Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikitakothari7312
  • 34Stories
  • 15Followers
  • 719Love
    684Views

nikita kothari

  • Popular
  • Latest
  • Video
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

Unsplash अब वो दूर हैं हमसे तो मलाल किस बात का,
जब जवाब पहले से पता हो तो  सवाल किस बात का।
वो जी सकते हैं हमारे बिना भी तो हमारा मरने का ख्याल किस बात का।

©nikita kothari #Baat
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White बस सबर रखे बैठी हूँ इस आश में इक दिन सब ठीक होगा,
तुझसे ही सारी उम्मीदे हैं, ज़ब छोड़ा सबने समंदर में
तो तूने ही पार कराई नौका मेरी
साथ कोई खड़ा नहीं फ़िर भी साहस से उठी हूँ
तेरे ही हाथ हैं जीवन कि डोर मेरी
मैं सावन जैसी तू मेरा सोमवार......।



हर हर महादेव

©nikita kothari #sawan_2024
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White इस बार गये किसी और के लिये छोडकर
तो वापस लौट के न आना....
तू बेवफा ही सही, मैं ताउम्र इक तरफा वफ़ा निभाऊंगी
और इस कदर तुझे वफ़ा निभाऊंगी कि
मुझे खोने का मलाल होगा तुझे
मग़र तब तक में ख़ामोशी बांध चुकी होऊँगी।

©nikita kothari #goodbye
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White Tum mujhe khokar ek din afsos jarur kroge
ye baat main daave ke sath kah skti hu!

kyuki jis trh maine tumhe chaha
main chahti thi itni siddat se chahe jana.

©nikita kothari #sad_shayari
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White "उम्मीदें" थी कुछ तुमसे, कुछ ख़ुद से
कुछ पा लेने की उम्मीद..
तुम्हें पाकर बस हमेशा अपने पास रख लेने की उम्मीद
सब कुछ खोकर फिरसे तुमसे मिलने की उम्मीद
ताउम्र बस एक उम्मीद में इंतज़ार किया
ज़ब कुछ न पाया, तो फ़िर भी पाई इक उम्मीद
लें देकर मेरे पास बचा कुछ तो "वो उम्मीद"
कभी मंदिर जा तुम्हें अपने हिस्से लिख लेनी उम्मीद
हर एक मन्नत में बस तुझे पाने की उम्मीद
आखिरकार अंत तक किया तो इंतजार
"इंतज़ार" हर उम्मीद के पूरे होने का
"इंतज़ार" बस तेरा हो जाने का।

©nikita kothari #meriakhriummeed
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

"मैं ठीक हूँ" ज़ब कोई हमसे ये सवाल पूछता हैं जवाब अकसर
यही होता हैं....................!
मग़र कौन हैं? वो, वो जिसे कहें नहीं ठीक नहीं हूँ मैं आजकल
कौन हैं? वो जो कहें तुम इतना मुस्कुरा रहें हो कोई गम हैं क्या जो छुपा रहें हो...................!
कौन हैं? ऐसा जो हाथ थामकर कहें तू मत सोचा कर इतना मैं हूँ न हमेशा!
कौन हैं? वो जो बोले मेरे आगे कोई दिखावा मत कर
मत रोक अश्रु बह लेने दें,
कौन हैं? वो जो बिन कहें समझ जाये बात
बिन जताये समझ लें जज़्बात कौन हैं वो?........

©nikita kothari #konhaivo
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White टूटी हुई चीजे कैसे किसी कि विश पूरी कर सकती हैं,
टूटने का दर्द उस टूटेते तारे से पूछो कभी जो अपनों सभी साथियों के साथ आसमान में टिमटिमा रहा था,
ख़ुद टूटके वह कैसे किसी की इच्छा पूरी कर सकता हैं।

©nikita kothari #tuttaTara
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

चुप रहने से फासले और कह देने फैसले हो जातें हैं रिश्तो में।

©nikita kothari #Relationship
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

चल अब आजाद किया तुझे हर रिश्ते से
इक तरफा डोर कब तक मैं पकड़े रखूं
अब मेरे हाथ कह रहें अब तो बक्स दें हमें
तुझे छाले नज़र नहीं आते.......?

©nikita kothari #goodbye
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White हाँ शायद मैं ही गलत हूँ, मेरी बहुत काल्पनिक आशा रही.....!
बस मैंने चाहा ज़ब भी मैं कुछ कहूँ तुम समझो मेरी बात
मैं चाहती थी तुमसे तुम्हारा वक़्त जो सबमे कही बंट चुका हैं
मेरे हिस्से में आया बस इंतज़ार,
मैंने चाहा ज़ब भी कोई शिकायत हो मुझे तुमसे
तुम सामने से बात करके सब ठीक करदो,
मैने चाहा तुम भी कभी प्यार जता दो
मैंने चाहा की परवाह हो तुझे मेरी,
अब कहने को कोई हर्फ़ नहीं रहें पास भी
मैंने आईने में देखा अपने अक्स को
कुछ टूट चुका हैं अंदर, कुछ हैं जो रह गया अंदर ही
जो कह नहीं पाई, समझा नहीं पाई
मेरे कुछ बोलने से पहले तूने ज़ब फैसला सुना दिया तब जाके
समझ आया कि मैं जो भी बोलूंगी गलत में ही हो जाऊंगी
मैंने अपनी बात ज़ाहिर करनी चाही तो तूने,
मेरे इतने सारे सवालों का जवाब बस इक अक्षर में दें दिया,
"तू ओवर रियेक्ट कर रही काश इक बार समझ लिया होता।

©nikita kothari #youlostme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile