Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitverma6638
  • 31Stories
  • 6Followers
  • 246Love
    0Views

AMIT Verma

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

बताऊ जो मैं तमाशा हो जाएगा
एक दिन मेरा भी जनाजा हो जाएगा 
बहुत दर्द देती है तकलीफे मेरी
आज का कटा है कल का भी कटेगा
ओर ऐसे ही मेरा भी गुजारा हो जाएगा
                                         अमित वर्मा

©AMIT Verma #तकलीफे
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

ना जाने क्यों दिल मे एक कसक सी रह जाती है
जब भी होती है तुझसे बात तो अधूरी सी रह जाती है
युही चलता है इश्क़ का करवा उम्र भर
पूरी होती है जिंदगानी मगर महोब्बत अधूरी सी रह जाती है 
                               अमित वर्मा

©AMIT Verma #Connection
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

दरिया हूँ मैं बह जाऊंगा
आया पत्थर रास्ते में तो किनारा कर जाऊंगा
पूछेंगा जब भी दिल ख्याल मेरी महोब्बत का
वो मुकरा था मैं भी मुकर जाऊंगा  
                                     अमित वर्मा

©AMIT Verma #waiting
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

हो कर बेआभ्रु निकले गए हम उस ओझर से जिसके हम कभी जमीदार हुआ करते थे
जहर उगला उसने ने ही ऐसा
जिनके कभी हम तलबदार हुआ करते थे
                                 अमित वर्मा

©AMIT Verma #BookLife
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

मैं समेट कर खुद को मेरी चादर से छोटा होता रहा
ओर चादर मुझ से छोटी होती रही
मैं सहता रहा तकलीफे मेरी ओर वो इकठ्ठी होती रही
                        अमित वर्मा

©AMIT Verma #selflove
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

अधूरी महोब्बत ने क्या खूब मुकम्बल मुझे बर्बाद किया है
 हर रोज मेरे दिल के जरे जरे ने तुझे याद किया है
ज़िन्दगी में क्या खूब शिद्दत से चाहा है तुझको
यकींन मेने हीर के रांझे से ज्यादा तुझे प्यार किया है
                                अमित वर्मा

©AMIT Verma #ValentinesDay
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

अधूरी महोब्बत ने क्या खूब मुकम्मल में बर्बाद किया है 
हर पल मेने दिल के जरे जरे से तुझे याद किया है
जिंदगी में क्या खूब शिद्दत से चाहा तुझको
यकींन मेने  हीर के रांझा से ज्यादा  प्यार किया है
                                   अमित वर्मा

©AMIT Verma #ValentinesDay
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

दिनियाँ में जहाँ मैं गुलिस्तान देखता हूँ
जहाँ से मैं मेरी हर सुबह और शाम देखता हूं
गर्व है मुझे उस जमी पे 
जिसे विश्व के नक्शे में मैं हिंदुस्तान देखता हूँ
              अमित वर्मा

©AMIT Verma
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

कत्ल वो यू करता है कि क्या कहना उसका 
जान छीन कर मुर्दो में साँसे रखना हुनर है उसका
छीटे दिखेंगे भी तो कैसे दामन पर उसके मेरे खून के
जो लिवाज पहना था उसने लाल रंग जो था उसका
                                                अमित वर्मा

©AMIT Verma
e4e75e88cd4f4c66bb8660076f891908

AMIT Verma

आरजू है तुझ से फिर मुख़ातिफ हो जाने की 
आरजू है तुझ में फिर खो जाने की 
जानते है आसमान को कोई फर्क नही पड़ता एक तारे के टूट जाने से
पर तुम तो मेरे वो चाँद हो जिस से हर वक़्त 
आरजू होती है रूबरू हो जाने की
                               अमित वर्मा

©AMIT Verma #Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile