Nojoto: Largest Storytelling Platform
akverma2563
  • 7Stories
  • 43Followers
  • 31Love
    0Views

a k verma

  • Popular
  • Latest
  • Video
e5d0057cc1dad13ef5a6762263f9d982

a k verma

Maa  ‌चांद सितारों की महफिल में क्यों न्यारा होता हूं,
‌पागल  सा हूं में फिर भी में मेरी मां के लिए धुव्र सितारा सा होता हूं। #माँ #माता #माँ  का प्यार#मां का

#माँ #माता #माँ का प्यारमां का #अनुभव

4 Love

e5d0057cc1dad13ef5a6762263f9d982

a k verma

आषाढ़ की बारिश सावन की झंकार होती है,
किसानों की उम्मीद की बहार होती हैं ।
 
मानसून की पहली दस्तक का पैगाम होता है, 
दो बिछड़े हरियलो  के रोने के बाद मिलने की आखरी आस होती है ।

  मोर का अपनी प्रियसी से 
मिलने का पल पास होता है।

बचपन की पहली बारिश ,मानो जिज्ञासा
शिव भक्तों  में अपने प्रभु से मिलने 
का उमंग और उत्साह, उल्हास होता है ।

मां भारती के वीणा के साथ, कोयल की कु कू, पत्तो की खड़खड़ आहट
, मेंढको का टर टर, अद्भुत संगीत का संचार होता है ।

आसमान में मेघदूतों के अा जाने से
आशिकों के संदेशों का आदान-प्रदान होता है।
आसमान से टपकी ,
धरा पर गिरी बारिश की पहली बूंद से मिट्टी के मिलन से खुशबू का पूरे वातावरण में संचार होता है।

आषाढ़ की बारिश सावन की
 पहली झंकार होता है।
नए यौवन ,नव विवाहित जोड़े,  साथी मित्रो में मुग्ध,   नव आनंदित विचारो का आभास होता है।

सावन की अठखलियो के साथ ही  शखी सखियों का मन  स्वप्न झूले के पास होता है ।
नदियों में  कल कलाहट, तेज हवाओं का मिलन एक साथ होता है ।

अनिल कुमार poem#शायरी#love#प्रेम#कविता

poemशायरीloveप्रेम#कविता

5 Love

e5d0057cc1dad13ef5a6762263f9d982

a k verma

किसी के पास दर्द है तो यूं उधार दे जाना। मेरी बगिया में हर एक दिन  गम कम पड़ जाता है ।😭😭😭
a k verma Ajay maurya(#आश्वस्त🇮🇳) MONIKA SINGH Aaradhana Anand Suman Zaniyan

Ajay maurya(आश्वस्त🇮🇳) MONIKA SINGH Aaradhana Anand Suman Zaniyan #शायरी

6 Love

e5d0057cc1dad13ef5a6762263f9d982

a k verma

हां कुछ गम है,वो भी न जाने क्यों कम हुआ
क्या पता उससे बचने की कोशिश में ,
में उसके जहन में भा ही गया।
अब वो मेरे दिलो दिमाग में जैसे छा ही गया , 
अब वो ही मेरे साथ चलता है
बाकी तो मानो सब पीछे रह ही गया। 
हां जो कुछ गम है,
          वो भी न जाने क्यों कम हुआ,                                 अब उसके कम होने का भी गम हैं।
उसके न होने से न जाने क्यों आंखें नम है,
अब दिल की खुशी से ज्यादा ' कसक, भा गया । 
कभी अपनों के रूठने का तो कभी  
सपनों के टूटने का न जाने ' विषाद, सा क्यूं  आ गया। 
अब दिल को खुशी से ज्यादा कसक भा गया।
        हां मैं विषादमय हूं, दर्द मेरा अपना खुशी मेरी पराई और हर्ष मेरा शत्रु है यू दर्द बिना जीने में क्या भलाई। 
by ak verma #Dreams  kavi Ajay maurya(#आश्वस्त🇮🇳) MONIKA SINGH Pathak ji  Rohtash Hans R Kebi_writes🔥

#Dreams kavi Ajay maurya(आश्वस्त🇮🇳) MONIKA SINGH Pathak ji Rohtash Hans R Kebi_writes🔥 #कविता

3 Love

e5d0057cc1dad13ef5a6762263f9d982

a k verma

हां मै किसान हूँ मिट्टी से सोना,
निकालने वाला इंसान हूं।
 में आप न अन्न का दाना खाकर ,
पहले मेरे देश की भूख  बुझाता हूं
 हां मै किसान हूं।
तन पे कपड़ा ना हो फिर ,
भी सूर्य को मात दे जाता  हूं।
 दिन रात जागकर में औरों  की खुशामद मांगता हूं।।
 मै मिट्टी में रहकर भी महलों में सहूलियत लाता हूं। 
हां मैं किसान हूं ,मिट्टी से सोना निकालने वाला इंसान हूं।।
 कभी सरकार की मार से तो, कभी भगवान् के प्रचण्ड  वार को सह जाता हूं ,
तो कभी साहुकर के कर्ज तले दब जाता हूं ।
युगों  से मरकर भी तिनका  - तिनका  बिखरकर भी इक तिनके से शुरुआत कर जाता हूं ।
में अपना फ़र्ज़ बखूबी निभा जाता हूं ,में मरकर भी ओरो को जीवन दे जाता  हूं ।
 में किसान हु मिट्टी से सोना निकालने वाला इंसान हूं।
by ak verma
e5d0057cc1dad13ef5a6762263f9d982

a k verma

एक अधूरी सी आरज़ू है तुम्हें पाने की जी भर कर चाहने की कभी न खत्म होने वाली प्यार की बाते बतियाने की।
हा एक अधूरी सी आरज़ू ..........  ।
दिन-रात तेरी तेरी  प्रेम बगिया  में खोया हूं अब चाह 
नहीं है ,मुझे  कही और जाने की कभी खुशी तो कभी गम
में तेरे लिए अश्क बहाये जाते हैं दूसरों से इस दिल के जख्म छुपाए जाते है............।
न जाने कब हमारे प्रेम मिलन की वो रात आएगी या बाकी प्रेमियों की तरह हमारी भी विरह अग्नि से जलती 
काली रात ही आएगी............।
हा एक अधूरी सी आरज़ू है तुम्हे पाने की
तेरे नैनो से नैना  मिलाने की,मेरे नैन कहते है  की,
इक दिन तुम आओगे
मगर दिल कहता है कि अब तुम हमे ना   
पहचान पाओगे.....। 
by AK verma

3 Love

e5d0057cc1dad13ef5a6762263f9d982

a k verma

डूबा सा सूरज है,इक दिन चढ़ेगा जरूर,कुछ ख्वाब टूटे हैं तो क्या मंजिल का रास्ता  बख़ूबी याद है मुझे।
by AK verma


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile