#Sad_Status मैने जो किस्से लिखे है
वो मेरे हिस्से मे आयेंगे
दर्द के सैलाब मे भी
तबस्सुम खिलाएंगे
अगर पढ़ोगी तुम हरेक किस्सा
तो रूठे पल याद आयेंगे
तुम ही आरम्भ थी और अब
तुम ही अंत हो इसका #कविता
Bhupendra Rawat
#love_shayari आरम्भ से अंत तक का सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा
दिल मे मेरे तेरा नाम यूँ ही पलता रहेगा
ख्वाबों मे तेरा वज़ूद अक़्सर छलता है मुझे
अंतिम सांस तक, मेरी आँखों से शबनम यूँ ही पिघलता रहेगा शायरी शायरी लव रोमांटिक लव शायरी हिंदी में हिंदी शायरी
Bhupendra Rawat
#good_night बुरा वक़्त अब बेखबर हो रहा है
माँ की दुआओं का शायद असर हो रहा है
ना जादू है, ना दवाओं का इल्म है उसके पास
दर्द भी माँ की दुआओं से अब बेअसर हो रहा #शायरी
Bhupendra Rawat
#good_night मोहब्बत की बाते अगर तुमने कि होती मुझसे
मैं तेरी राह का मुसाफिर बन चुका होता
तुमने किया होता याद अगर शब के उजालों मे
तो ख्वाबों मे तेरे मै घुल गया होता शायरी हिंदी शायरी हिंदी में शायरी शायरी लव शेरो शायरी
Bhupendra Rawat
#Book वक़्त गुजर जाने के बाद
ज़िंदगी फ़क़त एक
ख्वाईश बनकर रह जाती है शुभ विचार आज का विचार नये अच्छे विचार अनमोल विचार
Bhupendra Rawat
#love_shayari लोग बदल जाते है अक़्सर काम निकल जाने के बाद
याद नहीं रहता उन्हे कुछ, वक़्त गुजर जाने के बाद #विचार
मैं प्यार का इकरार कैसे करता
मैं खुशी का इज़हार कैसे करता
तूने छोड़ दिया था मुझे मंझधार मे
तो, मैं तेरा इंतज़ार कैसे करता शायरी वीडियो खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में
Bhupendra Rawat
#SunSet अक़्सर दूसरों को नीचा दिखाते है जो लोग
बेबुनियाद इलज़ाम लगाते है वो लोग
ख़ुद को पाक बताने वाले
कर्मों से अपने स्वयं ही नापाक़ बन जाते है वो लोग शायरी दोस्ती शायरी शेरो शायरी