Nojoto: Largest Storytelling Platform
krish5779391424725
  • 30Stories
  • 21Followers
  • 341Love
    916Views

दीप चंद्र दानी

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

सच्ची पर कड़वी बातें
आजकल लोग दिखावा बहुत करते हैं
दिखावे की कोई सीमा नहीं है एक उदाहरण
हम आपको बताते हैं
माँ बाउजी तो वृधा आश्रम में हैं और लोग जाते हैं कांवर लेने कांवड़ कौन लाए थे और क्यों लाए थे
कांवर  श्रवण कुमार लाए थे
क्योंकि वो अपने माँ बाउजी को तीर्थंयात्रा
करवाना चाहते थे इसलिए उन्होंने कांवड़ को चुना
और आजकल के लोग अधर्मी पापी और स्वार्थी हो गए हैं क्योंकि जो भगवान हैं वो वृद्धा आश्रम मे हैं और लोग जा रहे हैं कांवड़ लेने तो उससे कोई फायदा नहीं होने वाला जिसने हमें जन्म दिया है
जिसने हमें पाल पोस के बड़ा किया जिसने हमें नौ महीने अपनी गर्भ में पाला 18 साल मे आपको पाल पोस के बड़ा किया जिसने हमारी हर ख्वाहिश पूरी की जिसने हमें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी आज हम उन्हें वृद्धा आश्रम छोड़ कर आते हैं धिक्कार है ऐसी जिंदगी मे जो अपने माँ बाउजी का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा
जय श्री राम

©दीप चंद्र दानी
  #Aurora
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

परिवार के बड़े बूड़ो से पूछे बिना
भी कोई काम नहीं करना चाहिए
क्योंकि उनको अधिक बातें ज्ञात
होती हैं वे सब जानते हैं
और बहुत कुछ देख
चुके है

©दीप चंद्र दानी
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

मनुष्य में शांति सदा ही रहनी चाहिए संसार में यह बड़ी ही आनंदायक भावना है
परमेश्वर स्वयं शांतिरूप
हैं

©दीप चंद्र दानी
  #Sawera
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

किसी को डर है
कि
ईश्वर हमें देख रहा है
किसी को विश्वास है
कि
ईश्वर हमें देख रहा है
विश्वास पर ही तो दुनिया क़ायम है
ऐसे काम ही मत
करो कि आपको डरना
पड़े
जय श्री कृष्णा

©दीप चंद्र दानी
  अच्छे विचार

अच्छे विचार

e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

हमारा तो एक ही सिद्धांत होना चाहिए
की हमें जिस ब्यक्ति से कुछ अच्छा
कुछ ज्ञान की बातें सीखने को मिले हमें
उस ब्यक्ति को ही फॉलो करना चाहिए

©दीप चंद्र दानी
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

हमें प्यार की ज़रूरत नही है हमें
दोस्त की ज़रूरत है प्यार के बिना
जी सकते हैं लेकिन दोस्त के बिना
 नहीं जी सकते दोस्ती ऐसी हो जैसे
जय और बीरु हमें वो दोस्त नहीं
चाहिए जो सिर्फ अपने मतलब के
लिए दुसरो को इस्तेमाल करते हैं
अकेले रहना हमें पसंद हैं
ना हम किसी की ज़िन्दगी मे दखल
दे और ना कोई हमारी ज़िन्दगी में
हमें दोस्त की तलाश है
सिर्फ हम उनसे दोस्ती करनी जो
दोस्ती की एहमियत समझते हों
वैसे बही दोस्ती में ना उम्र देखी
जाती है ना ही जात पात
दोस्तों के लिए जान दे भी सकते हैं
जान ले भी सकते हैं
सुख में भले ही याद करो या
ना करो दुःख में
हमेशा साथ रहेगा
ये दोस्त 
जय श्री राम  दोस्तों

©दीप चंद्र दानी
  सच्चे दोस्त की तलाश

सच्चे दोस्त की तलाश #ज़िन्दगी

e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

बुरा हुँ बहुत पर थोड़ी सच्ची व कड़वी बातें बोलता हुँ
जिस देश में पहले लड़कियां अपनी शूट सलवार या साड़ी
में घूमती थी और लडके सिर्फ नेकर हाफ पेंट मे घूमते थे
वही उस देश में आजकल लड़कियां बेशर्मो की तरह
आधे कपड़ो मे घूमती नजर आ रही है और लडके फुल
पेंट और फुल कपड़े पहनते नज़र आ रहे हैं जिस देश की संस्कृति को
विदेशी लोग अपना रहे हैं उसी देश की लड़कियां नंगी घूमती
नज़र आ रही हैं हमारा मक़सद किसी के दिल को ठेस पहुंचना नहीं है
पर हम चाहते है की हमारी बहने फिर से अपने घर लौट आएं हम
विनती करते हैं उन बहनो से जो गलत संगत मे पड़ चुकी हैं
आजकल के लोग आपका जिस्म देखना चाहते हैं आपके जिस्म से
खेलना चाहते हैं लेकिन उसे संभालना कोई नहीं चाहता
हम आशा करते हैं जो हमारी बहने इस देश की इज़्ज़त बचाना चाहती हैं वो आज के बाद कभी भी अपने जिस्म को नहीं दिखाएंगी फॉलोवर्स से क्या होगा ज्यादा से ज्यादा लोग आपके जिस्म को देखेंगे लेकिन जब आप मुसीबत मे होंगे एक भी ब्यक्ति जो आपको फॉलो करता
हैं वो बचाने या मदद करने कभी नहीं आएगा अगर हम गलत हैं तो आप हमें कुछ भी कह सकती हैं लेकिन हम चाहते हैं की हमारी बहनो को कोई भी व्यक्ति गलत नज़र से ना देखे
कुछ गलत कह दिया होगा तो क्षमा चाहते हैं अपनी हिन्दू बहनो से
sorry

©दीप चंद्र दानी
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी
को हर किसी से नहीं होता !!

©दीप चंद्र दानी
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

मन की गतिविधियों, होश, श्वास, और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदा तुम्हारे साथ है; और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है.

©दीप चंद्र दानी
  #Likho
e151c54b2a57fdfd8178cf3850ff189e

दीप चंद्र दानी

इतने बेवफा😔
नहीं की तुम्हे भूल
 जायेंगे… 
अक्सर चुप रहने
 वाले
 प्यार❤️ बहुत
करते है…

©दीप चंद्र दानी
  #Tuaurmain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile