Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaushalkishore8290
  • 16Stories
  • 19Followers
  • 99Love
    222Views

kaushal kishore

  • Popular
  • Latest
  • Video
e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

आँखों से आँसू नहीं निकला तो क्या हुआ
रोया तो मेरा भी दिल था
तुम कितना भी समझले
खुदर्गज मुझे
हकिकत तो ये है
बिना कोई आहट किये 
 मेरा दिल रोता आज भी है ꫰ ##बेबस##

#बेबस##

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

यूँ तो लोग साजिस 
बहुत करते हैं 
मुझे सरेआम बदनाम 
करने का
लेकिन हम शरिफ 
ही इतना हैं 
लोग हिम्मत नहीं करते 
सामने आकर 
इल्जाम लगाने का

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

किसी खास को ही
खास मिल पाता है
किसी -किसी का ही
ख्वाब हकीकत हो
पाता है
दिल जुड़े चाहे जिससे
कोई-कोई ही 
उसे जिन्दगी में 
तब्दील कर पाता है 
@कौशल किशोर@ ##कोई खास####

##कोई खास####

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

हम तो यूँ ही 
चमन में बहार ढुँढते रहे
हमें जिस बहार पर नजर थी
वो हमें मिली नहीं
और 
जिस बहार के लिए
हम खास थे
उसे हम मिले नहीं ꫰
@कौशल किशोर@ ##बहार##

#बहार##

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

मैं अजनबी हूँ 
               मुझे अजनबी ही रह जाने दे 
                     साहिल है कोई और ,
                  मुझे किनारा ही रह जाने दे ,
                         मुझे तुफां ना बना 
                     मुझे थमती सी बारिस का 
                        मौसम ही रह जाने दे
                            मैं अजनबी हूँ
                     मुझे अजनबी ही रह जाने दे 
                    माना मैं टूटा हुआ एक सितारा हूँ
                                      लेकिन
                      मत पिरोना मुझपे तरस खाके
                                ऐ आसमां
                      मुझे तन्हाई के गलियारे में ही 
                                भटक जाने दे 
                                 मैं अजनबी हूँ
                        मुझे अजनबी ही रह जाने दे 
                             सजा ना सका जो
                       चिलमन- हँसी-ख्वाब तेरा 
                             उन नजराने को 
                         बेगाना ही रह जाने दे 
                             मैं अजनबी हूँ
                       मुझे अजनबी ही रह जाने दे
                        @कौशल किशोर@ ##अजनबी###

#अजनबी###

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

मैं अपना दर्द किससे कहुँ 
ऐ - जिंदगी
रोज जीता हूँ 
रोज मरता हूँ 
हर शाम तन्हाई में रोता हूँ 
फिर भी होंठो पर
मुस्कान लिए फिरता हूँ 
क्योंकि 
कोई ये न कह दे 
मैं एक बदकिस्मत इंसान हूँ 
@कौशल किशोर@ ##तन्हाई###

#तन्हाई###

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

कुछ लोग कहते हैं 
तुम सा हसीन इस जहाँ में नहीं
क्या ये सच है 
क्योंकि मैंने सिर्फ तुम्हें 
ही देखा है 
जहाँ को कभी देखा ही नहीं 
@कौशल किशोर@ ##हसीन###

#हसीन###

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

भले ही तुम मुझे 
शरीफ़ समझती हो
सच तो ये है
 मैं गली का एक आवारा हूँ ,
मत देख ख्वाब 
मेरे गली में आने की 
यहाँ सब बदनाम है 
और मैं
उन सभी का शहजादा हूँ ꫰
@कौशल किशोर@ ##आवारा##

#आवारा##

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

मैंने ये कब कहा कि 
      वो पल मेरे जिंदगी का सबसे हसीन पल नहीं 
       मुझे तो लगता है इससे हसीन पल कभी 
                      मैंने जीया ही नहीं ,
                      ये जानते हुए कि 
           आगे दो अजनबी राहों पर चलना है 
             फिर भी हाथों में हाथ डालकर 
                भविष्य का ख्वाब देखना 
       हर पल एक - दुसरे का हमेशा फिक्र करना 
                ये जानते हुए भी अंजान होना 
                  कि ये फिक्र तो वही होगी 
                    लेकिन रिश्ते नये होंगे ꫰
                     ये जानते हुए कि 
              वादे अग्नि को साक्षी मानकर 
            सात फेरे में सिमट कर रह जाती है
                            फिर भी 
   हर समय में एक-दुसरे का साथ देने का वादा करना ;   
         ये जानते हुए कि वक्त करवटें लेता है 
                    और एक अजनबि को 
               अपना परछाई मानना होता है,
      फिर भी इस अनोखी प्यार की नादानी तो देखो ,
      एक दुसरे का परछाई बन जीने का कसमें खाते हैं 
         मुझे तो इस गूढ़ रहस्य का पता ही नहीं चला 
            जिसे आगे चलकर बिछड़ कर जीना है 
                   उसे भगवान मिलाता क्यूँ है ?
      या ये बतलाता है कि तुम जिसे अपना समझते हो 
                              वो भी पराया है 
                विधी के विधान का खेल तो देखो 
       कितना जल्दी पराया भी अपना लगने लगता है 
             जिस पर किंचित मात्र भी विश्वास न था 
            कितना जल्दी उस पर खुद से भी ज्यादा
                       विश्वास होने लगता है ꫰
       और कोई कह दे कि तुम इन सभी पलों को भुल कर 
                 जीयो तो मैं कैसे मान लुँगा ꫰
                   चाहे बिछड़कर ही सही , 
                 या अजनबी बनकर ही सही 
               उस पल के साथ एक पल ही सही
                उसे तो याद जरूर ही करूँगा ꫰
                    वो भुला दे मुझे गम नहीं 
                   लेकिन उसके प्यार भरे 
        आलिंगन को एक बार याद जरुर करूँगा ꫰
                     @ कौशल किशोर @ ##अपना डायरी ###

#अपना डायरी ###

e6651ead140b642f0a58f05c49349faf

kaushal kishore

बड़ी शिद्दत से ख्वाब सजाता रहा जिन्दगी
हसीन बनाने की ,
नजर को कहा था एक 
सुन्दर सी तस्वीर दिखा 
चाहत है उसे अपने दिल में 
बसाने की ,
मगर कमबख्त फरेबी निकला 
उसने रब के बदले इंसान
 तस्वीर लगा दी ꫰
@कौशल किशोर@ #कमबख्त नजर ##

कमबख्त नजर ##

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile