Nojoto: Largest Storytelling Platform
ranjeet8112
  • 15Stories
  • 272Followers
  • 113Love
    0Views

Ranjeet

I am medical student

  • Popular
  • Latest
  • Video
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

में कबसे तेरा इंतज़ार कर रहा था 
तेरा कोई पता ही नहीं मिला 
सुबह से शाम हो गई तेरे इंतजार में 
नज़रों को तू नहीं दिखा ।।
 इसमें मेरा कोई कसूर।नहीं 
 ना मरी कोई खता थी।
 में यहीं हूं  
ये बात तुझे पहले से पता थी 
फिर भी हम पर ही रोब दिखा रहे हो 
बैठे थे खुद ही कहीं छुप कर 
और हमहें हीआंखे दिखा रहे हो ।।। #Success
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

दूर हूं पर ख्याल तेरा ही है 
क्यों की तेरी यादों का सिलसिला रुका ही नहीं कभी #alone
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

ऐसे आंखो में आंसू नहीं लाते है 
ऐसे दिल को नहीं दुखाते है
रख ऐतबार मुझ पर तुझे कभी रोने नहीं दूंगा 
में तेरा हूं तेरा ही रहूंगा
तुझे प्यार किया है तुझे प्यार करता रहूंगा #Success
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

यूंही नहीं मिले थे हम 
कुछ तो वजह  मिलने की होगी
दो अनजान लोग ऐसे कैसे मिल सकते है 
कुछ तो हमारी कहानी भी लिखी होगी 
साथ तुम ऐसे छोड़ दोगे 
ऐसे तो तुम नहीं हो 
कुछ तो वजह होगी तो इतने फासले में खड़े हो 
अगर थोड़ी कमी मुझमें है 
तो थोड़ी तुममें भी होगी 
टूट जाए तुमसे रिश्ता ऐसी कोई डोर खुदा ने बनाई ही  नहीं होगी 
नाराज़ होने की आदत है तुम्हारी 
हर बार मना लेते है 
पर इस बार हार गए है 
शायद हम ज़िंदगी से हार गए है 
क्या रिश्तों के दागे इतने खुल गए है 
जब रिश्ते के दागे कमजोर होने लगे 
तब उन पर जोर नहीं आजमाते है 
दागा टूट ना जाए इसीलिए गांठ लगाते है ।।।। #लव unconditional

#लव unconditional

e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

क्या तुम मुझे भुला दोगे 
क्या तुम मुझे मौत की नींद सुला दोगे 
बड़ा सुकून मिलेगा मेरी रूह को 
जो तुम कबर पर तुम हाथ फिरा दोग RT
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

तेरे हर एक सितम को प्यार से सजाया है 
।।।ज़मीन पर कुछ ना कर सके पर आसमान में तेरा नाम सजाया है 
।।। मोहबब्त अधूरी ही सही पर तुझसे हुई तो सही 
।।।सपना आधा ही सही पर पूरा तो हुआ ।।।। #दर्द दिल के अंदर का

#दर्द दिल के अंदर का

e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

साथ तुम ऐसे छोड़ दोगे 
ऐसे तो तुम नहीं हो 
कुछ तो वजह होगी तो इतने फासले में खड़े हो 
अगर थोड़ी कमी मुझमें है 
तो थोड़ी तुममें भी होगी 
टूट जाए तुमसे रिश्ता ऐसी कोई डोर खुदा ने बनाई ही  नहीं होगी #Love
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

जब रिश्ते के दागे कमजोर होने लगे 
तब उन पर जोर नहीं आजमाते है 
दागा टूट ना जाए इसीलिए गांठ लगाते है #rt
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

यूंही नहीं मिले थे हम 
कुछ तो वजह  मिलने की होगी
दो अनजान लोग ऐसे कैसे मिल सकते है 
कुछ तो हमारी कहानी भी लिखी होगी #लव
e5953fd33919090fd7ff5ac215096ce3

Ranjeet

हर गली में  तेरा आना जाना है 
हर किसी से तेरा दिल लगाना है 
कितनो की बाहों में सोई होगी तू 
कितनो का दिल बहला कर अाई होगी तू 
कैसे में तुझे मेरी रूह का हक दार करू 
तेरे प्यार पर कैसे  ऐतबार करू
तुझे में कैसे प्यार करूं
तेरी हर बात में फरेब है
तुझे में कैसे प्यार करूं #r t

#R t

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile