Find the Best AWritersStory Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes on love by famous writers, love quotes by famous writers, famous hindi writers and their books in hindi, hindi writers name and photo in hindi, urdu poetry famous shayari writers,
Sonu Sharma
मैं जो कह गया, वो जो रह गया,, .......... खैर आप ना समझोगे.. कुछ तो है जो अक्ल में है, पर बह गया,, ...........खैर आप ना समझोगे.. मैं वाक़िफ़ हुआ हर सह से, बस अपना रह गया,, ........... खैर आप ना समझोगे.. खूब है समझ आपकी, आपने समझा जो, सच तो रह गया,, ............ खैर आप ना समझोगे.. यूँ तो ताल्लुक दिलों का था सबसे, बस दिल का रह गया,, .............खैर आप ना समझोगे.. सब ख़फ़ा हुए मुझसे, बस मेरा सबसे रह गया,, .............खैर आप ना समझोगे.. चाहे जरा सी, रूह प्यासी, ओर फ़िर सब अधूरा रह गया,, ............. खैर आप ना समझोगे.. तेरा ख्याल, तेरा गम, तेरा हिज़्र, तेरा ज़िक्र, मुझ में मेरा क्या रह गया,, .............. खैर आप ना समझोगे.. वो चौँक जाये इसी उम्मीद में बस,रज़ा सफ़ेद सफ़ेद कागज़, काले करता रह गया,, ................ खैर आप ना समझोगे.. इश्क़ तो रूह का सकून है मगर, अब यार यार को बैचेन कर गया,, ............... खैर आप ना समझोगे.. वो जो कभी लफ्ज़ो में आता ही नहीं, रज़ा पागल उसी को इकट्ठा करता रह गया,, ................खैर आप ना समझो ©Sonu Sharma #AWritersStory
twisha ray
Why do you stay in the past? With a lifestyles that you regret, But no longer appear to the future, Which helps you to forget. I be aware of it is no longer that easy, With getting to ,know to let go, Which solely begin with small steps, And shifting very slow. You understand that you are well worth more, With the way that you had been treated. Because love is usually trust, Not excuses why they cheated. Do you suppose that it would work? If you believed and took them back, When already in your heart, You sense how a good deal it lacks. And no one can say love, Will usually be success. So frequently it will fail, And make a whole mess. ©twisha ray Walking towards perception . . #AWritersStory #twray #moonsky #starsremind #soulmistec
Walking towards perception . . #AWritersStory #twray #moonsky #starsremind #soulmistec
read moreganesh suryavanshi
कहे दूं.... जिंदगी कभी दूसरो के भरोसे जिया नही जाता... और जो लोग जिते है.. वो लोग कभी खूलकर नही जी पाते ©ganesh suryavanshi #AWritersStory
ganesh suryavanshi
"हजारो जीत से एक हार ज्यादा मायने रखती है... जब हारते है तब हमे जमिन पर कडे होने का एहसास होता है.. 'और हर बार हारने वाले को जमिन से ज्यादा लगाव होता है... और एक जीत अगर मिल जाए तो कही गुणा खूशियों को जनम दे जाता है... हारना और जितना एक जैसे ही है.. हारना सबक शिकाता है और जीत मेहनत का परचम लेहराता है.. ©ganesh suryavanshi #AWritersStory
ganesh suryavanshi
रूसवा फूगवा सर्व व्यर्थ... फक्त स्वतात आनंद शोधणं हेच खरं प्रेम आहे.. ©ganesh suryavanshi #AWritersStory
शिवम् मिश्रा
जब उसे चूड़ियों की खनक में शोर का अंदाजा होता हैं, जब उसे पैरों की पायल बेड़ियां लगने लग जाती है, तोड़ने लगती है रूढ़ियां जब उसके अस्तित्व को, तब निकल जाती है वह रुढियों के जंजाल से, तब वो निश्चय कर लेती है, और उतर जाती है सामाजिक मैदान में उतार फेंकती हैं शृंगार की परत को अपने चेहरे से, बिना झिझकते कर लेती है, अपने आप को तैयार समाज के लिये, हाँ तब वो देवी हैं, हाँ तब वो दुर्गा हैं, हाँ तब वो काली हैं, हाँ तब वो नारी है, हाँ तब वो वंदनीय हैं, कमज़ोर मत समझना उसे वह नव जीवन रच सकती हैं, तो खुद का भी पुनर्जन्म कर सकतीं है!! ©शिवम् पण्डित अंतर्राष्टीय महिला दिवस #AWritersStory #international_womens_day #Love #Shayari #poem
अंतर्राष्टीय महिला दिवस #AWritersStory #international_womens_day Love Shayari #poem
read moreinsta id : mohd_yasir147
مجھکو اُلجھا ہوا رہنے دو مُقدّر کی طرح میں تیری زُلف نہیں ہوں کہ سنور جاوں گا یاد آونگا میں تمہیں ، ذکرِ وفا پر اکثر اشک بن کر تیری آنکھوں میں اُتر جاوں گا ، ©insta id : mohd_yasir147 #AWritersStory
ganesh suryavanshi
रिस्क अक्सर... डर को मार देती है.. जब अंदर से डर खतम होता है तो...हर मुश्किले दम तोड देती है.. तब हर लढाई जीत मे बदल जाती है.. ©ganesh suryavanshi #AWritersStory
शून्य(ब्राह्मण)
कलम उठा मैं प्रेम लिखूंगा ..... हिन्दुस्तान के नाम मिले जन्म यदि दूसरा.... आऊं देश के काम। तप , त्याग , और शांति मिली , मिला मूल यही ज्ञान वसुधैव कुटुंबकम् , सर्व धर्म एक समान। हितोपदेश दिए जहां , दिया गीता का सार... कर्म तत्व सबसे बड़ा , जो अब समझा संसार। लोक लाज का भय गया , आई मुझमें जान छोड़कर शर्म की चादर , बनानी है एक पहचान। शून्य दिया हमने जब, आया ब्रह्मांड का ज्ञान जितनी प्राचीन संस्कृति, पर हम हैं शून्य समान। कर प्रयत्न नित रोज मैं , दूंगा अपना सर्वश्रेष्ठ... शिक्षा में कैसी शर्म , क्या अनुज क्या ज्येष्ठ। यह विचार है आखिरी , ना करना अब संकोच यही लक्ष्य है आखिरी , रे मन कुछ तो सोच। ©शून्य लेखनी #writing #words #Meaning #thought #positive #Poetry #my #Opinion
Ritik Nehra
एक कागज़ एक कलम बस दो ही चीज़ें हैं काम की, बाकी मेरा कमरा फिजूल ही भरा हुआ है, हर इंसान को देखकर ये सोचने लगता हूँ, ये वाकई जिंदा है या फिर असल में मरा हुआ है, अपनी हर एक ख्वाइश पूरी करने के बाद मुझे हकीकत का वो तख्त मिला,, जो बाहर से पूरा जला हुआ है ॥ ❤️❤️ ©Ritik Nehra #AWritersStory