Nojoto: Largest Storytelling Platform
chandrapalverma1250
  • 77Stories
  • 222Followers
  • 663Love
    4.2KViews

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

C.E.O. OF PARMARTH OVERSEAS EDUCATION, BAREILLY Simple living & High Thinking

www.parmarthoverseas.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

वक्त से हारा या जीता नहीं  जा सकता, 
वक्त से केवल सीखा जा सकता है ।

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

“समय" के फैसले कभी गलत नहीं होते, 
बस साबित होने में समय लगता है,

“स्वयं" को स्वयं ही खुश रखें,
ये जिम्मेदारी किसी और को ना दें.

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

मैंने हँसकर भी देख लिया, रोकर भी देख लिया । 
किसी को पाकर भी देख लिया और खोकर भी देख लिया ।
जिंदगी वही जी सकता है जिसने अकेले जीना सीख लिया...

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा) #philosophy
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

हम जिसे गुनगुना नही सकते 
वक्त ने ऐसा गीत क्यों गाया ...

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा) #Red
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

ना जाने कौन है जो ख्वाब में आवाज देता है,
रातों को नींद में खुद को चलते मैंने देखा है ।

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा) #together
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

बे-मकसद सी लगती है जिंदगी, 
हम ऐसी तकलीफ में पड़े हैं...
ना दर्द महसूस होता है ना खुशी, 
हम ऐसी दहलीज पर खड़े हैं...
अब समझ ही नहीं आता कौन साथ है कौन खिलाफ...
खुशियों के लिए कभी अपनों से कभी खुद से लड़े हैं...!!

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा) #dawnn
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

कुछ भी कहूंगा नहीं 
मैं अब तुम्हें लिखूंगा नहीं

बरदाश्त की भी हद होती है 
अब और सहूँगा नहीं

तुम गले लगा भी लेना मुझे

मैं तुम्हें छूऊँगा नहीं 
हाँ नज़रें तुम्हारी तेज़ हैं मगर
मैं तुम्हें दिखूंगा नहीं
वो तुम्हारी दरिया सी आँखें 
उनके सैलाब में बहूँगा नहीं

मैं रह भी गया तो जानाँ

अब साथ रहूँगा नहीं 
कुछ भी कहूंगा नहीं 
मैं अब तुम्हें लिखूंगा नहीं

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा) #WritersSpecial
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नही ,
लगेगा, लगने लगा है, मगर लगेगा नही ।

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा) #alone
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है
हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है

इमारत इक पुरानी सी, रुके बरसों से पानी सी 
लगे बीवी वही नूतन, समझ लेना कि होली है

कभी खोलो हुलस कर आप अपने घर का दरवाजा

खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है

तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें 
उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है

हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है इक काँटों भरा जंगल 
अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है

बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की 
जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है

अगर महसूस हो तुमको, कभी जब सांस लो 'सी.पी.' 
हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है

©Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा) #holikadahan
e4530af960bdad7df9cdce66216eccf2

Chandrapal verma (सी. पी. वर्मा)

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile