Nojoto: Largest Storytelling Platform
saimahapatra7801
  • 146Stories
  • 192Followers
  • 873Love
    1.7KViews

sai mahapatra

mechanical engineer

  • Popular
  • Latest
  • Video
df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

जाने अंजाने में इए कहां आ गए हम
जहां से लौटकर जाना है बड़ा मुश्किल वहां आ गए हम
साई महापात्र

©sai mahapatra #अकेला
df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

इए हक़ीक़त है या फ़िर मेरे नज़रों का धोखा है
जो सामने है वहीं सच है या फ़िर झूठ के पर्दों में सच को छुपा रखा है
साई महापात्र

©sai mahapatra सच
df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

कभी अपने अंदर झाँक कर तो देखो
किया है तुम्हारी ताकत और किया है तुम्हारी कमजोरी इए जानकर तो देखो
तुम किया करने केलिए आए हो इए सवाल तुम पूछो अपने आपसे
अब और ब्यर्थ ना करके अपना समय अपनी ज़िन्दगी को बनाने केलिए लग पडो  तुम जी जानसे
एक ना एक दिन तुमको कमियाबी जरूर मिलेगा
बस तुम अपने जिद में  रहना अटल  बड़ी से बड़ी मुश्किल भी तुम्हारे सामने हार मानेगा
Sai Mahapatra

©sai mahapatra #समय⏳

समय⏳

df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

दो गज की दूरी_साई महापात्र
       __________________________
 आज तुम भी यहां हो हम भी यहां है
                   पर
आज हम दोनों के बीच दो गज की दूरी है
इए मानो जैसे वक्त की मजबूरी है
आज हम साथ होकर भी साथ नहीं है
आस पास तो है लेकिन तुम्हारे हाथ में मेरा हाथ नहीं है
इए बस कुछ दिनों की बात है लेकिन एक दिन इए भी गुज़र  जाएगा
                    और
बहत जल्द हमारे वो पूराने दिन फ़िर से लौट आएगा
उस दिन ना हम दोनों के बीच इए दो गज की दूरी 
ना होगा ऐसी कोई मजबूरी
उस दिन तुम्हारे हाथ में हाथ होगा और पूरा कायनात हमारे साथ होगा
हम दोनों मिलकर गाएंगा प्यार का गाना
जिस गाने में तुम होगी रानी और में हूंगा तुम्हारा राजा और जिसे सुनेगा इए सारा जमाना दो गज

दो गज #शायरी

df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

अकेले ही जी लेंगे तुम्हारे साथ की हमें जरूरत नहीं 
झूठे और धोखेबाज लोगों के साथ रहने की मेरी आदत नहीं
साई महापात्र #धोखा
df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

वक्त ही तो है बीत जाएगा

कुछ अच्छी और कुछ बूरी यादे इए जाते जाते छोड़ जाएगा
Sai Mahapatra वक्त

वक्त

df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

हमें आम ही रहने दो हमें खास नहीं बनना है

खास बनकर हमें  हमारे अपनों से ही दूर नहीं जाना है
Sai Mahapatra आम

आम

df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

हम जिस तरह तुम्हें चाहते है उस तरह कोई और तुम्हें
 नहीं चाहेगा

तुम जिससे प्यार करती हो तुम मर भी जाओ अगर उसके लिए वो तुम्हें कंधा देने नहीं आएगा
Sai Mahapatra #प्यार
df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

कुछ लोगों का कद बड़ा होता है और कुछ लोगों का मन
कुछ लोग जीते है खुद के लिए और कुछ लोग दूसरों

 केलिए दे देते है अपनी जान
Sai Mahapatra लोग

लोग

df49996e374dae689a10a6cbb3b56de0

sai mahapatra

किसी के उसके जीते जीते  एक  दस रुपए की रोटी  नहीं देंगे
          पर
उसके जाने के बाद सौ रुपए का माला ख़रीद के उसे श्रद्धांजलि देने आएंगे

हां इए लोग ऐसे ही थे हां इए लोग ऐसे ही रहेंगे

इए लोग कभी नहीं सुधरे थे इए लोग कभी नहीं सुधरेंगे

Sai Mahapatra #लोग
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile