Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitsharmautsav2875
  • 15Stories
  • 36Followers
  • 151Love
    0Views

Ankit sharma (utsav)

I am a learner

  • Popular
  • Latest
  • Video
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

फ़ौजी और ख़त  मैं रहुंगा डटा हमेशा शांति और अमन के लिए
काम आये मेरे शरीर का कतरा कतरा वतन के लिए
मुझे नहीं चाहिए मुआवजे की कीमत 
बांट देना उसे गरीबों के वहन के लिए
भारत माँ का आंचल ही काफी है मेरे कफ़न के लिए
हमें शर्मशार करता है वो गुलामी का मंजर
पर मत भूलना कि कभी हारकर गया था यही से सिकंदर
धधक रही है बदले की आग मेरे अन्दर 
मैं मिट जाऊँ भले तिरंगे की शान पर
यहाँ तो हैं लाखों भगत सिंह जैसे धुरंधर
भारत माँ कि आबरू लुटने नहीं देंगे
घुसपैठिये को सरहद के अन्दर घुसने नहीं देंगे
तिरंगे में लिपटकर ही घर पहुँचेंगे
कसम आखिरी साँस तक तिरंगे को झुकने नहीं देंगे

d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

तेरी परछाई से ही,   होता है गुजारा अब तेरी परछाई से ही
मुझे तो हो गई इश्क अब तन्हाई से ही
हमारे लाख चाहने से क्या हुआ
शायद कुदरत भी खुश था अपनी जुदाई से ही
तेरे बिना जीवन का हर पल गुजार लुंगा
संग बिताये यादों को ही मजधार बना लुंगा
तुझे मैं अपनी नैया का पतवार बना लुंगा
अश्क बहाकर भी कुछ राहत तो पा लुंगा #TeriParchai
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

आखिरी फैसला   हो गई मेरी नजरों से दफा बेवफा
क्या यही था तेरा आखिरी फैसला
दौलत का नशा या शोहरत का नशा 
या था तुझे रुप का नशा 
बस एक बार तु बता देती कि
 मेरे दिल में है कोई और बसा
तुम्हारी ये नफरत की दवा
मुझे तो लग गयी दुआ
पहले तो मैं उलझन में था
कि तुने मुझे ठुकरा दिया
पर तुने मुझे जीने का हर तरीका सीखा दिया #akhiri
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

अलविदा मोहब्बत    जब मेरी मोहब्बत की न कर सका तु हिफाजत
तो क्युं करुं मैं 
खुदा तेरी इबादत
क्या वो बिना तेरे इजाजत हो गई गैरों की अमानत
कितनी मैंने माँगी थी मन्नत कि
कर दे तु मेरी पुरी एक हसरत
पर तुने तो ढा दी मुझ पर कयामत
थी मेरी वो चाहत थी मेरी वो राहत 
क्युं कर गयी वो मेरी नजरों से रुख्सत
कर ली मैंने बहुत जिंदगी से मशक्कत
अब दे दे खुदा मेरी सांसों को फुर्सत
कहता हूँ अब मैं अलविदा मोहब्बत #AlvidaMohabbat
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

कॉलेज वाली चाय की टपरी,  कांलेज वाली चाय की टपरी तो बस एक बहाना था
दोस्तों के संग गप्पे लडाना और 
आती जाती हसीनाओं को ताकना ही अपना
फसाना था
आह उन अपसराओं से नजरें मिलाना
और युं उनका मुस्कुरा के जाना
कितना खुशगवार वो तराना था
चायवाला भी अपनी ही गुट का सरगना था
सुनाता वो अपनी कहानी और
कहता मैं भी एक जमाने में दीवाना था
शाम का ढल जाना घर पर देर जाना पापा से डांट खाना
और फिर से वही दुहराना
अब तो बस यादों में संजोये हैं अपनी कहानी और नादानी #CollegeKiChai
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

मंदी अपनी बंदी है   मंदी अपनी बंदी है
 क्योंकि नीति ही  अपनी बेढंगी है
चाहे पुरे विश्व में आई महामंदी है
पर हमें तो छूनी बुलंदी है
विकास पर लगी पाबंदी है
शेयर बाजार और रोजगार की भी हालत गंदी है 
कृषि और विज्ञान में भी आई तंगी है
कारण तो एक नोटबंदी भी है 
फिर जनता से कैसी नजरबंदी है
इसमें न मेरी रजामंदी है #मंदी
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

हूँ मैं तेरी अदा पर फिदा
हूँ मैं तेरे सपनों का शहजादा
चाहता हूँ तुझे खुद से भी ज्यादा
आज मैं करता हूँ तुझसे ये वादा
कि गर हासिल तुझे न कर पाऊंगा
तो मैं जीते जी मर जाऊँगा

d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

दाग़     गर हमारे नजायज हैं रिश्ते 
फिर ये जमाना क्युं सच्ची मोहब्बत को तरसे
तेरी चाहत का मिला ये शिला
की ना कर सका मैं सिकवे गिला
हमारी मोहब्बत के आगाज हो गये
बदनामी के मंजर मेरे घर से होकर गुजर गये
तेरी चाहत में मुझको दाग लग गये
 हैं मंजूर मुझे ये दाग गर तु न भूलोगी 
मुझे मरने के बाद #दाग़
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

तेरी फ़िक्र है   था मैं अवांरा पर तेरा सहारा
कैसे करोगी तुम मुझ बिन गुजारा
होता है हर एक दरिया का किनारा
तेरे बिना एक पल भी न गवांरा
तेरी फिक्र में मैं हो गया बावरा #फ़िक्र
d9c76af998308e7efa80580666bfa11c

Ankit sharma (utsav)

पैरों की पायल  हूँ मैं तेरे पैरों के पायल का कायल,
देती संदेशा तेरी मौजूदगी का हर पल,
छमछमाहट से इसकी मैं जाता हूंँ मचल,
है करता ये तेरी अदा को मुकम्मल #payal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile