Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6158334461
  • 404Stories
  • 347Followers
  • 1.4KLove
    0Views

ओमप्रकाश शर्मा

आनंद ही एक ऐसी वस्तु है जो आपके पास न होने पर भी आप दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है !

  • Popular
  • Latest
  • Video
e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

तक़दीर के आईने में 
मेरी तस्वीर खो गई,
आज हंमेशा के लिए 
मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके 
क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी 
आज किसी और की 
हो गई...
e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

तोड़ना होता तो 
रिश्ता ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो 
सपने ना सजाते,
एतबार किया है हमने 
आपकी दोस्ती पे,
भरोसा ना होता तो 
दिल का हिस्सा ना बनाते...
e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

उदास आँखों में 
करार देखा है,
पहली बार उसे इतना खुश 
और बेक़रार देखा है,
जिसे खबर ना होती थी 
मेरे आने जाने की,
उसकी आँखों में 
अब इंतज़ार देखा है !
e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

तोड़ना होता तो 
रिश्ता ना बनाते,
उम्मीद ना होती तो 
सपने ना सजाते,
एतबार किया है हमने 
आपकी दोस्ती पे,
भरोसा ना होता तो 
दिल का हिस्सा ना बनाते..
e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

जादू है उसकी हर 
एक बात में,
याद बहुत आती है 
दिन और रात में,
कल जब देखा था 
मैने सपना रात में,
तब भी उसका ही हाथ था 
मेरे हाथ में !
e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

धीरे ही सही
 लेकिन हमेशा चलते रहें
क्योंकि एक समय के बाद
ठहरा हुआ पानी भी
सड़ने लग जाता है...

e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

आपकी खुशियों में 
वे लोग शामिल होते हैं, 
जिन्हें आप चाहते हैं; 
मगर आपके दु:ख में 
वे लोग शामिल होते हैं 
जो आपको चाहते हैं...

e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

जब खोने के लिए 
कुछ भी ना हो,
तब पाने के लिए 
बहुत कुछ होता है...

e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

पूरी उम्र लग जाती है 
किसी का होने के लिए , 
और एक लम्हा ही काफी होता है 
किसी को खो देने के लिए...

e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

मनोविज्ञान के अनुसार, 
आप उदास इसलिए होते हैं 
क्योंकि आप जानते है कि 
आप वो नहीं है जो आपको 
होना चाहिए...

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile