Nojoto: Largest Storytelling Platform
pallavi7694
  • 139Stories
  • 31Followers
  • 1.8KLove
    21.7KViews

Pallavi pandey

research scholar BHU

  • Popular
  • Latest
  • Video
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

White सफेद सूट सलवार  पहन 
स्कूल ,कॉलेज जाती लडकियां 
महीने के चार –पांच दिन 
कितनी ही आशंकाओं से घिरी होती है 
पीरियड का दर्द सहते हुए भी 
हर वक्त , सताती है एक चिंता 
दाग के लग जाने का ,
और वह दाग ,
किसी को दिख जाने का।
कितना कठिन है उन दिनों 
निर्धारित सफेद  परिधान पहनना 
घर से कॉलेज की दूरी तय करना 
और अपनी सखी से  बार – बार  पूछना 
 ‘देखो कुछ लगा तो नहीं’ ।
कितना मुश्किल होता है 
दाग लगे कपड़े में घर तक पहुंचना 
चुभती आंखों के प्रहार से बचना ,
अपराधबोध से घिरे रहना 
पीरियड के दिनों में बस पीरियड पर सोचना ।
आज भी पीरियड को छुपा कर रखने का हिमायती समाज ,
 जबमहावारी के लाल दाग को अपराध समझता है 
ओवरफ्लो से यदि हो जाएं कपड़े खराब 
लड़की को फूहड़ समझता है 
तब वही समाज 
क्यों चुप रहता है जब बेटियां पहनती हैं मजबूरी में सफेद सूट सलवार 
सुनो लड़कियों 
यह समस्या तुम्हारी है 
अपने हक में बोलने की बारी तुम्हारी है 
उन दिनों तुम 
अपनी सहूलियत के 
रंगीन कपड़े पहनना 
जब उठे सवाल तो बेधड़क बोलना ।
तुम प्रश्न करना 
उन तमाम विज्ञापनों पर 
जो करते हैं पैड का प्रचार 
दिखाते हैं पीरियड में भागती दौड़ती ,मुश्किल काम करती लड़कियां ,
बताना उन्हें 
पैड दर्द की दवा नही होता ,बस 
उन दिनों को थोड़ा आसान करता है

© Pallavi pandey #sad_quotes
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

White दीये सी
रोशन 
आंखों वाली 
बस देख ले मुस्कुरा के तो
दिवाली सी जगमग 
हो जाती है रात ,
दंत पंक्तियों की झालर 
मनकुटीर में झिलमिल –झिलमिल
और हँसी फूलझड़ियों  वाली
फूलों जैसी बात ,
 सुनो हे !दीदी मेरी 
तुमसे है मेरा त्योहार

© Pallavi pandey #happy_diwali
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

White पसंद है उसे 
मेरे हाथों में चूड़ियां 
मेरे पैरों में बंधे पायल की रुनझुन 
उसकी मुस्कान को और 
गहरा बना देती है 
जब भी लगाती हूं काली बिंदी 
उसकी आंखें चूम लेती हैं मेरा माथा चुपके से ,
साड़ी पहन लूं तो रुकता नहीं 
मेरी तारीफ किए बगैर 
आज पूछा है मैंने 
मेरा सजना – संवारना भाता है  न तुम्हें ? 
तुम्हें अच्छी लगती है झुमके वाली तसवीर?
बोलो ..
सुनो तुम 
सबसे अच्छा लगता है 
तुम्हारे हाथों में कलम और किताब ,
चित्र बनाते हुए तुम्हारे चेहरे पर पड़ी रंगों की बिंदी 
किसी मंच से तुम्हारी बोलती हुई तस्वीर मुझे मुग्ध करती है ,
अपनी छात्राओं से घिरी तुम्हारी तस्वीर सुकून देती है मुझे 
और सुनो 
किसी नदी पहाड़ सागर किनारे घूमते हुई खींची तुम्हारी तस्वीर 
मुझमें डाल जाती है
हर बार थोड़ा और जीवन ...
 और ..और 
मैं सोच रही हूं तबसे 
मुझे बिना डोर बांध लिया है तुमने 
कितने अपनेपन से

© Pallavi pandey #love_shayari
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

White अबकी लौटोगे तो उस मोड़ पर वापिस मिलूंगी नहीं ,
याद आते हो बेहिसाब ये बात तुमसे कहूंगी नहीं ,
अब हंसती हूं तो चमकती नहीं आंखें मेरी 
हृदय उमड़ा है पर आंखों से बहूंगी नहीं ..
तुम ख़्वाब ,खयाल , डायरी, किताब सब जगह हो 
बस हकीकत में तुमसे अब मिलूंगी नहीं,
तुम बसंत बनकर दस्तक दो चाहे मगर 
मन कली कह रही मैं खिलूंगी नहीं ,
पांव दरिया में डाले अबके सोचा है मैंने
रेत लिपट जाए तो भी बिन बारिश के पूरी भीगूंगी नहीं

© Pallavi pandey
  #शायरी #लव❤

शायरी लव❤

de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

Beautiful Moon Night  मेरे हाथों में खनक रही चूड़ियां 
तुम्हारी अनुपस्थिति में करती हैं 
संवाद मुझसे 
एक जादू है इनके खनकने में 
जाते –जाते रुक गया हो जैसे 
स्पर्शतुम्हारा 
धानी लाल चूड़ियों में ..
लिखते हुए अक्सर खन – खन की लय
खटखटा जाती है हौले से मन का किवाड़ 
मुस्कुरा के देख लिया मैंने
खिड़की के पार चमकता चांद ...

© Pallavi pandey
  #beautifulmoon
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

Beautiful Moon Night मेरे हाथों में खनक रही चूड़ियां 
तुम्हारी अनुपस्थिति में करती हैं 
संवाद मुझसे 
एक जादू है इनके खनकने में 
जाते –जाते रुक गया हो जैसे 
स्पर्शतुम्हारा 
धानी लाल चूड़ियों में ..
लिखते हुए अक्सर खन – खन की लय
खटखटा जाती है हौले से मन का किवाड़ 
मुस्कुरा के देख लिया मैंने
खिड़की के पर चमकता चांद ...

© Pallavi pandey #beautifulmoon
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

चांद पूर्ण था आसमान पर 
मन था धरा पर खाली 
सारा उपवन सूख गया 
देखता रह गया माली.....

© Pallavi pandey
  #Moon
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

उसने चूम ली थी हथेली मेरी
अचानक से किसी बात पर ,
एक लम्हा तब से ठहर गया है 
मेरे दांए हाथ पर ।
कुछ मुस्कुरा के पूछा उसने 
चाय पियोगे साथ में ,
 होठों पर टिक गई मिठास 
तब से प्याली रह गई पास में ।

© Pallavi pandey
  #Tea #Love
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. ये फागुन की हवा
टटोल रही मन मेरा ,
खनक रहीहै मेरे हृदय में 
धड़कनों से लय मिलाकर 
खोल रही वर्षों पुरानी स्मृतियों के द्वार 
बड़े हक़ से ,
करा रही 
कुछ खो जाने का एहसास
बढ़ा रही बेचैनी ...
सोचती हूं 
हृदय के अधरों को चूम 
वो जान लेगी 
मेरी चुप्पी में उफनते सारे सवाल – जवाब ,
मैं चाहती हूं बंद कर लूं मन कपाट,
पर रोकती नहीं आने से 
 ये कोमल फागुनी बयार ।

© Pallavi pandey
  #holi2024
de0ebfe177b9bb0e5dd3eb784dcb9292

Pallavi pandey

मैं परिन्दा  हूँ 
ज़िसने अभी—अभी  पंख फड़फड़ाई  है  
उड़ने  की इच्छा जताई है 
तुम आसमान हो मेरे"  पापा "
ज़िसे मेरे उड़ने  से पहले  छीन लिया इस  क्रूर समय ने 
याथार्थ स्वीकारना मुश्किल  है 
मन चाहता है पुराने समय मे वापस लौट जाऊँ 
फिर तोतली भाषा मे पापा- पापा बुलाऊ 
तुमहार स्नेह भरा  आलिंगंन  महसूस कर  लूँ ,
उन प्यारे लम्हों को वर्तमान मे भर  लूँ ,
तुम लौट आओं मेरे बुलाने पर 
मुझसे बोलने  के लिये 
मुझे स्नेह करने के लिये 
मेरी सफलता पर खुश होने के लिये 
क्या करूँ...
अब जो हकीकत है उसे जीना नहीं चाहती ,
पापा बुलायेजैसे ज़माना  गुजर गया ,
यह निर्दय समय  ज़िसने तुम्हे छीन लिया 
अब तुम्हारी यादों पर भी धूल डाल रहा,
कैसे छूपाऊँ उन यादों को 
उन बातों को, अपने एहसासों को ,
कहा करते थे आप अक्सर ,
कि कुछ बात है ऐसी कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,
हर वक्त जेहन में जिन्दा है ,
नहीं मिटने दे सकती तुम्हे .
तुमसे जुडी किसी बात को ,
काश  ! मैं तुम्हे पन्नो पर उकेर सकती ,
अनवरत लिखने पर भी अधूरी होगी यह कहानी ,
पर तुम्हारे न होने पर भी होगा तुम्हारा साथ 
बचा के रखूँगी तुम्हे ,किताबो में कविताओ  में ,
ज़िन्दगी के आखिरी पन्ने तक ..
लिखती रहूंगी तुम पर 
भले ही ये कहानी अधूरी होगी ,
पर भरूँगी अपूर्ण  पूर्णता से उसे ..
         ...

© Pallavi pandey #thepredator
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile