh
d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

चौराहे पर इश्क का इजहार करते हो,
मना करने पर भी पीछा हर बार करते हो,,
ना मानी तो चेहरे पर एसिड से वार करते हो,,
और कहते फिरते हो कि सच्चा प्यार करते हो।।

प्यार में कभी भी जोर आजमाइश नहीं होती,,
 सड़कों पर प्यार की नुमाइश नहीं होती,,
 प्यार तो दो दिलों का बंधन होता है,,
इसमें फरेब की कोई गुंजाइश नहीं होती।।
 
ये जो प्यार निभाने की हजारों कसमें खाते हैं,,
और अपने महबूब को ही अपना खुदा बताते हैं,,
 अपने मां-बाप की इज्जत को मिट्टी में मिलाते हैं,,
और फिर मां-बाप अपनी परवरिश पर पछताते हैं।।

 मां बाप से बढ़कर कोई प्यार नहीं हो सकता,,
 जीवन के सफर में उनसे बड़ा कोई किरदार नहीं हो सकता,,
माना उनकी मर्जी के बगैर शादी कर भी ली,,
लेकिन मां-बाप के बिना सुंदर संसार नहीं हो सकता।।

समझाता हूं तुमको एक बात मान जाओ,,
इश्क सिर्फ फरेब है ये बात जान जाओ।

मां बाप की सेवा करोगे तो दुनिया संवर जाएगी,,
बिन मांगे ही  तुमको हर खुशी मिल जाएगी,,
प्रेम एक बंधन है जिसे मां-बाप से जोड़ लो,,
क्योंकि यह निश्चल प्रेम है इसमें तुम्हारी दुनिया ही बदल जाएगी।

d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

पुलवामा हमले के बाद ह्रदय बहुत विचलित था ,,उस घटना के आक्रोश में मैंने कुछ पंक्तियाँ लिखी थी,,जो आज पुलवामा हमले की वर्षी पर आप सब के साथ शेयर कर रहा हूँ

शहादत के वह मंजर जब आंखों के सामने आते हैं,
लाख चाहने पर भी हम अपने आंसू रोक न पाते हैं,
ना भूलेंगे ना माफ करेंगे हम कसम यही दोहराते हैं,,
हे वीर शहीदों हम तेरे चरणों में शीश झुकाते हैं।

लेकिन इन सरकारों के अब मौन बहुत ही खलते हैं,,
शायद अपने देश में ही गद्दार बहुत से पलते हैं।
क्या तुम सब को शर्म नहीं आई जब सैनिक की लाशों को देखा?
तुम नेताओं ने केवल शायद नजदीक चुनावों को देखा।

जब पहले ही आशंका थी तो कैसे तुम आस्वस्त रहे,,
मुझको तो लगता है साहब चुनाव में बहुत ही व्यस्त रहें।
अरे साहिबो क्या तुम को जरा भी शर्म नहीं आती?
1 दिन रैली ना करते तो कुर्सी नहीं चली जाती।।

सेना की  जान से ज्यादा कुर्सी ही यदि प्यारी है,,
तो भारत देश के साथ तुम सब ने मिलकर की गद्दारी है।।
चलो मान लिया इस हमले में आतंकियों का हाथ था।,,
मगर यह भी सच है कोई ना कोई अपना भी उनके साथ था।।

पर तुम सबकी आंखों में आंसू भी छलक ना आए थे,,
उन वीर शहीदों की मांओं ने घर में चूल्हे भी नहीं जलाए थे।।
समझ नहीं आता मुझको कैसी यह लाचारी है?
मुझको लगता है तुम सबको कुर्सी ही बस प्यारी है।

क्या देश के लिए मरना मिटना सेना की ही जिम्मेदारी है?,,जय हिंद जय हिन्द की सेना,,,
स्वरचित-#हीराठाकुर
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮 #पुलवामा हमले की वर्षी

#पुलवामा हमले की वर्षी #हीराठाकुर

d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

कभी कभी इन वीरान रातों में अपने अंदर चल रही उथल पुथल देखकर सोचता हूं,,


क्यो भरा है मेरे अंदर इतना गम
क्या दिल है  टूटा या टूटें हैं हम,,, #Chand_tuta_tara_pighla
d858342eb9ff5f18e5e98dd2a27e4635

Mohit Singh commando

"मेरे अंदर मेरा छोटा सा शहर रहता है"

जिस घर की दहलीज में मैंने जन्म लिया,,
जहां की गाय माता का दूध पी पीकर खुद को इतना बड़ा किया,,
जहां मिट्टी में खेलते खेलते जब चोट लगने पर पैर से  खून निकल आता था,,
लेकिन माँ के डर से मैं उस चोट पर ढेर सारी मिट्टी डाल कर घर जाता था
मां के जान लेने पर मैं बहुत मार भी खाता  था ,,
ओर फिर मां के पल्लू में लिपटकर रोते रोते ही सो जाता था,,
वो बचपन की सारी नादानियाँ आज भी मेरा दिल कहता है,,
क्योकि मेरे अंदर मेरा छोटा सा शहर रहता है,,,

जहाँ अपने यारों के साथ पूरे गाँव का चक्कर लगाता था,,
लुकाछिपी खेलते खेलते शाम को घर आता था,,
वो पिड़डू वाला खेल आज भी बहुत याद आता है,
गुल्ली डंडा की यादों से दिल ठहर सा जाता है,,
शाम को बाबा कहानियां सुनाते थे,,
और कहानी सुनने के लिये पूरे मोहल्ले के बच्चे आते थे,,
क्योकि तब वो सारी कहानियां सच्ची लगती थी,,
बाबा ,दादी को हमारी नादानियाँ अच्छी लगती थी
अब उन यादों का बोझ मेरा दिल सहता है ,,
क्योकि मेरे अंदर मेरा छोटा सा शहर रहता है,,

गांव में स्कूल हम सब साथ साथ पढ़ने जाते थे,
क्लास बंक करने पर टीचर कान पकड़कर हमें क्लास में लाते थे,,
फिर सबके के सामने हमको मुर्गा बनाते थे,,
और फिर हमारे मित्र हमारी बहुत हंसी उड़ाते थे,,

कभी अगर हम बीमार भी हो जाएं, तो टीचर हमारा हाल पूछने घर तक आते थे,,,
वह सच्चे गुरु थे मेरे लेकिन मेरी नजरों में आज भी उनका वह कहर रहता है,,
इसलिये ही तो मेरे दिल हमेशा मेरा छोटा सा शहर रहता है।


गांव में किसी का भी  झप्पर हो हम उठाने के लिये  तैयार रहते थे,,
कोई किसी भी काम को बोले,,हम करने को बेकरार रहते थे,,
क्योकि हम गांव के है,हमारे अंदर दिल की जगह दिल ही होता है,
हमारे गांव में जब कोई किसी अपने को खोता है?
उनको कष्ट में देखकर मेरा पूरा परिवार रोता है,,
क्योकि कष्ट किसी को  भी हो लेकिन पूरा गांव सहता है,,
इसीलिये मेरे अंदर मेरा छोटा सा गांव रहता है😥😥😍,,,, #mera_shehar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile