Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikaskumar4965
  • 45Stories
  • 352Followers
  • 561Love
    555Views

Priyansh

दिल के राज मेरी बातों के साज

  • Popular
  • Latest
  • Video
e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

खोया खोया सा रहता हूँ 
लगता है मै किसी के प्यार में हूँ

हटती नही नजरें रास्ते से
लगता है किसी के इंतज़ार में हूँ

खामोशी से रहता हूँ 
दिल फिर भी शोर करता है
लगता है भरे बाज़ार में हूँ

पाओं जलते नही भरी धूप में भी
लगता है किसी की जुल्फों के 
साये के अंधकार में हूँ

चन्द दिन बाकी है ज़िन्दगी के 
लगता है मै खुद की मजार में हूँ

©Priyansh #Love 

#SAD
e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

दर्द है तो मरहम भी कहीं मिला होगा
युहीं सुकून के ये पल हमने जीये न होते

©Priyansh #Love #drd 

#crimestory

Love drd crimestory

e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

आज मैं खुद को आजमाने चला हूँ
इश्क़ में हर लम्हा ख़ुशी का अहसास बन जाता है
उस दीदार-ए-यार को खुदा बनाने चला हूँ

मोहब्बत में अक्सर आईना भी ख्वाब बन जाता है
उस नशे-ए-मोहब्बत को जाम बनाने चला हूँ
 
क्यों जलाते हो नज़रों से आग चाहत की
उस तपन-ए-अहसास को हवा देकर भुजाने चला हूँ

उसकी बाँहों में जो पनाह मिली थी
उसके इस प्यार को मैं इतिहास बनाने चला हूँ

जी भर के देखूं तुझे आज अगर गवारा हो
तुम्हारे चेहरे की खुशियों को आज
 मैं अपना बनाने चला हूँ

अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो
तो इस दिल को भी सीने से निकाल 
जलाने चला हूँ

आज मैं खुद को आजमाने चला हूँ.........

©Priyansh आज मै खुद को आजमाने चला हूँ....
#Love 
#khwaab 
#find yourself

आज मै खुद को आजमाने चला हूँ.... #Love #khwaab #find yourself

e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

जागना भी कबूल है तेरे जगराते में माँ  
तेरी भक्ति में जो सुकून है वो नींद में कहां
                 जय माता दी !

©Priyansh जय माता दी

#navaratri

जय माता दी #navaratri

e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

कितनी रातों का इंतजार है
तेरा मेरा ये इश्क़ प्रिये
जी करता है ये एक और रात 
तेरे इंतेज़ार में गुजार दें

©Priyansh #Love 
#intezaar

Love intezaar

e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

मेरी मंजिल मेरे सामने रहती है 
कदम बढ़ नही पाते उधर आजकल
हम काम मे इतने क्यों मशरूफ रहते है

ये हवा न जाने किसी ओर गली क्यों बहती है
कभी वो शांत रहती है
कभी मेरी खुशियां उसकी आंखों से बहती है
न जाने कोनसी कशिश है दिल मे उसके 
जब सामने आती है

उसकी नज़र मेरे चेहरे पर रहती है
हम देख कर उसे सहमे रहते है
वो न जाने क्यों मुस्कुराती रहती है
आजकल वो रास्ते भी सुनसान से है
उन्हें भी मेरी कहानियों की तलाश रहती है

चलो चलते है उन गलियारों में फिरसे
जहां मेरी महबूबा मेरी राह ताकती रहती है
जिसके दिल मे आज भी मेरे आने की आस रहती है
हम ही दूर से लगते है उन्हें 
वो तो हरपल मेरे पास रहती है
मेरी मंजिल मेरे सामने रहती है

दिल से पुकारे तो वो हमें
मेरी हर याद तो उसके ही साथ रहती है
मेरी धड़कन तो उसके दिल मे ही रहती है
न जाने उसके मन मे ये संका क्यों रहती है
मेरी जिंदगी मेरी मंजिल तो मेरे सामने ही रहती है......

©Priyansh #Love 

#OneSeason
e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

एक महफ़िल मेरी फिर से सजा दे (...Ek Drd. )

बैठें हैं हम एक महफ़िल में
सब दोस्तों के साथ सोचा कि कुछ मस्ती की जाए
आज छलकाये जाए जाम और कुछ बातें की जाए
सबके पेग बना कर हमने सजा दिए  
कुछ पुरानी यादों के किस्से भी हमने चला दिए
की जा रही हैं बातें सब दोस्तों की
छुपा के बैठे थे सबसे जो बातें
वो निशानी उन्हें दिखाई जा रही है
सबका ख्याल रखा है हमने
सबको उनकी पसंद बताई जा रही है
सबको जी भरके पिलाई जा रही है

हम तो पीते ही नही है 
फिर ये नशा कैसा है
ये दिन , ये शाम कैसी है
सब शांत बैठें है
मेरे कानों में ये मेरी ही 
आवाज क्यों गूंजी है
वक़्त गुजर रहा है 
ये सन्नाटा कैसा है
ये अजीब सी रात कैसी है

हर कुर्सी पर मैं ही बैठा हूँ
ये महफ़िल में तन्हाई कैसी है
क्यों अधूरा सा लग रहा है सब
तुम लोगों की ये कैसी बेमानी है
हमने कोनसी बात नही मानी तुम्हारी
जो तुमने मेरी एक भी बात ना मानी है
मेरे सिवा इस महफ़िल में बचा क्या है
बता दे ऐ खुदा तेरी रजा क्या है
मेरी इन यादों की वजह क्या है 

इतना तन्हा तो कभी मैं हुआ ना था
ऐ खुदा इन सब माँ की किलकारियों ने 
तो कभी मुझे छुआ ना था
इतना बेरहम तो क़भी तू हुआ ना था
चारों और एक डर सजा है
सब जगह कोहराम मचा है
हर किसी को सजाया जा रहा है
ये मौत का कैसा मंजर दिखाया जा रहा है
मेरी ही तरह सब अकेले महफ़िल में बैठें है
 सबके खाली गिलास सजाएं जा रहें है 
ऐ मौत मुझे भी गले लगा ले 
अब जिया नही जाता..
मेरे दोस्तों से मुझे भी मिला दे..
ऐ खुदा बस एक गुजारिश है 
एक महफ़िल हमारी फिर से सजा दे.....

©Priyansh #Yaad #friends #drd
e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

गिद्ध मरे हुए इंसानो को नोचते थे
भूल गए वो अपनी चाल है
जो नोचते हैं इन अबला को 
वो इंसानो की शक्ल में हैवान है

उठो अब सीखो सेल्फ डिफेंस
 तुम,हर बार ना बचाने आएंगे
 तुम्हें वो मुरलीधर जिनका नाम है 
बनो ना तुम द्रौपदी बन जाओ 
माँ दुर्गा ,नर संहार ही जिनका काम है

कमजोर नही हो तुम 
कलम में तुम्हारी छुपा है हक़
कीबोर्ड पर चलती उंगलियों में 
भी सारे जहाँ को जीतने का 
छुपा हुनर कमाल है
बैठे है घात लगाकर शकुनि
दुर्योधन चारो तरफ़ 
अपने आजकल ये बातें आम है

कब तक आस लगाओगे तुम 
बिके हुए इन सिपाहीयों से जो 
तुम्हारी रक्षा करने में नाकाम है
स्वयं जो लज्जा हींन पड़े है
वे क्या लाज बचाएंगे तुम्हारी
छोड़ो मेहंदी हाथों की
संभालो खड्ग खुद ही बचानी 
इज्जत तुम्हे खुद की 
जो तुम्हारी शान है

अब का राजा नही है अंधा
गूँगा-बहरा, पर उस तक ना 
पहुंच पाती तुम्हारी हर बार आवाज है
होंठ सिले है जनता के 
कानों पर पहरा लगा है झूट का
तुम्हारे आँसू देख पाने में ये नाकाम है
भर लो अब हुँकार खुद ही,
पहचानो इन दरिंदो को 
हर बार ना बचाने आ पाएंगे 
वो मुरलीधर जिनका नाम है...
वो मुरलीधर जिनका नाम है....

©Priyansh happy women's day 
always be strong girls

#girs #Strong #Tranding #special

happy women's day always be strong girls #girs #Strong #Tranding #special #poem

e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

ना जाने दिल उसे ही क्यों चाहता है
जो बात भी नहीं करता न जाने 
 वही क्यों दिल को भाता है

महफ़िल में जाने से वो हमें रोक देता है
किसी और से बात करने पर वो हमें टोक देता है
किस रिश्ते से वो हम पर हक यूँ जताता है 
न जाने दिल उसे ही क्यों चाहता है

उसे हीर कहूँ या कह दूँ 
उसे अपनी तकदीर 
जो रोक दे चलते कदमो को मेरे
बनके कोई जंजीर
 मिट जाती है सारी पीड़ मेरी
 जब  सामने वो मेरे आता है 
न जाने दिल उसे ही क्यों चाहता है

खफा हो हमसे तो तुझे मना लूँ मै
 अगर है कोई परेशानी हमसे तो 
खुदको कोई सज़ा सुना लूँ मै
खुद जगता है वो रातों में
मेरी नींद भी रोज वो उडा जाता है   
 न जाने दिल उसे ही क्यों चाहता है

स्वीकार्य नही तेरी स्वीकृति मुझे 
जब तेरे संवाद में विवाद आ जाये
काँटों पर चले बस कदम मेरे
 उनके पैरों में बस फूल आ जाये
 लड़खड़ाने से पहले कदम
वो संभालने आ जाता है
यूँ ही नहीं वो मेरा 
😍 Bestu😍 कहलाता है

न जाने उसी का राज इस 
दिल पर क्यों चल पाता है
न जाने दिल उसे ही क्यों चाहता है

©Priyansh ना जाने दिल उसे ही क्यों चाहता है... 
for best friend

ना जाने दिल उसे ही क्यों चाहता है... for best friend #Life_experience

e49c4b93fb58959ad8791c8ca2184483

Priyansh

धड़कने भी अब बेवफा सी लगती है
साँस लेना भी अब सज़ा सी लगती है...

दोस्तों को हम ज़िन्दगी समझते थे
 उनका यूँ बार बार मुख मोड़ लेना
 उनकी रजा सी लगती है...

लगा लेता हूँ गले मौत को अब
 मुझे न जाने क्यों 
वो खुदा सी लगती है ...😔

©Priyansh #Broken💔Heart

Broken💔Heart #thought

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile