Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishal5618379806749
  • 36Stories
  • 110Followers
  • 285Love
    42Views

Kumar vishal

Right write ... Heartily spoke .. record memories ..

  • Popular
  • Latest
  • Video
d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

मनातील हुरहूर तुझा असण्याने कमी होते.. तुझा जवळ माझा स्वास अवजड होते.. 
आहेस तु माझी प्रियानी, परंतु तुझी साथ मला कधी भीतीची वाटते..
सोडून तुला मी कसा ग जगावं .. 
तरी सुद्धा तुझ्याशी बोलायला हुरहूर लागते..

©Kumar vishal हुरहूर लागते..
#Love

हुरहूर लागते.. #Love #poem

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

कोई आए इस दिल को ले जाए, इतना दुर ... के फ़िर मेरा दिल ना कह पाए,की वो बेवफ़ा है।
अगर तू मौत भी हो तो शिकवा नहीं है तुझसे ... बस राहत मिल जाए इस दिल को।
                                                 VK बेवफा..

बेवफा..

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

दिल काश पत्थर का होता .. तुटने पर उसको इतना दर्द ना होता।
सनम की ये बेवफाई इतनी थीं,
की उससे अच्छा कोई जहर दे देता।
लोग कहते हैं मोहब्बत से अच्छा दुनियां मै कोई दौलात नहीं ,
पर उसी आशिक़ी को दौलत से ज्यादा हमारे इश्क़ पे भरोसा होता।
मांगना था तो जान ही मांग लेती , कमबख्त ने तो ना मौत ना जीना रखा ।
                                                   VK पत्थर..

पत्थर..

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

चांद याद देता है आज भी, गवहा है उन बातों का। 
कसमें थीं उनकी आज भी, याद हैं उनकी बेमतलब बातों का।
जब भी देखता हूं चांद को, तो  रुसवा करती हैं जिंदगी का।
करार करती है जान अब भी, उनकी मोहब्बत का।
                                               VK चांद...

चांद...

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

कुछ भी कर बंदेया , पर दिल नहीं लगाना। फ़ुरसत से हसरत बदल देती है ये दुनिया। मतलब कि इस जहां में तू खुद की सोचले, तू भी अब  ख़ुद की कस्थी  धुंडले। करनी है मोहब्बत तो ख़ुद से इसहार करले, क्युकी धोखा भी तेरा और सज़ा भी तेरी तू  ख़ुद चुनले।
                                                    VK धोका ...

धोका ...

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

बेरुखी से  इफजत कुदरत की तुमने, उसने तो तुम्हे अपनाया था।
तुमने की इतनी गलतियां की, उस भी अपना रूह बदलना पड़ा।
अब कब तक यूहीं जिएंगे अपने पण के लिऐ, कभी दूसरो के लिऐ जिके देखना।
माफ़ करेगा भगवान भी तुम्हें, जब तुम्हारा मकसद अच्छाई के लिऐ होगा।
मिलेगा मौका तुम्हे भी सुकून का , अब बस किसीको बुरा मत समझना।
                                                      VK कुदरत...

कुदरत...

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

डरता हूं कि कहीं सच सबके सामने ना आये।
तुमसे दोस्ती के बहाने तुमसे प्यार करता हूं कहीं बया ना हो जाए।
ऐसे ही जिंदगी गुजार जाए तुझे यू हसते हसाते हूए।
 इस हसीन पल को किसिकी नजर ना लग जाए।
 कभी आसू ना आये तुम्हारी आंखों में,
जो जोकर सा बना रहू तहे उमर तुम्हारे साथ ।
ग़म का साया भी दूर हो तुमसे , जब में रहु या ना रहूं तुम्हारे साथ।
दुआ है उस खुदा से, तेरे खातिर मेरी जिंदगी उसकी हो जाए।
                                                               VK.. डरता हूं में कहने से ...

डरता हूं में कहने से ...

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

स्वप्नं जेव्हा तुटतात तेव्हा दुःख असह्य होतं .. त्यासाठी आता स्वप्नं पाहायला पण भीती वाटते ..
विचार करतो  की तुटला तरी नवीन स्वप्नं  बघावं .. पण आता इच्छा च होत नाही...
                  vk

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

बिते हुऐ पल अक्सर याद दिलाते हैं,
उनके मौजूदगी का अहसास होता हैं...
सताती हैं अब उनकी बाते , बातो का दरिया आज भी  सताता हैं ..
भूलना हैं उन बातों को, 
पर क्यूं भूलने नहीं देती हैं..
जिंदगी तू इतनी जालिम क्यूं हैं,
ना जीने देती हैं, ना मरने देती हैं...
                                                    VK जिंदगी...

जिंदगी... #कविता

d9e0ae7f4678a2eaca8d5227aa2c60e8

Kumar vishal

Jamane ne kaha sacha isqk karake dekho ... 
Ham aakh band karke unpe bharosa kar baithe ... . 
Akhari dam tak ham, unka sath mangte rahe ... 
par ooh hamse dhoka kar baithe...
                                            VK धोका ....

धोका ....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile