Nojoto: Largest Storytelling Platform
aayushi5379
  • 23Stories
  • 4.8KFollowers
  • 225Love
    0Views

आयुषी..

हर रोज लड़ती हूं खुद से खुद की तलाश में.... देवभूमि उत्तराखंड निवासी💕

  • Popular
  • Latest
  • Video
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

वो हार गया वहां खुद को जहां दुनिया जीती गैरों से
अपनों से ही उलझा वो जब जब दुनिया उलझी बैरों से #Drops #lost #Night
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

खुले आसमान में चांद के सहारे
 छत के किनारे एक कोना है 
जो मुझे हर उस शाम सहारा देता है 
 जब मैं थक जाती हूं पूरे करते-करते रिश्तों के पैमाने 
 वो पैमाने जो मुझ पर जबरदस्त थोपे जाते हैं
  कुछ रिश्तों के नाम पर......
वो रिश्ते जो महज नाम के शामिल हैं जिंदगी में मेरी
   वो रिश्ते जो कभी खास थे आज आम हैं 
जो कल तक मेरे हर दर्द में साथ थे 
   आज वो मेरे हर दर्द से अनजान हैं 
 जो कल तक मेरी खुशियों का पैगाम थे
आज मेरी खामोशी उन्हीं का परिणाम है
 वो रिश्ते जो कल खास थे आज आम हैं
 अक्सर मैं अपने आंसू बहाने जाया करती हूं उस कोने और फिर हम तीनों किसी अपने के बिछड़ जाने का गम साझा किया करते हैं
  मैं,ढलती शाम,मेरे हर टूटते भरोसे का पैगाम...... #CityEvening #nightthoughts #Silence #Rishtey #broken💔
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

जिनके आशीष से उजागर हुआ यह अज्ञानी संसार है
 खिला हर बुझा चमन हुआ ज्ञान का प्रसार है 
 जिसने ना कर परवाह खुद की महकाया यह ब्रह्मांड अपार है 
 देवों से ऊपर हो स्थान जिनका आशीष मात्र हो वरदान जिनका 
 जिनके मार्गदर्शन से हुआ हर असंभव कार्य साकार है 
 ऐसे गुरुओं को शत शत नमन
  जिनके बिना ज्ञान की कल्पना भी बेकार है 
 ऐसे गुरुओं को शत शत नमन 
जिनके साये मात्र से ही हर जीवन का उद्धार है #spark #Teachersday #Mentors #life_lesson
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

एक तरफ जल रही आग तो दूसरी तरफ धुंए से अंधकार था
 जहां हो रहा साकार स्वप्न आजादी का वहीं दूसरी ओर बंटवारे का दुख अपार था
 हजारों शहीदों की कुर्बानी से सजा यह देश खुशहाल था
 पर फिर से,वही खूनी होली और वही किलकारियां हर ओर गूंज रही थी
  बंट रहा था देश दो कौमों में, सीमा पर भी हिंसात्मक होड लगी थी

किसी के सपनों का सज रहा पाकिस्तान था तो वहीं दूसरी तरफ किसी के कलेजे का बट रहा हिंदुस्तान था
एक काली रात काली साये से गुजरी और अगले दिन मानो जन्मों-जन्मों का इतिहास रच गया
अंग्रेजों की गुलामी के दशकों बाद यह देश अब स्वराज्य में बदल गया 
कौन जानता था उस दिन यह तितर-बितर साम्राज्य फिर से चरम पर खिल जाएगा
 जहां खून बहे थे हजारों जवानों के वह देश आजादी का इक नया परचम लहराएगा 

जहां की वीरांगनाओं की गाथाओं से सहमा समूचा संसार है 
जहां की तीनों सेनाओं से घबराया हर बार दुश्मन सीमा पार है 
जहां की सौंदर्यता की पूरे विश्व में मिसाल है 
 जी हां मैं बात कर रही हूं उस देश की जिस देश में ऊंचाइयों को छूता तिरंगा, पाप को मिटाती गंगा,मानवता कर्तव्य और भारतीयता धर्म है
भारतवासी कहलाना यहां के नागरिकों के लिए ना किसी उपलब्धि से कम है 

जहां हर धर्म से पहले पूजा भारत माता को जाता है 
गर्व से कहती हूं मैं कि मैं उस देश की निवासी हूं जहां शांति, शौर्य,वीरता,अहिंसा की भावना को अपनाया जाता है 
हां गर्व से कहती हूं मैं की मेरा जन्म भारतभूमि में होना ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि को दर्शाता है #independenceday2020 #इंडिया #indialove
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

शब्दों से ज्यादा कह जाती है खामोशी
कभी चाह हो सुनने की तो आना दर पर मेरे 
आंसुओं से ज्यादा अल्फाजों को समेटती है हंसी
 कभी लगे जरूरत पढ़ने की तो उलट जाना पन्ने मेरे 
 पर आने से पहले मुखौटा घर छोड़ा आना 
 क्यूंकि चेहरा नकाब से ढके लोग घर पर वर्जित हैं मेरे
  कभी पढ़ना चाहो खामोशी मेरी तो आना दर पर मेरे..... #Riverbankblue
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

शून्य से अवतरित हुआ,अभी शून्य पर सवार हूं 
बदल दे दिशा जो लहरों की,इक ऐसा मैं पतवार हूं
 थक कर बैठा हर राही, हारा नहीं कहलाता है 
शांति के बाद जो उफान चढ़े हां वो ही मैं तूफान हूं 
हां वो ही मैं तूफान हूं

हूं आज अभी मैं पर्दे में पर कल की मैं मिसाल हूं,
अभी राह देख रहा मंजिल की,जिस मंजिल का तलबगार हूं 
दुनिया के लाखों चेहरों ने किए सवाल हजार हैं
कल उन्हीं सवालों पर,मैं उठने वाला जवाब हूं
 लिख देगा इतिहास जो हां वही मैं इतिहासकार हूं

 दुनिया हंसती है हंसने दो, घिसती हैं राहें घिसने दो
 भर देगा जो कोरे पन्ने हां वही मैं कलमकार हूं
 कल चमकेगा सूरज परचम पर मैं उसका ही आकार हूं 
आज शून्य पर सवार हूं पर कल का भविष्य उद्गार हूं
 शांति के बाद जो उफान चढ़े हां वो ही मैं तूफान हूं
हां वो ही मैं तूफान हूं.... #Silence #Struggle #Inspiration #Motivation
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

पिता
भाई की परछाई बहन का सहारा है पिता
दुःख के अँधेरे को मिटाने वाले उजाला है पिता
बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की सीख देने वाले
हमारी हर कठिनाई में हमारी पतवार हैं पिता
जो भुला दे लाखों गलतियां हमारी एक ऐसा किरदार हैं पिता

हर कदम पर सहारा दे जो
खुशियों का मानो पिटारा है जो
सही दिशा सही मार्ग दिखाने वाले
माँ की खुशियों का भंडार हैं पिता
दुःख के अँधेरे को मिटा देने वाले उजाला हैं पिता

अपना मन मारकर मेरी हर ख्वाइश पूरी करने वाले
अपना गम छूपाकर हमें मुस्कान देने वाले
हमारी ख़ुशी के तलबदार और दुःख में हमारी ढाल हैं पिता
हजारों कुर्बानियां देकर भी जिनका त्याग बयां ना हो पाए
जो हस्ती कभी शब्दों में बयां ना हो पाये वो किरदार हैं पिता

या फिर यूँ कहूँ कि मेरी हर कामयाबी में हिस्सेदार हैं मेरे पिता
मेरे आदर्श ,मेरे गौरव,मेरी शान हैं मेरे पिता #LoveYouDad
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

बात बहुत पुरानी हो मगर जख्म आज भी ताजे हैं
वर्णन मात्र से ही उस घटना का आज भी हर रूह कांपे  है
एक भयावह तांडव था वह,प्रकृति का इंसानों पर
मानो सचेत कर रही हो वह अपना रौद्र रूप दिखाकर
मानो दिखा रही हो वह परिणाम हर एक मानवीय छेड़छाड़ का
जिसके परिणाम आज तक देख रहा संसार और भुगत रहा  इंसान है
उस घटना में खोया किसी का परिवार तो बिखरा किसी का संसार था
 अलग-थलग पड़ा था इंसान कुछ ऐसा प्रकृति का वह मंजर था
उसे देवताओं का रोष कहो या इंसानों का दोष,
 उस घटना ने थोपा हर एक तबके के व्यक्ति पर आपदा का ऐसा खंजर था
निर्दोषों के खून से कहो या प्रकृति के आंसुओं,से लिखी गई वह एक ऐसी गाथा थी, जिसे पढ़कर कभी-कभी लगता है मानो इंसानों के कर्म ही हम पर परदा फेरे हैं
कितना ही कुछ क्यों ना बदल जाए पर आज भी उस घटना का डर लोगों के दिलों में है बसाए डेरे है #उत्तराखंड #disaster
dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

यह बारिश की बूंदे भी बेवजह नहीं बहती जनाब
 इनके पीछे भी कुछ हालात बंधे होते हैं तो कुछ जज्बात 
जहां कुछ ख्यालात दफन होते हैं तो वही छुपे होते हैं कुछ सवालात #sunrays #baarish #evening😊😊😊😊😊 #Quote

#sunrays #baarish evening😊😊😊😊😊 #Quote #अनुभव

12 Love

dc9dba92c9e95982716e3348ab6f69a2

आयुषी..

कुछ मायने ही तो बदले है कल ये फिर निखर जाएंगे
नुमाइशों में कुछ चेहरे ही तो जुड़े हैं कल ये चेहरे ही खास बन जाएंगे
 कीमत किसकी आज तक एक समान रही है जिंदगी भर
 एक अच्छा किरदार तो जुड़ने दो उनकी जिंदगी में....
 आज खास हो तुम कल तुम भी भीड़ के मोल बिक जाओगे #Light #उम्मीद😔 #किरदार #बात
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile