Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikitakothari7312
  • 40Stories
  • 15Followers
  • 544Love
    684Views

nikita kothari

  • Popular
  • Latest
  • Video
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

बेहद पंसद हैं उसे मेरे बालों में गुलाब लगाना
मेरी उलझी सी लटो को सुलझाना
बिखरी जुल्फों को सवारना बेहद पसंद था उसे
बहुत कुछ कहना मग़र सामने आते ही चुप हो जाना
वो गुलाब संभाले रखी हूँ मैं अभी भी
हाँ मग़र सुख गया हैं वो तेरे इंतज़ार में

©nikita kothari #Rose
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White फिसल कर हाथ से ज़ब गिरा वो कांच का गिलास
टूटने का दर्द मात्र वही समझ सकता हैं
वो टूट जाने का दर्द, वापस फ़िर से न जुड़ पाने का दर्द
टूटकर बिखर जाने का और
बिखकर चूर-चूर हो जाने का दर्द
यूहीं कुछ हमारा रिश्ता भी था
शायद तुमने भी डोर कसकर पकड़ी होती
टूटी हुई चीजे और टूटे हुए रिश्ते दर्द बहुत देते हैं
जोड़ने जाओगे अगर तो केवल चुभते हैं।

©nikita kothari #sad_shayari
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

"प्रेम में मिला उपहार सदैव ही स्त्री की आँखों में झलकता हैं "।

©nikita kothari #realeyes
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

kajal se ankhen sawarne ki umar main
dark circle chupaye fir rhe hain.

©nikita kothari #darkcricle
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

साथ चलने को निकल तो गई मग़र ये सोचा ही नहीं
अगर वापस अकेले आना पड़े तो क्या होगा..
ज़ब उसके करीब गई थी तब थी मैं एक कुछ और हुआ करती थी
ज़ब वो बदल गया तब समझ आया मुझ में मैं ही नहीं बची
वो वाकिफ ही नहीं इस बात से की मैंने उससे चाहते चाहते
ख़ुद को खो दिया............।

©nikita kothari #ILostMySelf
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

Red sands and spectacular sandstone rock formations जो कभी सब की ख़बर लिया करता था,
 उसे आज ख़ुद की कोई ख़बर नहीं
अंजानें शहर में अजनबी सा ख़ुद को ढूंढता फ़िर रहा
जिसे कभी मिलकर लोगों के साथ हसना -हसाना पसंद था
वो अब ख़ुद से मिलने के लिए तरसा करता हैं
"वो अब हैं "नहीं वो जो कभी हुआ करता था।

©nikita kothari #ILostMySelf
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

"अक्षर-अक्षर से मिला तो शब्द बन गया,
शब्द-शब्दों से मिले तो वाक्य बन गये
वाक्य-वाक्यों से मिले तो पंक्ति बन गई
एक खाली डायरी थी मेरी...........
मैं-तुम मिले तो हमारी कहानी बन गई"।

©nikita kothari
  #tum_aur_mai
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

White आवाजें उठीं -ज़ब उसनें हाथों में करछी की जगह
किताबें पकड़ना शुरू कर दिया,
 आवाजें उठीं - ज़ब उसनें स्वप्न देखना शुरू कर दिया,
आवाजें उठीं -ज़ब उसनें बेड़ियों को पार कर लंघी चौखट,
आवाजें उठीं -ज़ब बंध कर न रहने की जगह चुना उसनें उड़ना,
आवाजें उठीं -ज़ब उसनें अपने पैरों पर खड़े होने की ज़िद पकड़ ली,
आवाजें उठीं -हर कदम पर बाहरवालों के साथ-साथ घरवालों की,
आवाजें उठीं.....................
क्योंकि डर हैं समाज को किताबें ग़र इसने पढ़ ली तो तर्क देना शुरू करने लगेंगी
डर था समाज को कहीं स्त्री अपने अधिकारों के लिए आवाज़ न उठा ले, कहीं बन न जाए वीरांगना लक्ष्मीबाई की तरह,
समाज की बनाई बेड़ियों को कहीं तोड़ न दें,
इसलिए स्त्री के विरुद्ध पल प्रतिपल, प्रत्येक क्षण खड़ा हो गया समाज...................................!

©nikita kothari #Womanslife
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

तुमसे नजरें  इस कदर मिली,
 उसके बाद फ़िर नजरें किसी की तरफ उठी ही नहीं,
मेरी नज़र ठहर सी गई उस लम्हें में
ज़ब पहली बार मेरी नजरों ने
तेरे चेहरे का सजदा किया।

©nikita kothari #Eyescontect
e3198714859e7b6293ad846fe519bfe7

nikita kothari

बस सब्र आने की देर होती हैं एक बार सब्र आ जाए तो,
सबसे अधिक प्रिय चीजे नज़रों के साथ-साथ जुबान से भी उतर...
जाती हैं.........

©nikita kothari #sbr
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile