Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishakhaagarwal6854
  • 42Stories
  • 12Followers
  • 562Love
    2.7KViews

vish

jindgi_in.poetry

  • Popular
  • Latest
  • Video
db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

White वक़्त गुज़ारना नहीं है
कुछ कर दिखाना है
इस वक़्त को अपने मुताबिक ढालना है
बहोत हुआ वक़्त ने की
बहोत ठोकरें खिलाई है
अब
वक़्त को अपने हिसाब से नचाना है
वक़्त अस ब भी मेरा है
ये वक़्त को, 
वक़्त के साथ दिखाना है
बहोत हुआ अब
कुछ कर दिखाना है।। 



जिंद़गी

©vish # वक़्त

# वक़्त #कविता

db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

White ना खोज़ खुद को अंधेरों में
सिर्फ अंधेरा ही पाएंगा
भिड़ में भी खुद को अकेला ही पाएंगा
चलना है तुझे उस राहों में
जहाँ तू खुद को अकेला ही पाएगा
खुद को खुद से मिला
इससे अच्छा दोस्त तू कहीं नहीं पाएंगा
निगाहें रख अपनी मंजिल पर
रास्ते कठिन है
खुद पर भरोसा करके तो देख
मंज़िल भी पा जाएगा



जिंद़गी

©vish # खुद पर भरोसा

# खुद पर भरोसा #कविता

db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

White सुबह की नई किरण याने नया सवेरा
फिर नई उम्मीद, नयाँ जोश और
फिर एक नया कारवां
नई चुनौतियां, नई कठिनाइयाँ और
और फिर एक नया हौसला
हर एक नई सुबह के साथ... 
नई इच्छाएँ, नई चाहते और
फिर एक नया रास्ता
जिने की वजह यही है और सब़ब भी
यही जिंद़गी है और सलीका भी


जिंद़गी

©vish #GoodMorning
db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

खयालों में बस नही है मेरा
बस तुम्हारे खयालों में खोई रहती हूँ
जानती हूँ अब तुम्हारे पास वक़्त नहीं है
फिर भी उस वक़्त को ढूंढती हूँ
क्या ये शिकायत मुझे ही है या सभी को
इसका जवाब ढूँढतीं हूँ
ये जो वक़्त का फ़ासला आया है हमारे बीच
मैं उसकी ख़ता ढुँढती हूँ
कामयाबी आपको हर लम्हा मिले
ये दुआ करतीं हूँ
बस आपके कुछ लम्हों में खुद को ढूँढती हूँ
प्यार में जो सज़ा मिली है हमे
मैं उस गुनाह को ढूँढती हूँ


जिंद़गी

©vish # खयालों में बस नही मेरा

# खयालों में बस नही मेरा #कविता

db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

फ़र्ज की राह में चल पड़े
जिम्मेदारियों का बोझ उठा कर
जिंद़गी जीना भुल गये
ख्वाहिशों की चीता जलाकर

©vish # फ़र्ज की राह

# फ़र्ज की राह #कविता

db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

प्यार में खुद को भुला बैठे हम
मुकम्मल फिर भी ना ईश्क़ हुआ
महोब्बत में ये गुनाह हुआ हमसे
बेपनाह हमे इश्क़ हुआ..

©vish # बेपनाह इश्क़

# बेपनाह इश्क़ #शायरी

db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

सोचा चलो आज कुछ लिखते हैं
दास्ताँ ने ख़ास रखते हैं
आपके सामने कुछ महफूज़ रखते हैं
कुछ दिल की बात साझा करते हैं
महफ़िलें रंगिन हुई होगी कईं
इस पल को यादगार करते हैं
आज कुछ कह चलते हैं


जिंद़गी

©vish # आज कुछ लिखते हैं

# आज कुछ लिखते हैं #शायरी

db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

जिंद़गी

©vish # कड़वा नीम

# कड़वा नीम #मोटिवेशनल

db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

Unsplash जिंद़गी तेरे साथ हो.. 
उम्र भर तेरा हाथो में हाथ हो, 
लड़े हम चाहे जितना भी
बिछड़ने की ना कोई बात हो..

©vish #lovelife
db90017f828c6b8c3493646d17ed77cb

vish

White मैंने वक़्त को बदलते देखा है
वक़्त के साथ, लोगों को बदलते देखा है
प्यार में वादे तो किए बड़े -बड़े
उन वादों को बदलते देखा है
दिन बदलता नहीं गुज़र जाता है
पर दिन का हर लम्हा बदलते देखा है
नज़रें वही है जो दिखाती है
पर नज़रिया बदलते देखा है
शब्द वही है जो बोले गए हैं
पर बातों का मतलब बदलते देखा है
मैंने लोगों को बदलते देखा है 

जिंद़गी

©vish # वक़्त को बदलते देखा है

# वक़्त को बदलते देखा है #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile