Nojoto: Largest Storytelling Platform
pramodsinghpal3898
  • 148Stories
  • 164Followers
  • 3.9KLove
    81.4KViews

Pramod Singh Pal

🌾"खुश रहो समय कैसा भी हो। "💫

  • Popular
  • Latest
  • Video
dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

White हाले-दिल हम रो रो के 
सुनाए ये ज़रूरी तो नहीं
वहीं कहानी फिर से
दुहराए ये ज़रूरी तो नहीं
कोसों दूर चला हो जो साथ तुम्हारें
 फिर सें वही मिल जाए 
ये जरूरी तो नहीं
उस हसीं के जैसा 
 मौसम बदलने वाला कोई आ जाए 
ये ज़रूरी तो नहीं।।

©Pramod Singh Pal
  #Thinking
dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

White दूसरे के बहकावे आकर
अपने रिश्ते को बर्बाद न करें
क्योंकि वो अपने हैं
और अपनें कभीं दगा नहीं करते।।

©Pramod Singh Pal
  #Thinking
dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

White तू जाके मिल उस आशिक या काफिर से
जो तुम्हे धोखे में रखकर 
किसी और का होने लगा हैं
और तुमसे अजनबी होने लगा हैं फिर सें।
संभल जा ए नादान दिल
नहीं जुड़ सका वो तेरी जिंदगी से।।

©Pramod Singh Pal
  #sad_quotes
dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

White मुद्दतें लगी जिन्हें चुन- चुनकर सजानें में
किसी का घर परिवार बसानें में
जानें क्या कमी रह गई उन्हें बताने में
कि कोई भी कसर न छोड़ी
 गुरु का ज्ञान भुलानें में
अपनी पहचान मिटानें में...।।

©Pramod Singh Pal
  #guru_purnima
dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

White गुरू से ऊँचा दर्जा
किसी और का नहीं हैं
इस पूरे जहान में 
क्योंकि गुरु सें ही मिलता
ढ़ेर सारा ज्ञान हैं।
इस समाज में अच्छे से
 जीवन जीनें का देता ज्ञान हैं
मिटाता अज्ञान हैं;बढ़ाता स्वाभिमान हैं
समाज में मिलती पहचान हैं
जो हमको बनाता महान हैं।।
**Happy GuruPurnima**
****************

©Pramod Singh Pal
  #guru_purnima
dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

इक नाच भाभीजी की

इक नाच भाभीजी की #वीडियो

dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

White बहुत ही खूबसूरत और रोमांच 
से भरी हैं यें दुनिया
बस अपना-अपना देखने का 
होता हैं नजरिया.....

©Pramod Singh Pal
  प्रकृति

प्रकृति #मोटिवेशनल

dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

White सूरज की लालिमा नें
निशा की कालिमा को मिटाकर 
इक खूबसूरत आस लायी हैं।
हम सब के नीरस भरी जिंदगी  में
इक  ख़ुशनुमा एहसास लायी हैं।
रंग-बिरंगे गुब्बारों को देख 
जैसै नन्हे बच्चे  मुस्काते हैं
मानों वो सब जैसे
जन्नत की खुशिया पायी हैं।।

©Pramod Singh Pal
  आस
dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

कभी-कभी कुछ अनुभव 
जीवन और जिंदगी के
रंग और रुप को ही बदल देते हैं,
बस हमें खुद से सीखनें जरुरत होती हैं।
खुद में झांकने की
खुद को पहचानने की
खुद पर विश्वास रखने की जरूरत होती है।।

©Pramod Singh Pal
  अनुभव

अनुभव #जानकारी

dbf1528faa2a56137483a55bffad1253

Pramod Singh Pal

इस कदर प्रभावित हुआ है 
दिल किसी से कि 
चाहकर भी सुधर नहीं सकता
अपना या जमाना बैरी हो जाय 
कोई फक॔ नहीं पडता
ए इश्क की आंधी हैं
 इसकें प्रभाव को 
कोई कम नहीं कर सकता।

©Pramod Singh Pal
  प्रेम

प्रेम #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile