Nojoto: Largest Storytelling Platform
azharraza8443
  • 43Stories
  • 486Followers
  • 700Love
    221Views

Azhar Raza

  • Popular
  • Latest
  • Video
dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

मुझमें एक खामोश शाम मुसलसल रहती है 
एक शख्स की आरजू दिल में हमेशा रहती है 
एक ख्वाब है जो मुझे कभी सोने नहीं देता 
एक तस्वीर आँखों में मेरी हमेशा रहती है
एक खिड़की है जिसमें मेरी नजरें रह गयी 
लगता नहीं अब ये की वो यहां हमेशा रहती है 
ये इन्तेज़ार है जो कभी खत्म नहीं होता 
एक ऐसी बेबसी मुझमें हमेशा रहती है 
मैं किसी की यादों की गिरफ्त में जकड़ा हूं 
एक बेड़ी मेरे जेहन को पकड़े हमेशा रहती है

©Azhar Raza यादें

यादें #शायरी

dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

जिस्मों के आगे कि भी एक दुनिया है वो है मोहब्बत
दूर जाने या मर जाने से भी भूली नहीं जाती वो है मोहब्बत
अक्सर एक भूल में हम दिल से सौदा करते है 
इससे मोहब्बत नही चलो जिस्म का सौदा करते है
ये सच्चाई है कि लोग एक दूसरे से जीने मरने के वादे करते है
मगर कोई उससे भी बेहतर मिल जाए छोड़ देते है झूठे वादे करते है 
फरेब का चश्मा जो तुमने पहन रखा है जालसाजी है उतार फेकिये
मोहब्बत बहुत खूबसूरत है जरा देखिए चलो मोहब्बत करते है
तुमको नही यकीन मोहब्बत में तो कोई बात नहीं एक काम करते है
एक बार कोशिश करके देखो ना चलो एक बार कोशिश करते है
नजर ए हबस को छोड़ कर नजर ए वफ़ा से देखो मोहब्बत दिखेगी
देखो उस डाल पर उन पंछियों के जोड़े को कैसे मोहब्बत करते है 
आओ इस शहर में यहां बैठकर यारों अब एक मजलिस लगाते हैं
मोहब्बत की एक कहानी सुनिए देखिए मोहब्बत कैसे करते है

©Azhar Raza
  #Love  Writer kavi Gautam  Madhu Chauhan✍️ Riya Soni Jay Karthik dreamdiary

Love Writer kavi Gautam Madhu Chauhan✍️ Riya Soni Jay Karthik dreamdiary #Poetry

dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

कब तक उसके इंतेज़ार में दिन गुजरेंगे बाद गुज़र जाने के तुम मेरा पता पूछोगे
मैं एक दिन आसमान का तारा बन जाऊंगा तब शायद छत से तुम मुझे रोज देखोगे
मैं गलियों का भटकता मुसाफिर नहीं तेरी उल्फत तुझ तक मुझे खीच लाती है
चला जाऊंगा जो तमाम उम्र को तुम्हारे शहर से तो फिर जिंदगी भर तुम मेरी राह देखोगे

©Azhar Raza shabnam akhter SS THAKUR बेबाक लेखक 💌✍️ shayari and kavita By Rajesh Rj

shabnam akhter SS THAKUR बेबाक लेखक 💌✍️ shayari and kavita By Rajesh Rj

dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

मैं खाक ही तो हूं मैंने खुद को खाक समझकर हवा में उछाल दिया 
मैं इंसान तो बेहतर था मगर बेरायी ज़माने ने मुझे अपना सा बना दिया 
मुझमें ये कमाल था मै ख़्वाबों की बनाई दुनिया में जीने का हुनर रखता था 
किसी ने ख़्वाब से जगाया इस तरह से की मुझे रात का जागता मुसाफिर बना दिया    
मेरा सवाल है तुमसे बताओ कौन है जो किसी का गुनहगार नहीं 
मैं किसी की कैद में बेगुनाह मुजरिम था तोहमत लगाकर तुमने मुझे गुनहगार बना दिया

©Azhar Raza shabnam akhter SS THAKUR mohabbate navodaya ,❤️vimal gupta बेबाक लेखक 💌✍️

shabnam akhter SS THAKUR mohabbate navodaya ,❤️vimal gupta बेबाक लेखक 💌✍️

dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

ज़मीन का सूरज से ताल्लुक़ बड़ा है बिना सूरज जमीन पर अंधेरा पड़ा है 
मैं अंधेरे से निकलने की कोशिश करता हूं मगर मेरे पीछे कोई साया पड़ा है 
मुझे जरूरत नहीं किसी हमनवा की मै तन्हा रास्ता तय कर लूंगा 
अभी अभी तो कुछ दरिया पार किए है अभी तो पूरा समंदर पड़ा है 
किसी की आस लिए दिल में मै महफ़िल छोड़कर तन्हाईयों में घिर गया हूं
मै लौट जाना चाहता हूं इन गलियों से मेरे बगैर मेरा घर सूना पड़ा है 
उसके ना होने से भी जिंदगी बसर नहीं पर जिंदगी का गुजारा तो कर ही लेंगे 
एक लम्हा ही तो जिया था मै उसके साथ अभी तो जिंदगी का पूरा सफर पड़ा है

©Azhar Raza

dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

अब ये हमाकत ही सही उसी से ही इश्क़ करेगें 
अब ये एहद किया है हमने उसी से बफा करेगें
लोग कहते हैं कहते रहेगें कहने से क्या होता है
अब तुम्हीं से दिल लगाया तुमसे ही मोहब्बत करेगें
एक अरसा हो चला तुम्हारी तस्वीर के सहारे
अब उम्रभर तुमसे मिलेंगे तुमसे ही सिलसिला रखेंगे 
तुम्हारी दिल की ख्वाहिशों को मैं हर हाल में अदा करुंगा 
दामन ए यार जो पकड़ा है ना छोड़ना हर नखरा पूरा करेंगे
गुंचा ए दिल अब उम्मीद खिल उठी है तुमसे मिलकर 
जिंदगी का हर शौक पूरा अब तुम्हारे साथ करेगें 
एक ना उम्मीद की आश लिए चल रहा था मंजिल की तरफ 
सफर जैसा रहा जिंदगी का अब बाकी का सफर तुम्हारे साथ करेगें

©Azhar Raza #love
dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

मिल बैठेंगे जो हम दोनों एक रोज तो ये बादा वफ़ा करेंगे
तुमसे कहने बाली हर बात को तुम्हारी बाहों में लिपट कर बयां करेंगे
तुम पर गुजरी जो हमारे हिज़्र में वो हर बात मुकम्मल कर लेना 
अब तक की सारी मजबूरियों को हम ढलते सूरज के साथ विदा करेगें

©Azhar Raza shabnam akhter KrishnaSharma Rajeev Ranjan SS THAKUR

shabnam akhter KrishnaSharma Rajeev Ranjan SS THAKUR

dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

वो हां,हूं अगर मगर इधर उधर की बात तो करता है 
उसे हमसे मोहब्बत है मगर इजहार नहीं करता है 
मैंने उसकी गलियों के चक्कर लगाए तो बहुत है 
आंखे मुंतजिर रह जाती है मगर वो नज़र नहीं आता है 
कुछ काम और भी है ज़माने में उसके अलावा भी 
हमें भी उनसे मोहब्बत है बरना यूं कोई पहर नहीं करता है 
रास्ते होंगे तुम्हारे कई और भी घर तक आने जाने के
मेरी मंजिल, मुकाम,रास्ता तुम हो सिवा कुछ नज़र नहीं आता है  
फूल कलियां गुलशन बाग इन सब में बहारें आती रहीं
हम ही हैं सूखे दरख़्त की मानिंद जिस पर सावन नहीं आता है

©Azhar Raza बेबाक लेखक 💌✍️ Anshu writer  shabnam akhter

बेबाक लेखक 💌✍️ Anshu writer shabnam akhter

dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

मैं और वो आपस में कुछ तो इत्तेफाक़ रखते हैं
उन्हें मुझसे मोहब्बत नहीं मगर फिर भी बात करते हैं

©Azhar Raza #moonlight
dc5c1bb34d2690d41c7940b1fc214ad1

Azhar Raza

आ मिल मुझसे के मेरे दिल ने अब धड़कनों से ही बैर कर लिया है 
एक रोज देखोगी जो मेरा हाल तो कहोगी फिर ये क्या कर लिया है

©Azhar Raza #zindagikerang  shabnam akhter बेबाक लेखक 💌✍️ SS THAKUR

#zindagikerang shabnam akhter बेबाक लेखक 💌✍️ SS THAKUR

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile