Nojoto: Largest Storytelling Platform
amit6767673912697
  • 35Stories
  • 143Followers
  • 313Love
    4.0KViews

Amit "प्रीतम"

  • Popular
  • Latest
  • Video
dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

poem:-fariha 
poet :- jaun Elia 
recited by :- Amit "preetam"

#MyPoetry

poem:-fariha poet :- jaun Elia recited by :- Amit "preetam" #MyPoetry

dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

1.तू चांद सी मुकम्मल कोई ताबीर है जानाँ,
किसी के मन के आंखों की तसवीर है जानाँ,

2.मैं चाह कर भी तुझ तक पहुंच पाऊँ ना,
अनदेखी सी दरम्यां अपने इक लकीर है जानाँ,

3.तू पास हो कर भी ख्वाबों से दूर है मेरे,
आसमाँ वाले की भी इसमें कोई तदबीर है जानाँ,

4.आज-कल मेरे जिस्म से बन ने लगे हैं साये तेरे,
मुझ पर कुछ यूं तेरी उल्फत-ए-तासीर है जानाँ,

5. और इक नदी के दो किनारे जैसे हैं हम और तुम,
साथ चलकर भी मिलते नहीं, कुछ यही तक़दीर है जानाँ,

अमित "प्रीतम" #Love #poemlover 
#InspireThroughWriting
dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

उम्र बीत जायेगी तनहा पर तेरा ख्याल न जायेगा,
मैं तुमको अपना बना न सका, दिल से ये मलाल न जायेगा,

बदल जायेंगे मौसम कई,मैं अक्सर तुमको याद करूँगा,
तुम्हारी बातें हवाओं से, तुम्हारे जाने के बाद करूँगा,

मुझको हर शै में तुम्हारा चेहरा नज़र आएगा,
उस और चलता जाऊंगा, जहाँ दिल ले जायेगा,

जानता हूँ तुम्हारी जिंदगी में अब ख़ास नहीं रहूँगा मैं,
पर ये सोच कर उदास नहीं रहूँगा मैं,

तुमको मिल जायेगा घर कोई नया, मैं भी किसी वीराने को आबाद करूँगा,
तुम खुश रहो हमेशा ,दुआओं में ये फ़रियाद करूँगा
अमित "प्रीतम" #अमितप्रीतम #तेरीयादें#अधूरीख्वाहिश
dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

एक ये साँसों का सफर, 
दूसरा तेरे दिल में मेरा घर,
आज-कल दोनों टूटते मालूम होते हैं...

अमित"प्रीतम" #साँसोंकासफर #अमितप्रीतम
dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

Title:kya tab bhi mujhko chahogi..

written by:Amit Thakur
voice:Amit Thakur
#love #avowforever

Title:kya tab bhi mujhko chahogi.. written by:Amit Thakur voice:Amit Thakur #Love #avowforever #poem

dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

रही सही इज़्ज़त को मेरी ,
कबाड़ बना दिया,
मोहल्ले वालों ने मेरे इश्क़ को ,
अखबार बना दिया,
सोचा था लेंगे इश्क़ में,
बहुमत से अपना फैसला,
कम्बख्तों ने गठबंधन की,
सरकार बना दिया,
बात पहुच गयी घर तक मेरे,
सब ने राई का पहाड़ बना दिया,
मोहल्ले वालों ने मेरे इश्क़ को,
अखबार बना दिया.. #ishq #akhbaar #amit 
#ishqrisk
dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

शीर्षक:मैं और मेरी तन्हाई
लेखक:जावेद अख्तर
recited by:amit preetam

शीर्षक:मैं और मेरी तन्हाई लेखक:जावेद अख्तर recited by:amit preetam #poem

dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

जिन्दगी तेरी असलियत से,
कुछ यूँ अंजान रहा मैं,
तू हर पल में सयानी रही,
हर लम्हे में नादान रहा मैं
छोटी-छोटी बातों में ,
ख़ुशी के मौके दिए तूने,
बड़ी-बड़ी बातों में उलझा रहा,
परेशान रहा मैं,
जिंदगी तेरी असलियत से,
कुछ यूँ अंजान रहा मैं.. #जिंदगी#असलियत
अमित "प्रीतम"

#जिंदगी#असलियत अमित "प्रीतम"

dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

ख्यालों में फिर जल रहे है दीये,
धड़कनों ने ख़ुशियाँ मनाई है,
ये तुम आये हो इस बार,
या फिर दीवाली आयी है... #दीवाली #ख़्याल 
अमित प्रीतम

#दीवाली #ख़्याल अमित प्रीतम

dac5ee5701e3e98f3e7e1962ae1844f0

Amit "प्रीतम"

माना कि ...जितना माँगा मैंने,
तूने उस से कम दिया
थोड़ी सी ख़ुशी दी,
ढेर सारा गम दिया,
पर शुक्रिया तेरा ऐ खुदा,
ख़ुशी के कुछ पल के लिए,
याद करके जिसे मुस्कुराता हूँ मैं,
बीते हुए उस कल के लिये... #Religion 
#शुक्रिया तेरा ऐ खुदा...

#Religion #शुक्रिया तेरा ऐ खुदा...

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile