Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9669236436
  • 119Stories
  • 272Followers
  • 1.0KLove
    9Views

कुलदीप पटेल

i m not different i m just atpta

  • Popular
  • Latest
  • Video
da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

जख्म देने वाले अक्सर जख्म का हाल पूछते है ,,
कब ,क्यू,कहा, कैसे  गहरे नासूर पे सवाल पूछते है।।

©कुलदीप पटेल #uskaintezaar
da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

बहुत कुछ बात थी जो तुमसे बतानी थी, 
है दिल में दबे जज्बात जो तुमसे जतानी थी, मगर क्यू बदल गई तुम यैसे जैसे जाते हुए बरसात का पानी थी।।।

©कुलदीप पटेल
  #Baagh टूटा दिल

#Baagh टूटा दिल #कविता

da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

अगर मैं शराब होता
 वर्ष,सोडा, ठंडा पानी सब का खास होता ,
गम में चाहे खुशी में मैं ही सबके पास होता।
अगर मैं शराब होता 
ड्राई डे मेरा रेस्ट और हैप्पी आवर में बेस्ट होता 
हर बूंद में मेरी आराम और पुराना होके भी न खराब होता ।।
अगर मैं शराब होता
 गले से उतरता सिर पे चढ़ता हर दिल में मेरा राज होता,
 न कोई बरगीन न एक्सचेंज हर सर का ताज होताlll

©कुलदीप पटेल khrab
da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

अब इज्जत स्टेटस में नजर आती है मां बाप की  दिल से करने वाले उनके निश्चित दिन नही मनाते, अनाथालय में दिखते है अक्सर मां बाप जिनके 
रील्स स्टेट्एस में भर भर के इज्जत,सम्मान है पाते।।

©कुलदीप पटेल शब्द न सही भावना समझे
#DearCousins

शब्द न सही भावना समझे #DearCousins

da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

मन की आखों से देखों क्योंकि जो कल तक हैं थे आज थे हो गए ,
धरती का दिया,तारो में शुमार हो गए 
 आवाज़ से दमकती थी चेहरे में रौनक 
घर का वो  जिम्मेदार वीरान हो गया।।
अंकल जी आपकी याद में 4 पंक्ति

©कुलदीप पटेल #AdhureVakya
da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

सम्मान हमेशा  शायद मैं खुश हु नहीं या हो ही  नही पा रहा हु ,
दर्द बहुत है रोने को मजबूत कांधे बिना रोना ही नही  पा रहा हू,
 जिंदगी कट ही जाती है सबकी  मैंतो जीने की चाहत में जी ही नही पा रहा हु।

©कुलदीप पटेल जिन्दगी

जिन्दगी

da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

याद रखना  शायद मैं बड़ा हो गया हूं+ 
अब चुभता है मां के पैरो का दर्द 
उसकी दवाई वाली वजह न बन पाने में,
अब गड़ती है  पापा की झुर्रियों 
उनका मजबूत कांधा न बन पाने में,
दुखता है उदासी वाला भाई का चेहरा
भाई वाला पिता न बन पाने में,
अब दब सी जाती है आवाज हर वक्त
खुद की ख्वाएशो को मां बाप से जताने में,
लगता है मैं नसमझ से समझदार हो गया ,शायद बड़ा हो गया हूं ।।

©कुलदीप पटेल शायद मैं बड़ा हो गया हूं
#PoetInYou

शायद मैं बड़ा हो गया हूं #PoetInYou

da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

गिरते लड़खड़ाते ब मुस्किल खड़ा हुआ
 अब न तेरे ठोकरों से गिरा जिन्दगी,
कब तक चलू तेरे इशारे की चाल,
अब तो संभाल के चलना सिखा जिंदगी।।

©कुलदीप पटेल pain in life
#rayofhope

pain in life #rayofhope

da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

कब तक जलेगी ये दिखावे की होलिका
खुद की कुरीतिया खुद होलिका में जलाओ ,
द्वेष, धोका, छल, कपट खूब चल रहा जिंदगी में,
अब मानवता के रंगों से मानव को मिलवाओ ।।।

©कुलदीप पटेल हैप्पी होली
#holi2021

हैप्पी होली #holi2021

da922ae7c89ae08b25fee0c769d4b46f

कुलदीप पटेल

सोच में कल की अर्शे गुजर गए सुकूनियत भरी नींद के ,
वक्त ने लम्हा ला ही दिया इस चाहत वाली नींद के ।।

©कुलदीप पटेल चाहत वाली नींद 

#theatreday

चाहत वाली नींद #theatreday

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile