Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonukumar8031
  • 13Stories
  • 42Followers
  • 47Love
    16Views

Sonu Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

मां शब्द नहीं खुद में एक संसार है
जिसकी आंचल में अनंत सा प्यार है
उसमें ही मेरे जीवन का सार है 
मां शब्द नहीं खुद में एक संसार है,

आंचल मेरा रखती हर बार वो
मेरे नखरे उठाने को तैयार वो
हमेशा अपने कलेजे से लगा के रखती है
देर हो जाने पर दरवाजे पर देखती है

बचपन में मेरी हर किलकारी पर
अपने गम मिटा देती थी
मेरी नींद खातिर रात भर
खुद को जगा लेती थी

मेरी खुशियों के लिए हर समय तैयार है
मां शब्द नहीं खुद में एक संसार है

मां से ऊंचा कोई दूसरा रूप नहीं देखा
उनकी आंचल में रहकर कभी धूप नहीं देखा
जीवन की लहरों पर नौका सी बन जाती है
मेरी सुरक्षा में ढाल सी तन  जाती है

मां की गोदी में रहकर संसार को जाना है
मां को पहला गुरु और पहला पालनकर्ता माना है

उनके चरणों में ही मेरे जीवन का उद्धार है
मां शब्द नहीं खुद में एक संसार है

आज भी मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं
खुदा से ज्यादा मैं मां को करीब मानता हूं
इस रिश्ते का निश्चल सा व्यवहार है
मां शब्द नहीं खुद मे एक संसार है

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

friend

friend

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

हमारी समर्पण की सादगी को
वह हमारी कमजोरी समझ लिये
सड़क पर फेंकी हुई
कचरे की बोरी समझ लिये

हमारी वफा का उसने
खूब अच्छा दगा दिया
पहले हम आशिक थे
अब इंसान बना दिया

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

हर गली हर मोड़ पर
मैं उसका इंतजार करता था
खुदा से ज्यादा
मैं उस पर ऐतबार करता था

उसकी ख्वाइश पूरी करने खातिर
अपने ख्वाबों को मिटा दिया
दिन का चैन रातों की नींद
दोनों ही लुटा दिया

जिंदगी का हर पल
उसी को तब अर्पण था
आत्मा से देह तक
सब कुछ समर्पण था

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

 to word of life

to word of life #nojotophoto

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

 poem of life

poem of life #nojotophoto

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

जालिम हवाओं का रुख मोड़ देंगे हम
सच ना लिख सके तो कलम तोड़ देंगे हम

स्याही सिर्फ सच्चाई लिखने के लिए रखी है
हकीकत ना लिख सके तो लिखना छोड़ देंगे हम

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

बेवफ़ा वह नहीं हमारी किस्मत हो गई
मैली उनकी नहीं हमारी शख्सियत हो गई

जो हमसे बात किए बिना रहती भी न थी
हमारी बातों से आज दिक्कत हो गई

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

रो रही है आंख आंसू के बगैर
दे रहे सहारा अपनों से ज्यादा गैर

दुनिया के दांव पेच में ऐसे है उलझे
अपने ही नहीं रखते अपनों की खैर

db75aff7b617997d8b3b12ea0cb9c525

Sonu Kumar

दर्द के दरिया में तुम्हें उतरना पड़ेगा,
जीवन का जंग तुम्हें लड़ना पड़ेगा

दुनिया तो तमाशा देखती है साहब
जीवन की ठोकर से खुद ही संभलना पड़ेगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile