Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3950305048
  • 7Stories
  • 31Followers
  • 64Love
    30Views

विरांश सिंह

चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ, चाह नहीं प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊँ, चाह नहीं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊँ, चाह नहीं देवों के सिर पर चढूँ भाग्य पर इठलाऊँ, मुझे तोड़ लेना बनमाली,उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने,जिस पथ पर जावें वीर अनेक!

  • Popular
  • Latest
  • Video
dd5f5877f36263ebf3d8b0b036567915

विरांश सिंह

इस लिऐ मै कुछ और हूँ

इस लिऐ मै कुछ और हूँ #शायरी #nojotovideo

dd5f5877f36263ebf3d8b0b036567915

विरांश सिंह

ये दोस्ती के रिश्ते भी अजीब होते हैं, शायद फिर बो तकदीर मिल जाए ,,जीवन के बो हंसी पल मिल जाए,, चल फिर से बैठें क्लास की लास्ट बेंच पे शायद फिर से बो पुराने दोस्त मिल जाए.
                     ..........📃📃🖋🖋🖋 यारा तेरी यारी कभी नही भूलेंगे

यारा तेरी यारी कभी नही भूलेंगे #शायरी

dd5f5877f36263ebf3d8b0b036567915

विरांश सिंह

लोरी तैयार ही रहता था मैं तो
जब रात ढलने को आती थी,
सैर मैं करता था जन्नत की
मेरी माँ जब लोरी सुनाती थी।

सूरज, चाँद, तारों के देश में जाता था
मैं अक्सर नींद में मुस्कुराता था
जो कभी नहीं हो सकता था
मैं ऐसे ख्वाब सजाता था,
मिलती थीं वहाँ परियां जो
बड़े सुन्दर गीत वो गाती थीं
सैर मैं करता था जन्नत की
मेरी माँ जब लोरी सुनाती थी।

किसी राजकुमार से मैं कम न था
उस उम्र में मुझे कोई गम न था
मुझको कोई डरा सके
इतना किसी में दम न था,
बस थकान होती थी खेलकूद की
उसकी गोद में वो उतर जाती थी
सैर मैं करता था जन्नत की
मेरी माँ जब लोरी सुनाती थी।

बातों-बातों में सपनों की
दुनिया में मैं खो जाता था
सर रख माँ की गोद में मैं
चुपचाप यूँ ही सो जाता था,
प्यार से सिर पर मेरे
वो हाथों से सहलाती थी
सैर मैं करता था जन्नत की
मेरी माँ जब लोरी सुनाती थी।

यूँ लगता है बीते ज़माने कई
न किस्से रहे न वो कहानियां रहीं
लापता सी हो गयी हैं अब
बचपन की वो नादानियाँ न रहीं,
इस भाग दौड़ में भूल गए हम
माँ बातें जो हमें बताती थी
सैर मैं करता था जन्नत की
मेरी माँ जब लोरी सुनाती थी। निंदिया आना री आना…चुप्पके से…हो चुप्पके से…. सपने सुहाने तू ले के आना…चुप्पके से…हो चुप्पके से… निंदिया आना री आना… चुप्पके से…हो चुप्पके से… मोहिनी मूरत है सांवली सूरत …

निंदिया आना री आना…चुप्पके से…हो चुप्पके से…. सपने सुहाने तू ले के आना…चुप्पके से…हो चुप्पके से… निंदिया आना री आना… चुप्पके से…हो चुप्पके से… मोहिनी मूरत है सांवली सूरत …

dd5f5877f36263ebf3d8b0b036567915

विरांश सिंह

चाय और चौपाल चाय के कप से उड़ते धुंए में 
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है.

तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर, 
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है. सुबह की एक चाय तुम्हारी भी
सुबह की एक चाय हमारी भी..!!

कुछ किस्से दिल के तुम्हारे भी
और कुछ किस्से हमारे भी.

सुबह की एक चाय तुम्हारी भी सुबह की एक चाय हमारी भी..!! कुछ किस्से दिल के तुम्हारे भी और कुछ किस्से हमारे भी.

dd5f5877f36263ebf3d8b0b036567915

विरांश सिंह

नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव

मां ने अपने दर्द भरे खत में लिखा 
सड़कें पक्की हैं अब तो गांव आया कर सुना है उसने खरीद लिया है करोड़ों का घर शहर में 
मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चों को गांव लाता है 
शहर की इस भीड़ में चल तो रहा हूं
ज़ेहन में पर गांव का नक़्शा रखा है vinodsaini Girish Soumya Jain Sapna Shahi Nutan Kumari

सुना है उसने खरीद लिया है करोड़ों का घर शहर में  मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चों को गांव लाता है  शहर की इस भीड़ में चल तो रहा हूं ज़ेहन में पर गांव का नक़्शा रखा है vinodsaini Girish Soumya Jain Sapna Shahi Nutan Kumari

dd5f5877f36263ebf3d8b0b036567915

विरांश सिंह

होंठ और तिल हमने कितने धोके में सब जीवन की बर्बादी की
गाल पे इक तिल देख के उनके सारे जिस्म से शादी की कमसिनी का हुस्न था वो ये जवानी की बहार
था यही तिल पहले भी रुख़ पर मगर क़ातिल न था

कमसिनी का हुस्न था वो ये जवानी की बहार था यही तिल पहले भी रुख़ पर मगर क़ातिल न था

dd5f5877f36263ebf3d8b0b036567915

विरांश सिंह

अलविदा अलविदा कह कर जब वो चल दिए,
आँखों ने सारे हासिन ख्वाब खो दिए,
गम ये नहीं मुझे की वो छोड़ गए,
दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते-कहते वो रो दिए। सोचता हूँ

जिन लम्हों को ;

हमने एक दूसरे के नाम किया है

शायद वही जिंदगी थी !

सोचता हूँ जिन लम्हों को ; हमने एक दूसरे के नाम किया है शायद वही जिंदगी थी ! #कविता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile