Nojoto: Largest Storytelling Platform
nehanegi9035
  • 15Stories
  • 120Followers
  • 272Love
    80.8KViews

Neha

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

White एक दिन आने वाली पीढ़ी गूजरी हुई पीढ़ी बन जायेगी।
और जो है ही नहीं उनके लिए सब कुछ बचा कर रखने की परंपरा यूंही चलती रहेगी।

©Neha
  Deep Thought

Deep Thought #Quotes

da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

प्रेम की कल्पनाएं उतनी ही खूबसूरत होती होंगी क्या...?
जीतनी की किस्से, कहानियों और कविताओं में लिखी होती है 

या रेगिस्तान की मरीचिका जैसी होती होंगी।
जो दूर से चले आ रहे मुसाफ़िर को तपती दोपहर में पानी की आस तो बंधाती है,
पर नज़दीक जाने पर भ्रम तोड़ देती है।

©Neha प्रेम 

#Hum

प्रेम #Hum

da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

माना की तुम्हे जाने की जल्दी थी,
पर कुछ पल रुका भी तो जा सकता था।
बीते दिनों के मसलों पर बात न करते हम,
पर 
मुस्तकबिल पर राब्ता किया भी तो जा सकता था।

©Neha #Travel
da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

खामोशियां जब मेरी मुझसे बात करती है 
अल्फाज कुछ इस तरह बयां होते है 
जब सुनने वाला कोई न हो 
तब कागज़ और कलम आखरी उम्मीदवार होते है ।

©Neha # मेरी कलम

# मेरी कलम

da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

ज़ख्म देने वाला अगर ज़ख्म की दवा भी बन जाए तो भी रास नहीं आता।🤐

©Neha #feelings alone

#feelings alone

da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

चहरे पर कई मुखौटे लगाते है 
क्या खूब हम किरदार निभाते है 
जिसे जिस मुखौटे में पसंद आ जाए हमारी शक्सियत फिर उसी किरदार में पेश आया करते है।

©Neha #mask
da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

कितना तकलीफदेह होता है 
है।
का 
था।
हो जाना।

©Neha #selflove
da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

यूंही कभी मुकम्मल मेरे ख्वाब हो।
यूंही कभी तुमसे कोई मुलाकात हो।
तुम हो कोई रेत सा किनारा
मैं लहरों सी तुम्हे भीगाती चली जाऊं..
बिखरे बिखरे रहो तुम रेतीली जमीन से 
बूंद बूंद सी मैं तुम्हारे अक्स में समाती चली जाऊं....
फिर हो यूं भी की बने ये हवाएं साक्षी अपनी मुलाकात की 
भीनी सी महक बन मैं इन फिजाओं में गुम हो जाऊं....
बस इतनी सी ख्वाहिश है 
जो मन की पूरी हो....
यूंही कभी मुकम्मल मेरे ख्वाब हो।
यूंही कभी तुमसे कोई मुलाकात हो।

©Neha #AWritersStory
da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

इतवार की छुट्टी किसी पंक्ति के पूर्णविराम सी होती है

©Neha Negi #pen
da943826009ffc0d1e070eaca7c2d02b

Neha

पैसा तो मैं खुद कमा लुंगी,
तलाश तो उसकी हैं जो मुझे कमा सके।

मुफ्त में मील जाए कुछ तो अहमियत नहीं होती।

बिना कीमत अदा किए अगर मील जाए कोई चीज़,
तो कीमती होगी वो ये मान लेने की इंसानी फितरत नहीं होती।

बिना मेहनत के मिली हो कोई चीज़ या मिला हो तुम्हें किसी का साथ 
अंदाज़ा नहीं होता अकसर कीमत का उसकी, जब तक हो वो पास।

हो अगर तुम्हारे पास भी कोई चीज़ जो मील गई हो तुम्हे यूंही,
खो ना देना तुम समझ कर उसे मामूली।

कुछ खो देने के बाद,लोगो को अकसर कहते सुना है मैंने
वो जो खो दिया समझ कर मामूली वो था बड़ा बेशकीमती 

तो कोई चीज़ हो या हो कोई रिश्ता
तुम कमाओ उसे
जब तक तुम्हे अहसास ना उसकी कीमत का।

इसलिए कहती हूं फिर से 
पैसा तो मै खुद कमा लुंगी 
तलाश तो उसकी है जो मुझे कमा सके!!!

Neha #indianapp
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile