Nojoto: Largest Storytelling Platform
sincybanerjee2757
  • 50Stories
  • 5Followers
  • 432Love
    0Views

Atoshi Banerjee

A collection of my amazing poems for my beloved audience.

  • Popular
  • Latest
  • Video
dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

इतने सारे दर्द और आंखों में झलकता दो बूंद आंसू 
सूखे हुए हलक में निर्मल ठंडा शीतल जल का सहारा  
ना कोई नज़्म ना कोई नगमा ना नगाड़ा ना ढाल  
होठों में ठहरे हुए एक हल्की मुस्कान की तलाश  

थमी हुई उम्मीदों पर मंडराते जेहन में कई आवारा विचार  
जमे हुए सपने, निशब्द गूंजती हुई सुनसान राहों पर 
उड़ते ख्याल  
जैसे दफनाए हुई उम्मीदें करवट लेने को बेताब  

खामोशी से उठती हुई सीने में मीठी सी हलचल  
लगता है पतझड़ में कोई खोई हुई उम्मीद 
फिर से दस्तक दे रही है  
सारे गम भुला कर सूखे पत्ते बसंत में फिर से हरिया रही है  
                                            -सोमेन बनर्जी

©Atoshi Banerjee

dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

उमा    
पुत्री उमा को मायके लाने आज! 
शिव जी को पूज रहे हैं मैंना संग पर्वतराज!!
साल भर की लंबी इंतजार! 
उमा आएगी बाबुल के द्वार!! 
साथ गणेश,कार्तिकेय,सरस्वती ,लक्ष्मी माता! 
बुद्धि,विद्या,सौंदर्य,धन्य-धान्य विधाता  

काश फूल लहराए चारों और!  
प्रफुल्लित सबके मन हो कर भाव विभोर!!  
नई उमंग;नई खुशियां ;नए वस्त्र!  
झूम रहे हैं लोग,विश्व में सर्वत्र!!
उमा के पदध्वनि से लगे धरा सुहानी!  
नूपुर बाजे रुनझुन आ रही है मां की वाहिनी!!

पूरी दुनिया राह ताक रहे हैं!  
दिल के कोने से मां को झांक रहे हैं !! 
कृपा करो ; चरण धरो मां!  
हम सब पर दया दृष्टि करो मां!!  
षष्ठी,सप्तमी,अष्टमी,नवमी लगे खूब कम! 
दसमी को विदाई देते ही होती है आंखे नम!! 
                                   
                                   !!अतोषी बनर्जी!!

©Atoshi Banerjee #worldpostday
dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

नन्ही परी  

क्या कारण है कि हर मां !
बेटी को जन्म देने से डरती है? 
क्यों? हर युग में परियां !
अपने हक के लिए रोती है!!  

भीड़ भरी समाज में गुड़िया! 
क्यों ?डर के माहौल में जीती है!!  
अपनों के बीच रहकर भी बेटियां!  
क्यों? असुरक्षित महसूस करती है!! 

विद्या, बुद्धि से होती है, धनी !
रिश्तो में ना होने देती है, कमी !! 
क्यों ?संस्कारों के नाम पर झुकती है,आज! 
बेवजह,बाधाएं क्यों?देती है,यह समाज!!  

देख जमाने में बेटियों की अवस्था! 
अपने आप को दोहराने से घबराती है!! 
यही कारण है कि हर मां! 
बेटी को जन्म देने से डरती है..... 
बेटी को जन्म देने से डरती है.........
   अतोषी  बनर्जी

©Atoshi Banerjee #HappyDaughtersDay2020
dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

जिंदगी को जिंदगी से यूं फुर्सत मिली!  
हसरतें थी कुछ दिनों की उम्मीद से ज्यादा मिली!!  
हर तरह के विचार आए आसपास!  
कुछ थी खास कुछ थी बिल्कुल बकवास!!  

जरूरी नहीं हर सोच हो सकारात्मक!  
कुछ होते हैं आक्रमक कुछ नकारात्मक!! 
कई सोच उदासी में भी ढूंढे खुशी!  
कुछ सोच तो गंवा बैठती है अपनी हंसी!!  

हर हाल में जीना है एक कला! 
चारों और चाहे हो लाख झमेला!!  
हर पल को खास बना लो यारों!  
    हर अवसर को दिल से जीना सीख लो प्यारों!!  

                                     !!अतोषी  बनर्जी!!

©Atoshi Banerjee #Heart
dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

ना जाने वह कौन सा पल था! 
मेरे हाथों  मे ना बल  था!!  
शायद मेरी लापरवाही थी?  या  
मेरे गैलेक्सी से दूर होने का छल था!!  

बहुत वक्त ना हुआ था!  
मेरे जीवन में गैलेक्सी आया था!!  
जल्द ही मेरे दिलो-दिमाग में कब्जा जमाया!
लॉकडाउन में मेरा भरपूर साथ निभाया!! 

आज डिस्प्ले ब्लू हो चला है!
गैलरी डॉक्टर्स ने कहा जल्द ही बुझने वाला है !    
उम्मीद अभी भी थोड़ी बाकी है!  
शायद इसने अपनी सांस रोक रखी है!!
  
दो चार दिनों का छोटा सा ऑपरेशन करनी है!  
किसी तरह गैलेक्सी की जिंदगी बचानी है !! 
उम्मीदों में पूरी दुनिया कायम है!  
गैलेक्सी पर गैलरी  डॉक्टर्स का रहम है !! 

दोस्तों और रिश्तेदारों को पैगाम भेज रही हूं ! 
कविता के जरिए ही सही बता रही हूं!!  
कुछ दिनों के लिए मजबूर हो रही हूं ! 
                         आप सब से कॉल की दूरी बना रही हूं !!                        

                   अतोषी बनर्जी 🙏🙏 #Heart
dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

Continued...

dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

Happy Radha Asthami!

dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

Ganpati Bappa mourya

dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

Ganpati Bappa mourya

dc1306527e512fc98999a2a258baedf0

Atoshi Banerjee

ढेरों बलिदानों से मिला यह पावन दिन!  
अब ना ले सके कोई; इस पल को छीन!!  
चारों दिशाओं में आजादी की लहर चले! 
नतमस्तक है आज देश; शहीदों के कुर्बानियों तले!!  

रब से मांगू  हर पल यह दुआ!  
ना होना पड़े पुत्र को अब मां से जुदा!!  
असंख्य जवानों ने लहू;कतरा-कतरा बहाया! 
प्राण देकर स्वाधीनता का परचम लहराया!! 

                                     अतोषी बनर्जी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile