Nojoto: Largest Storytelling Platform
pinkyjha7547
  • 223Stories
  • 164Followers
  • 3.5KLove
    6.7LacViews

p k

nojoto

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

White एक खामोशियों  में बैठे  हम  और  तुम ,
रात  तन्हाइयों  में  गुजार  दिए  ।।
ना तुम  कुछ  कहा ना हम कुछ  कहें  ,
वक़्त  बेवशी यों  में  गुजार  दिए  हम ।।

©p k
  #love_shayari
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

White अकेले सुनसान  रातों  में  तेरी याद  सताती हैं  ,
तन्हा अकेला बैठा रहता  दिल  तङप  सी जाती हैं  ।।
तुझे भूल कर  भूल  ना पाऊ ,
तुझे सोच आंखे  मेरी हर पल  नम हो जाती हैं  ।।

©p k #sad_shayari
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

Unsplash एक दूजे के हाथ  थामा हम दोनों  ने इस  कदर  ,
जैसे साथ दो गे  तुम  मुझे पूरे उम्र  भर ।।
कुछ  क्या  हालात  बिगड़े  थोङा  इधर उधर  ,
तुम  तो ऐसे अनजान  बने जैसे जानते ही नहीं  हो
मुझे अभी तक  ।।

©p k   शायरी लव 'दर्द भरी शायरी'

शायरी लव 'दर्द भरी शायरी'

dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

White  जो तुझे मिला तुझे मुबारक  ,
जो मुझे मिला वो ताउम्र  मेरी सौगात  बन गई  ।।
मंजिले तो मिल  गई  तुझे हर खुशी भङी राहों  की ,
मेरी तो हर  राहें  सुखे पत्तों  की हार  बन गई  ।।

©p k
  #sad_shayari  'दर्द भरी शायरी'

#sad_shayari 'दर्द भरी शायरी'

dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

White हम तुम  जब मिले थे तो एक कहानी बन गई  ,
तुम मेरे होठो की हंसी बन गए मैं  तेरी मन  की खुशी बन गई  ।।
चेहरा खिला खिला मन की उमंग  ऊमती रही ,
कभी मिलना कभी इन्तज़ार  की  घङी को पार  करना ।। 
इस प्रेम  की कङी  को सम्हालते सम्हालते ,
ऐसे बिछङे की फिर  मिल  ना सके ।।

©p k
  #love_shayari
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

White मानों  सारी दुनियां  थम सी गई  हैं  ,
हर परिस्थिति मेरे विरोध  हो गई  हैं  ।।
चांद  तारें  भी रूठ गई  हैं  ,
जिसने मुझे प्यार  सिखाऐ वो भी चुप  हो गए  हैं  ।।

©p k
  #Sad_Status
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

White जब किसी से प्यार  होने पर सामने वाले ये कहे
मैं  जिंदा  तेरे वगैर  नहीं रह पाऊगी ,
हकीकत  में  वो जिंदा  नहीं  रह पाती।।
अन्दर  से टूट जाती बिखर जाती बेमैने  जिन्दगी  को
एक लाश समझ खींचती  जाती ,
दुनियाँ  के नजरों  में  हंसती मुस्कुराती
पर  एक शख्स  के कारण  अंदर  से बिखर  जाती ।।
कहां  जी पाती वो जिंदगी  जो कभी वो जिआ करती 
थी ,
बस अब तो अपनी सांस  टूटने की  भगवान  से फरियाद  
करती रहती  ।।
 हार जाती खुद  से हर हालात  के आगे मजबूर  हो जाती ,
दुनियां  वालों  की जुबा पर सिर्फ  ताने बन के रह जाती ।।

©p k
  #Emotional
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

माना तेरी नजरों  में  मैं  कुछ  नहीं  ,
पर मैं  भी एक  इंसान  थी ।।
क्या  मिला तुझे मेरे साथ  ऐसा खेल  खेल कर ,
जब तेरी फितरत  में  फरेबी  वाली चाल थी ।।
मेरी खुशी मेरी हंसी  मुझे लौटा दो तुम  में  यदी  इतनी ताकत  हैं, 
नहीं  तो तुम  मुझे थोङी सी जहर  दे के सुला दो क्यों  की अब मुझे जीने की को नहीं  चाहत हैं। ।

©p k
  #ChaltiHawaa
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

White टूटते तारों  से बस एक ही मन्नत  हैं  ,
प्यार  के हर  मोङ  में  अपनी दुआ  भड़े ।।
हर प्यार मुक्कमल  हो हर प्यार  खिले ,
ना एक दूसरे  के लिए  तड़पे ना एक दूसरे से जुदा होना पड़े ।।

©p k
  #Romantic
dee90dfd7945fc51d33590986019fcce

p k

ये नहीं  की मैं  तुझे भूल गई  ,
अब  अश्क  को छुपाना सीख गई  ।।
ये नहीं  की तुम  याद  नहीं  आते ,
अब  दर्द  को दबाना सीख गई  ।।
तुम  बेशक  भूल  गए मुझे ,
पर  मैं  गुमनाम  जिंदगी जीना सीख  गई  ।।

©p k
  #dhoop
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile