Nojoto: Largest Storytelling Platform
swatikashyap4039
  • 9Stories
  • 9Followers
  • 69Love
    0Views

Swati Kashyap

Media Student love poetry ❤

  • Popular
  • Latest
  • Video
db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

Girl quotes in Hindi ।।लड़की हो तुम। ।


लड़की हो तुम याद रखना, 
अपनी मर्यादाओं को बांध रखना 
सोच कर हंसना और कम बोलना, 
100 सवालों के साथ तुम दहलीज पार करना, 
मायके के लिए पराई, ससुराल के लिए पराए घर से आई हो याद रखना,
इसलिए हर घर की पराई इज्जत हो तुम मत भूलना,
समाज के ताने सुनना,
बड़ी हो कर भी छोटे भाई के साथ बाहर जाना,
अगर कोई तुम्हे बाहर माल, पटाखा जैसे शब्द बोले तो उसे नजरअंदाज करना, 
कोई अगर गंदे नजरों से देखे तुम नजरें झुका लेना,
कयोंकि लड़की हो तुम याद रखना।

(—स्वाती)

©Swati Kashyap लड़की हो तुम।

लड़की हो तुम। #कविता

db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

( 'पुरानी यादें' )

पुराने दिन ,वो बीती बातें, 
वो रूठना मनाना, 
वो लंबी रातें, 
वो शर्मा कर मुस्कुराना, वो हसीन यादें, 
वो प्यारी निगाहें, वो तेरी फरियादें,
अब भी याद है, 
तु और तेरे कई किलो झूठे वादे। 

—स्वाती

©Swati Kashyap 
  #

#kuchpuraniyad
db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

("अब मेरी बारी है")

बहुत रुलाया है लोगों ने मुझे, 
 अब खुलकर हंसने की बारी है।
जिन्हें कदर नहीं मेरे अश्कों की ,
अब उनसे मुंह मोड़ने की बारी है ।
बहुत ढोंगी लोग हैं इस दुनिया में ,
सबसे बचकर आगे बढ़ने की बारी है।
 बहुत जी ली दूसरों के लिए ,
अब खुद के लिए जीने की बारी है ।
बिखर गई हूं टूट के ,
अब खुद को संभालने की बारी है ।
रास्ता भटक गई हूं ,
अब मंजिल को पाने की बारी है ।
बहुत की हूँ कोशिश आंखों का तारा बनने का 
 अब कांटा बनकर चुभने की बारी है ।
बहुत ठोकर खाई हूं ,
अब अरणव जैसे आगे बढ़ने की बारी है।
 बहुत रुलाया है लोगों ने मुझे ,
अब खुलकर हंसने की बारी है।

(—स्वाती)

©Swati Kashyap #feelings
db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

। स्कूल और दोस्ती ।

क्या खूब था वो अफसाना, 
दोस्तों के साथ स्कूल का नजराना,
वो बिना बात के भी मुस्कुराना,
बेतुकी बात पे भी एक दूसरे का मजाक बनाना,
साथ मिल कर टिचर्स को सताना,
लंच से पहले ही टिफ़िन फिनिश कर जाना,
बोरिंग पिरियड में वाॅशरुम का बहाना,
शाॅट कट छोड़ के वो लंबे रस्ते से आना,
बिना टाॅपिक के क्लाश में घंटो गप्पें लड़ाना,
वो बात बात बात पर रूठना और मनाना,
गलती कर के भी एक दूसरे का साथ निभाना,
डांट सुनकर भी टिचर्स को सच्चाई ना बताना,
और ये सब याद कर के आँखों का नम हो जाना,
क्या खूब था वो दोस्तों के साथ स्कूल का नजराना।

(—स्वाती)

©Swati Kashyap #Dosti ❤❤
db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

Maa  






पहला शब्द पहला प्यार मेरी माँ, 
मुझे इस दुनिया में ले आई मेरी माँ, 
सुति साड़ी में है भगवान मेरी माँ, 
बिना स्वार्थ का प्यार और ममता की मिशाल मेरी माँ, 
प्यार करना जिसका उसूल वो जन्नत का फूल मेरी माँ, 
अंधकार में मेरा प्रकाश मेरी माँ, 
मेरी हर भूल को समझा कर माफ कर देती मेरी माँ, 
चोट मुझे लगती पर रोती मेरी माँ, 
मुझे खुश रखने को अपने हर दर्द को भूल जाती मेरी माँ, 
मेरी हर बेतुकी बात को मुस्कुरा कर सुनती मेरी माँ, 
मेरे गुस्सा होने पर भी प्यार जताती मेरी माँ, 
बुरी नजरों से बचाने के लिए काला टीका मुझे लगती मेरी माँ, 
हर मुश्किल में मेरा साथ निभाती मेरी माँ, 
मेरे चोट पर सहला कर मरहम लगाती मेरी माँ, 
मुझे सही राह दिखाती मेरी माँ, 
मेरी जिंदगी में मुसकान लाई मेरी माँ, 
मेरी दुनिया मेरा संसार मेरी माँ, 
पहला शब्द पहला प्यार मेरी माँ!!

                             (—स्वाती)

©Swati Kashyap meri maa
db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

!!पापा!!
मेरे जिंदगी मे पहले पुरुष बन कर आए हैं पापा,
मेरी उंगली पकड़ कर चलना सिखाये हैं पापा,
मेरे नैनों को नम होने से बचाए हैं पापा,
मेरे सारे नखरे उठाए हैं पापा,
मुझे इंसानियत का पाठ पढाए हैं पापा,
चिड़ियों जैसा उड़ान, फूलों जैसा विचार और वृक्षों जैसा संस्कार बताए हैं पापा,
मेरे कहने पर घोड़ा बन कर मिलों सैर कराए हैं पापा,
हर मुश्किल में साथ निभाए हैं पापा,
अपने डांट में भी प्यार दिखाए हैं पापा,
मेरे हर जिद को दिल से लगाए हैं पापा,
मुझे गलत सही सिखाए हैं पापा,
बना के अपने बांहो का झूला घंटो मुझे झुलाए हैं पापा,
अपने सख्ती में भी ममता दिखाए हैं पापा,
मेरी उम्मीद, हिम्मत और विश्वास हैं पापा,
मेरे लिए मेरा पुरा संसार हैं पापा।

©Swati Kashyap #Papa
db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

!!पीरियड्स!!
पीरियड्स से क्यूं इतना कतराते हो,
तुम जो अपनी मर्दानगी का इतना धौंस जमाते हो
मत भूलो बाप भी तुम इसी वजह से बन पाते हो,
खुद को तुम बहुत बुद्धिजीवी बताते हो,
फिर भी पैड काली पाॅलीथीन  में लाते हो, 
जताते ऐसे हो जैसे छुत की बीमारी हो, 
रेड एलर्ट और लाल बत्ती जैसे शब्द से चिढाते हो,
जिस देवी की हर रोज़ पूजा तुम करते हो, 
वो भी एक औरत है, 
हम भी तो औरत हैं ,
ये तुम नहीं समझते हो, 
उनकी पूजा तो हर रोज़ तुम करते हो, 
फिर हमें कयूं महीने के पांच दिन अछूत बताते हो,
वो पांच दिन दर्द में भी मुस्कुराना सिखाते हो, 
पीरियड्स से क्यूं इतना कतराते हो।

                                  (-स्वाती ) Instagram- _voice_for_change_

#Barrier

Instagram- _voice_for_change_ #Barrier

db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

।। दिखावे की दुनिया ।।

इस दिखावे की दुनिया में लोग 
चेहरा के निचे चेहरा छुपा के मिलते हैं। 
दिल में नफरत रखते हैं 
फिर भी मुस्कुरा के मिलते हैं। 
गलतफहमियां इस कदर रखते हैं 
दोस्ती सामने और खंजर छुपा के मिलते हैं। 
प्यार का दिखावा करते हैं 
दिल तोड़ने का मन बना के रखते हैं। 
कोई कहाँ समझता है किसी को 
जो मिलते हैं समझा के निकल लेते हैं। 
लोगों का ये हुनर जानते हुए भी 
मैंने सोचा क्यू ना ऐसे लोग को आजमा के देखते हैं।

©Swati Kashyap dikhawe ki duniya

#Eyes

dikhawe ki duniya #Eyes

db6fcdc7ced4b7fcc5fa1591342cfa38

Swati Kashyap

सुबह की धूप के साथ चाय का रिश्ता पुराना था।

हाथ में अखबार और चाय का एक ग्लास था।
इलायची की महक ओढे, चीनी की मिठास के साथ चायपत्ती का कडवापन था।
पर आचानक ये रिश्ता बेगाना सा था। 
छन्नी भी उदास थी और ग्लास भी उदास था। 
कयोंकि अब टी-बैग का जमाना है, ग्लास में चाय तो पुराना था। 
पुछा जो हाल चाय ने छन्नी से था ।
बोली छन्नी उसके रिटायरमेंट का जमाना था। 
कयोंकि कप-प्लेट और टी-बैग का रिश्ता चाय को अब निभाना था 

                                    (-स्वाती) #chai_love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile