Nojoto: Largest Storytelling Platform
kalpiverma2018
  • 196Stories
  • 470Followers
  • 2.1KLove
    0Views

kalpi verma

अक्सर जो बातें कह नही पाती ,उन्हें पन्नो पे लिखती हूँ, हाँ ,बहुत खूबसूरत तो नही लिखती पर जज़्बात लिखती हूँ ... कभी कभी मुश्किल होता है कह पाना जो महसूस किया है, हाँ ! तजुर्बा बहुत तो नही है मुझे ,बस अपने एहसास लिखती हूँ ...!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

हिम्मत मत खोना,
 अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,
 उनको भी करके दिखाना है !!

©kalpi verma #worldpostday
e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

कुछ भी करने से ये दुनिया हैरान क्यों हैं,
मुझे खुश देखकर कुछ लोग परेशान क्यों हैं ????

©kalpi verma #me
#worldpostday
e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

ज्यादा कुछ सहेज नही सकी मैं सिवाय कुछ यादों के .....
कुछ यादें हैं उस क्लास की जहाँ हम पहली बार मिले थे ,
कुछ यादें हैं जब दोस्तों के चाय पर मैंने तुम्हें निहारने की कोशिश की थी,
कुछ यादें हैं उस पार्क की जहाँ मैंने तुम्हारा हाथ थामा था,
कोई खूबसूरत याद वो भी है जब हाथों में गुलाब लिए घुटने के बल बैठकर तुमने मुझसे पत्नी बनकर साथ रहने के लिए पूछा था, 
कुछ यादें उन लम्हों की भी हैं जिनमें तुमने हमारी शादी के लिये पूरे परिवार को कैसे मनाया था,
औऱ ऐसी ही कुछ यादें हैं जहाँ मैं तुमसे मिलकर रोई हूँ, और बहुत बार तुमने मुझे संभाला है,
 तुम थे आखिर में हर उस लम्हें में मेरे साथ जब मेरे फ्रेंड्स भी साथ नही आये,
.
.
बदलते वक्त में बेशक ये सब पीछे रह गया पर उन लम्हों में तब भी हमारे बीच प्यार था और आज भी वो प्यार जीवित है ...।
💗💗💗💗💗 #हमारी यादें 
#raindrops

15 Love

e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

दुःख की इस घड़ी में निजामुद्दीन मरकज (केंद्र ) से  मरीजों की संख्या में अच्छी -खासी बढ़ोत्तरी ,
लगभग सभी धार्मिक स्थल बंद हैं तो मरकज से लोगों को क्यों नही निकाला गया ?????
इसका ठीकरा प्रशासन के सर फोड़ ख़ुद का गुनाह छिपाना कितना सही है ????
मानवता के धर्म को बचाने के इन हालातों में क्या ऐसी लापरवाही धार्मिक है ???

                      🇮🇳🇮🇳सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 👏👏👏 ( waaaah मेरा भारत waaaah. सभी धर्म ,सभी संस्कृतियों का संगम 😢😢😢😢😢) इस पर आपकी क्या राय है ???

इस पर आपकी क्या राय है ???

10 Love

e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

मुझे पसंद है अक़्सर ख़ुद को ही पढ़ना,
एक किताब है मुझमें जो सफर करती है ...!!
                  

.....vermak #main 💕

#main 💕

11 Love

e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

कभी- कभी स्त्री होना ही अपने आप में अजीब होता है शायद,इसीलिए तो कभी
 बेख़ौफ़ होते दंगे में फँसे पति को अपनी जान से ज्यादा पत्नी की इज्ज़त की परवाह होती है,
और कभी दूर रह रही प्रेमिका का देर रात फ़ोन लगातार 1 घंटे तक व्यस्त होने में,
फिक्र से वजह जानने से कहीं ज्यादा, अच्छी औरतें देर रात तक किसी पराये आदमी से बात नही करती..... जैसा ख़्याल महबूब /पति के मन में पहले आता है ...!! फिर भी औरत के इस रूप को परिभाषित करने वाले लोगों का शुक्रिया ।
and happy women's day to all women. 😍😍😍

फिर भी औरत के इस रूप को परिभाषित करने वाले लोगों का शुक्रिया । and happy women's day to all women. 😍😍😍

17 Love

e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

जिसे दिल में बसाया है उसे ऐसा बसाओ तुम, 
तुम्हे ना भूल पाए वो और उसे ना भूल पाओ तुम !!
💕 #तुम

14 Love

e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

एक पति अपनी पत्नी की सम्मान के
 लिए भीड़ से लड़ जाता है,
औऱ अगर एक पत्नी अपने पति के
 सम्मान के लिए अपने बेढंगी दोस्तों से दूरियाँ बना लेती है,
तो मेरे हिसाब से ये एक ही प्यार को जाहिर करने के दो अलग-अलग तरीके हैं,
इसमें पत्नी के प्यार को कम नही आँका जाना चाहिए ...!! agree ??

agree ??

17 Love

e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

तरक्की मिलेगी तो गिराने वाले भी मिलेंगे,
तू तैयार रहना आजमाने वाले भी मिलेंगे !! #aajmaish

16 Love

e85697f2ec96394aa467adf197c501e6

kalpi verma

दस्तक औऱ आवाज़ तो कानों के
 लिए हैं,
जो रूह को सुनाई दे उसे
 ख़ामोशी कहते हैं ...!! #खामोशियाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile