Nojoto: Largest Storytelling Platform
up1536369582836
  • 265Stories
  • 37Followers
  • 2.5KLove
    0Views

U P

Burn the past Turn the page and move on!"

  • Popular
  • Latest
  • Video
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

Beautiful Moon Night अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे 
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे 
घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत बाद का है 
पहले ये तय हो कि इस घर को बचाएँ कैसे 
लाख तलवारें बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ़ 
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएँ कैसे 
क़हक़हा आँख का बरताव बदल देता है 
हँसने वाले तुझे आँसू नज़र आएँ कैसे 
फूल से रंग जुदा होना कोई खेल नहीं 
अपनी मिट्टी को कहीं छोड़ के जाएँ कैसे 
कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा 
एक क़तरे को समुंदर नज़र आएँ कैसे 
जिस ने दानिस्ता किया हो नज़र-अंदाज़ 'यारों' 
उस को कुछ याद दिलाएँ तो दिलाएँ कैसे

©U P #Life_A_Blank_Page
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

जिस गली में हमारी निगाहें मिलीं
बेकली मिट गयी जब दुआयें मिलीं
प्यार उपहार हासिल हुआ इश्क़ में
साथ में ढेर सारी अदायें मिली
हम खड़े हैं अभी तक उसी मोड़ पर
तुम गये थे जहाँ पर हमें छोड़कर
राह अनजान है प्यार नादान है
किस जगह खो गये प्रीत को जोड़कर
प्रेम पथ प्रीत का याद कर लो प्रिये
जिस डगर में जिगर को सदायें मिलीं
प्रेम सत्संग है जीव का अंग है
मोह का रंग है मोद का संग है
इस हृदय में पला हर कमल दल खिला
प्रेम के रूप से सृष्टि भी दंग है
बौर जब छा गया आम के पेड़ पर
कूकती कोकिला को घटायें मिलीं
मेघ की वृष्टि में राग मल्हार है
गेह की दृष्टि में जाग मनुहार है
प्रेम पूरक रही नेह की भूमिका
देह की पृष्ठ में त्याग उपकार है
छाँव सत्कार है मीत मधु प्रीत में
तप्त तन को मलय गिरि हवायें मिलीं

©U P #ज़िंदगी#मोहब्बत#इश्क#प्यार 
#love
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

वन्दे वांछित लाभायचन्द्रार्घकृतशेखराम्।
जपमालाकमण्डलु धराब्रह्मचारिणी शुभाम्॥
 
गौरवर्णा स्वाधिष्ठानस्थिता द्वितीय दुर्गा त्रिनेत्राम।
धवल परिधाना ब्रह्मरूपा पुष्पालंकार भूषिताम्॥
 
परम वंदना पल्लवराधरां कांत कपोला पीन।
पयोधराम् कमनीया लावणयं स्मेरमुखी निम्ननाभि नितम्बनीम्॥

©U P #navratri
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

Blue Moon मुट्ठी भर लोगों के हाथों में लाखों की तक़दीरें हैं 
जुदा जुदा हैं धर्म इलाक़े एक सी लेकिन ज़ंजीरें हैं 
आज और कल की बात नहीं है सदियों की तारीख़ यही है 
हर आँगन में ख़्वाब हैं लेकिन चंद घरों में ताबीरें हैं 
जब भी कोई तख़्त सजा है मेरा तेरा ख़ून बहा है 
दरबारों की शान-ओ-शौकत मैदानों की शमशीरें हैं 
हर जंगल की एक कहानी वो ही भेंट वही क़ुर्बानी 
गूँगी बहरी सारी भेड़ें चरवाहों की जागीरें है।

©U P #Life
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

जब बसाने का मन में ना हो हौसला बेवजह घोसला मत बनाया करो 
और उठा ना सको तुम गिरे फूल तो इस तरह डालियां मत हिलाया करो 
वह समंदर नहीं था थे आंसू मेरे जिनमें तुम तैरते और नहाते रहे 
एक हम थे जो आंखों की झील में बस किनारे पर डुबकी लगाते रहे
 मछलियां सब झुलस जाएंगी झील की अपना पूरा बदन मत डुबाया करो 
जब बसाने का मन में ना हो हौसला बेवजह घोसला मत बनाया करो 
और उठा ना सको तुम गिरे फूल तो इस तरह डालियां मत हिलाया करो 
वह हमें क्या संभालेंगे इस भीड़ में जिनसे अपना दुपट्टा संभलता नहीं 
कैसे मन को मैं कह दूं सुकोमल है यह फूल को देखकर जो मचलता नहीं 
और जिनके दीवार-ओ-दर है बने मोम के उनके घर में न दीपक जलाया करो 
जब बसाने का मन में ना हो हौसला बेवजह घोसला मत बनाया करो
इन पतंगों को देखो यह उड़ती यहां जब कटेगी तो जाने गिरेगी कहां
 बहती नदियों को खुद भी पता ही नहीं अपने प्रियतम से जाने मिलेगी कहां 
और जिनके होठों पर तुम ना हंसी रख सको उनकी आंखों में आंसू ना लाया करो 
जब बसाने का मन में ना हो हौसला बेवजह घोसला मत बनाया करो







.

©U P #L♥️ve
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

इस से पहले कि तुझे और सहारा न मिले
मैं तेरे साथ हूँ जब तक मेरे जैसा न मिले
कम से कम बदले मे जन्नत उसे दे दी जाये
जिस मोहब्बत के गिरफ्तार को सेहरा ना मिले
लोग कहते है के हम लोग बुरे आदमी है
लोग भी ऐसे जिन्होने हमे देखा ना मिले
बस यही कह के उसे मैने खुदा को सौंपा
इत्तेफाकन कही मिल जाये तो रोता ना मिले
बद्दुआ है के वहाँ आये जहाँ बैठते थे
और ‘शायर’ वहाँ आपको बैठा ना मिले

©U P #love❤
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

तू किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे
तू किसी और ही मौसम की महक लायी थी
डर रहा था कि कहीं ज़ख़्म न भर जाएँ मेरे
और तू मुठ्ठीयाँ भर भर के नमक लायी थी
और ही तरह की आँखें थी तेरे चेहरे पर
तू किसी और सितारे से चमक लायी थी
तेरी चुप से ही यही महसूस किया था मैंने
जीत जायेगा तेरा ग़म किसी रोज़ मुझसे
शहर आवाज़ें लगाता था मगर तू चुप थी
ये ताल्लुक़ मुझे खाता था मगर तू चुप थी
वही अंज़ाम था जो इश्क़ का आगाज़ से है
तुझको पाया भी नहीं था के तुझे खोना था
चली आती है यही रस्म कई सदियों से
यही होता है , यही होगा, यही होना था
पूछता रहता था तुझसे कि “बता क्या दुख है?”
और मेरी आँख में आँसू भी नहीं होते थे
मैंने अंदाज़े लगाये कि सबब क्या होगा
पर मेरे तीर तराज़ू भी नहीं होते थे
जिसका डर था मुझे मालूम पड़ा लोगों से
फिर वो ख़ुशबख़्त पलट आया तेरी दुनिया में
जिसके जाने पे मुझे तुने जगह दी दिल में
मेरी किस्मत में ही जब ख़ाली जगह लिखी थी
तुझसे शिकवा भी अगर करता तो कैसे करता
मैं वो सब्ज़ा था जिसे रौंद दिया जाता है
मैं वो जंगल था जिसे काट दिया जाता है
मैं वो दर था जिसे दस्तक की कमी खाती है
मैं वो मंजिल था जहाँ टूटी सड़क जाती है
मैं वो घर था जिसे आबाद नहीं करता कोई
मैं तो वो था जिसे याद नहीं करता कोई
ख़ैर, इस बात को तू छोड़, बता कैसी है?
तूने चाहा था जिसे, वो तेरे नज़दीक तो है?
कौन से ग़म ने तुझे चाट लिया अंदर से
आज कल फिर से तू चुप रहती है,

©U P
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

ना हौंसलें ना इरादे बदल रहे है लोग
थके थके हैं मगर  फिर भी चल रहे हैं लोग
वफा ना प्यार ना किरदार ना वसूल कोई
ना जाने कौन से सांचे में ढल रहे हैं लोग

©U P #ज़िंदगी
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

एक बाजार लगा मोहब्बत का , 
    सौदेबाजी जोरों से हुई...

किसी को मिला खरीददार अच्छा, 
     अपनी यारी इक छोरी से हुई....

हमको हमीं से चुराया उसने
 अपनी सहेलियों के सामने 
अपना करीबी और खास बताया उसने...

फिर प्यार वाली लकीरें इन हाथो से फ़िसल गई
 मेरा वक्त बदला तो वो भी बदल गई......

जिस दिन अलग हुए तो, 
मर जाऊँगी कहा करती थीं,
मोहब्बत ही नहीं हमारा गुस्सा भी सहा करती थी

परछाई बन कर साथ रहती थीं वो, 
दूर जाने पर आंखों से बहती थी वो...

कोई माने या ना माने, 
शादी तो आप ही से होगी, 
यार कितना झूठ कहा कहती थी वो..!!

©U P #यादें_मिटाएं_नहीं_मिटती
d8686777300ff9354cce3f54cf186d32

U P

शायद मैं ज़िंदगी की सहर ले के आ गया 

क़ातिल को आज अपने ही घर ले के आ गया 

ता-उम्र ढूँढता रहा मंज़िल मैं इश्क़ की 

अंजाम ये कि गर्द-ए-सफ़र ले के आ गया 

नश्तर है मेरे हाथ में काँधों पे मय-कदा 

लो मैं इलाज-ए-दर्द-ए-जिगर ले के आ गया 

'यारों' सनम-कदे में न आता मैं लौट कर 

इक ज़ख़्म भर गया था इधर ले के आ गया

©U P #Night #life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile