Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1491365707
  • 554Stories
  • 180Followers
  • 5.3KLove
    796Views

मनीष कुमार पाटीदार

साहित्य लेखन - गीत, ग़ज़ल, कविता लघुकथा

  • Popular
  • Latest
  • Video
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

शिव शंकर, शिव महेश्वर, शिव ऊॅंकारेश्वर
सबको तारने वाले, मात्र कृपा शिव अखिलेश्वर।
नीलकंठ महादेव पशुपतिनाथ शिव सोमेश्वर,
करुणा निधि के दाता रोम रोम शिव ममलेश्वर।
शिव नंदेश्वर, शिव महामण्डलेश्वर, शिव रुद्रेश्वर,
दुःखो को क्षण में दूर करने वाले शिव घृष्णेश्वर।
शिव कालेश्वर शिव ज्वालेश्वर शिव महाकालेश्वर,
जटा से बह निकली गंगा, जग में शिव बाणेश्वर।
शिव नगरी उज्जयिनी, शिव कैलाश पर्वत गुप्तेश्वर,
अखंड-अनंत-अनादि शिव सकल काल निखिलेश्वर।
शिव भीमेश्वर, शिव बिल्वेश्वर, शिव नागेश्वर,
सफल हो सारे काम, मात्र कृपा शिव सिद्धेश्वर।

©मनीष कुमार पाटीदार #mahashivaratri
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

शिव शंकर, शिव महेश्वर, शिव ऊॅंकारेश्वर,
सबको तारने वाले, मात्र कृपा शिव अखिलेश्वर।
नीलकंठ महादेव पशुपतिनाथ शिव सोमेश्वर,
करुणा निधि के दाता रोम रोम शिव ममलेश्वर।
शिव नर्मदेश्वर, शिव महामण्डलेश्वर, शिव रुद्रेश्वर,
दुःखो को क्षण में दूर करने वाले प्रभु घृष्णेश्वर।
शिव कालेश्वर शिव ज्वालेश्वर शिव महाकालेश्वर,
जटा से बह निकली गंगा, जग में शिव बाणेश्वर।
शिव नगरी उज्जयिनी, शिव कैलाश पर्वत गुप्तेश्वर,
अखंड-अनंत-अनादि शिव सकल काल निखिलेश्वर।
शिव भीमेश्वर शिव बिल्वेश्वर शिव नागेश्वर ,
सफल हो सारे काम, मात्र कृपा शिव सिद्धेश्वर।

©मनीष कुमार पाटीदार #Shiva
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

शिव शंकर, शिव महेश्वर, शिव ओंकारेश्वर,
सबको तारने वाले, मात्र कृपा शिव अखिलेश्वर।
नीलकंठ महादेव पशुपतिनाथ शिव सोमेश्वर,
करुणा निधि के दाता रोम रोम शिव ममलेश्वर।
शिव नर्मदेश्वर, शिव महामण्डलेश्वर, शिव रुद्रेश्वर,
दुःखो को क्षण में दूर करने वाले प्रभु घृष्णेश्वर।
शिव कालेश्वर शिव ज्वालेश्वर शिव महाकालेश्वर,
जटा से बह निकली गंगा, जग में शिव बाणेश्वर।
शिव नगरी उज्जयिनी, शिव कैलाश पर्वत गुप्तेश्वर,
अखंड-अनंत-अनादि शिव सकल काल कामेश्वर।
शिव भीमेश्वर शिव बिल्वेश्वर शिव कमलेश्वर,
सफल हो सारे काम, मात्र कृपा शिव सिद्धेश्वर।

©मनीष कुमार पाटीदार #mahashivaratri
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

White मॉं  ऑंगन की  तुलसी  हुआ  करती थी।
जिसकी महक आसमां छूआ करती थी।

अब बिन मॉं का ऑंगन, ऑंगन रह गया।
जिस ऑंगन में मॉं सदा दुआ करती थी।

©मनीष कुमार पाटीदार #mothers_day
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

खिलते मधुमास में 
कुछ सपने, कुछ उम्मीदें...
कोई राह उस ओर ले जाती है 
जिस ओर अकेले चलने का जज़्बा है...
हां... यह मधुमास खिल उठा फिर 
बनकर एक उजास...

©मनीष कुमार पाटीदार #flowers
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

ज़िंदगी खिल उठती मधुमास की तरह।
खालीपन में भी एक एहसास की तरह।

समय की धारा में बह जाते सपने सारे,
उफनता फिर दरिया विश्वास की तरह।

©मनीष कुमार पाटीदार #yellowflower
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

Unsplash जाते- जाते कवि मन 
कुछ न कुछ लिख ही जाता है...
अंतिम दिनों की अंतिम कविताएं भी 
बहुत कुछ कह जाती है....
कवि मौन हो सकता है, 
कविताएं नहीं!

©मनीष कुमार पाटीदार #Book
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

White किसी बात का इख़्तियार मत करना।
दग़ाबाज़ है बहोत ऐतबार मत करना।

वो  दिखाते रहेंगे सपने यूं ही  हज़ार,
उन सपनों को  शर्मसार मत करना।

फूल खिलेंगे वहीं जहॉं खिलना होगा,
कॉंटों में उलझकर गुहार मत करना।

तमाशा बनने में कहॉं देर लगती है,
लोग हॅंसे काम सोगवार मत करना।

ज़ज्बातो से ये दुनिया चलती रहेगी,
ज़रूरत से ज़्यादा बौछार मत करना।

जो गुज़र गई उतनी बहुत है 'मनीष'
खुद को कभी कसुरवार मत करना।

©मनीष कुमार पाटीदार #GoodMorning
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

बच्चों को लगा कि मॉं को आंख लग गई होगी,
सुबह देखा तो मॉं हमेशा के लिए सो गई थी।

©मनीष कुमार पाटीदार
db852101922b85dcc089fac081f3afb6

मनीष कुमार पाटीदार

Good evening quotes in Hindi ढलती शाम में अजीब सी बेबसी है 
पंक्षी घर लौटते ही मॉं को याद करते हैं...

©मनीष कुमार पाटीदार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile