Nojoto: Largest Storytelling Platform
bharatlal7420
  • 16Stories
  • 10Followers
  • 160Love
    991Views

bharat lal

  • Popular
  • Latest
  • Video
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

,,,,,दिल अकेला,,,,

कर दिया अकेला
आंखों के बाजार ने ,,
,,, लूट लिया हमको
चार दिन के प्यार ने,,
जब तक थी जरूरत ,,
,,साथ रहे परछाई की तरह
 चले गये एक पल मे,,,
अंगड़ाई की तरह,,
अब तो हमे बस मौत
का इंतजार है,,,
खुश रहें वो जिन्हें हमसे नही
,,हमारे दौलत से प्यार है,,,

©bharat lal
  #SAD
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

,,,,, बदलती दुनिया ,,,,, 

,,,,,बिक गये नोटो पे
    होंठों पे बिकने वाले,,,,,
,,,गिर गये पांच मिनट मे
घंटों तक टिकने वालें,,,,
,,,रहा न दम अब तन मे
सब मन से लड़ते है,,,
,,,छल कपट का किताब हम
चौबिस घंटा पढ़ते है ,,,
,,

©bharat lal
  #mehngaai
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

जागो मूर्दो वरना अनर्थ
हो जायेगा,,,,
किया कराया सारा
व्यर्थ हो जायेगा,,,,,
,,,अभी घूम रहे हो आजाद
आये दिन अंगुली पे नचायेंगे,,,,
मरोगे तुम सारा दिन
,,मलाई बैठ कर ओ खायेंगे,,,
अभी वक्त है सुधर जाओ
,,,फिरी खाना छोड़ दो,,,
,,, परती धरती को
फरुहा लेके गोड़ दो,,,
करदो एक सी धरती सारे एक होके
पड़ जाओ पीछे बैमानो के अब हाथ पैर धोके,

©bharat lal
  #gandhijayanti
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

शेर का जबड़ा फाड़ने वाला
कुत्तों के सामने सर झुकाये खड़ा है
कुछ तो रीज़न है ,
या तो चाहत का मौसम है
या फिर प्यार का सीजन है।

©bharat lal
  #RepublicDay डायलॉग

#RepublicDay डायलॉग #शायरी

ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

मेरी कमजोरी को
अपनी ताकत बनाकर
वार कर रहे हो ,
क्या कसूर है मेरा
जो इतना सितम
सरकार कर रहे हो ,,

©bharat lal
  #merikHushi
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

मदद करो गरीबों की
               खुदा साथ देगा ,
चांदी का दिन
सोने का रात देगा ।
,,, आराम से खाओगे 
              चैन से सोओगे ,
वैसा काटोगे
       जैसा बोओगे ।

©bharat lal #Childhood
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

,,,,घबराओ मत प्यारे,,,,
   ,,,, करने से सब होता है,,,,,,,,,,,
,,,, जिसके साथ कोई नहीं ,,,,
,,,,उसके साथ रब होता है,,,,,,,,
 ,,,,जो दिखाई देता है जहान मे,,,
,,,,,सब इन्सानों का दिया है,,,
,,,,, मंजिल उसी को मिली है,,,
जिसने पसीने को,,,,
,,,,पानी समझ के पिया है,,,

©bharat lal
  #justice
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

कसम कृष्ण की,,,
किसी का न शोषण करेंगे,,,
         साथ दो हमारा ,,
हम भारत का नाम रोशन करेंगे,,,
,,,,हस्ती मिटा देंगें,,,
बस्ती उजाड़ने वालों की,,,
  धन मिलेगा गरीबों को  ,,,
कमाई उनकी सालों की,,,,

©bharat lal
  #IndianRepublic
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

गुज़ारिश है  ख़ुदा से,,
   कभी किसी का मेरी वज़ह ,,,
से दिल न टुटे,,,
 टुटे तो सांस आने से,,,
पहले जुटे,,,

©bharat lal
  #Likho
ded15fbb9b116d083285f8a9e691c14b

bharat lal

स्वर्ग तक साथ,,,
      चलने का वादा किया था,,,,
ससुरी,,,
     नर्क तक भी ,,,
         नही चल सकी,,
पेट दर्द का बहाना,,,
         बनाकर वापस,,,
लौट गई,,,

©bharat lal
  #Health
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile