Nojoto: Largest Storytelling Platform
anishpanwar1045
  • 6Stories
  • 19Followers
  • 53Love
    0Views

Anish Panwar

  • Popular
  • Latest
  • Video
e8b976a345e11697f71f5381831d8c75

Anish Panwar

आखिरी पन्ना

मेरी स्कूल की हर कोपी के आखिरी पन्ने पर तुम्हारा नाम था
देख दोस्तों ने पूरी क्लास में किया मुझे बदनाम था
सुनो वह नाम इतने गाढ़े अक्षरों में लिखा होता था
तुम्हारे नाम से पहचानता था ,कॉपी जब भी मैं खोता  था

दिल बनाकर तुम्हारे और अपने नाम का पहला अक्षर लिखता था
तेज धार की कलम का दिया हुआ दर्द कोरा पन्ना चुपचाप सहता था
यह कमाल कोरे पन्ने का नहीं तुम्हारे नाम का था
काम मिल गया था पन्ने को भी जो कभी न काम का था

तुम्हारे नाम से रफ कोपी भी मूल्यवान बन गई थी
जैसे स्याही कलम की वैसे ही तुम मेरी जान बन गई थी
देखा तो तुम्हारी कॉपी के आखिरी पन्ने पर किसी दूसरे का नाम था
जाना फिर वह तो किसी और की है जिसके लिए मैं बदनाम था

कोरे पन्ने तो अब रद्दी में जाकर नये बन वापस आये है
अब किसी और के प्रेमी नाम के बादल पन्नों पर छाए हैं
उसने भी गाढ़े अक्षरों में लिखा अपनी प्रेमिका का नाम है
भगवान करे वह उसी का हो जिसके लिए वह बदनाम  है #आखिरी_पन्ना #poem #hindi #quotes
e8b976a345e11697f71f5381831d8c75

Anish Panwar

मन जिंदा है

 जिंदगी ने एक छोर से दूसरे छोर है मुझे फेंका
कभी प्रेमी समुद्र में खींचा तो कभी ईर्ष्या की अग्नि में झोंका
चलाया कभी जमीं पर,कभी आसमान में उड़ाया जैसे कोई परिंदा है
वेदनाएं झेल कर फिर भी यह मन अभी भी जिंदा है

कभी जिंदगी ने अच्छाई का मुखौटा पहने इंसानों से मिलाया
कभी वजह पर रोना तो कभी बेवजह मुस्कुराना सिखाया
आंखें खुली तो समझ पाया इन दिनों प्रेम बस एक धंधा है
बेवक्त बेवजह बार-बार लगातार टूटने पर भी यह मन अभी भी जिंदा है

कभी जिंदगी ने मुझे मेरे ही घमंड से मिलाया
कभी जिंदगी ने मुझे घृणा के झूले पर झुलाया
पूछा फिर मुझे कि क्या यह देखकर तू शर्मिंदा है
बोल पड़ा मैं टूट चुका हूं लेकिन मन अभी भी जिंदा है


जिंदगी ने कभी चोटें कुरेदी मेरी तो कभी मरहम लगाया
कभी कांटे भरे पथ पर चलाया तो कभी पथ मेरा फूलों से सजाया
बताया मुझे कि है जीवन तो अच्छे बुरे का संगम यह समझने वाले लोग चुनिंदा हैं
थोड़ी सी भी सच्चाई है तुममें तो मानो मन अभी जिंदा है 
                
            -अनीश पंवार (पथिक)😍 man zinda h 😊 #poem #hindi #love #nozoto

man zinda h 😊 poem hindi love nozoto

e8b976a345e11697f71f5381831d8c75

Anish Panwar

पूछते हैं मुझसे.....

पूछते हैं सब मुझसे कविताएं कैसे लिख लेते हो
ना पूछा किसी ने इतना दर्द कैसे सह लेते हो
पूछते हैं सब मुझसे कैसे इतने दिलवाले हुए
ना पूछा किसी ने कैसे दिलों पर इतने छाले हुए
पूछा सबने आशिक हो क्या दाढ़ी क्यों इतनी रखे हो
ना पूछा किसी ने किसके प्यार में इतना बहते हो
पूछते हैं सब मेरी पढ़ाई के लिए
ना पूछा मुझे किसी ने एक कप चाय के लिए
पूछते हैं मुझसे सब मेरी खुशी की वजह
ना पूछा किसी ने मुझसे क्यों दुखी है फिर एक दफा
बोलते हैं सब आजकल बड़ा गुलजार बना बैठा है
ना पूछा मुझे किसी ने क्यों इतना तनहा बैठा है
अंत में मैंने खुद से पूछा....
क्यों जवाब नहीं देता तो इन सब प्रश्नों के
फिर मेरा खुद को जवाब
क्यों जवाब दूं मैं इन प्रश्नों के
जो नमक समान शत्रु है मेरे जख्मों के

               -अनीश पंवार 🥰 पूछते हैं मुझसे....#love #hindi

पूछते हैं मुझसे....#Love #Hindi #poem

e8b976a345e11697f71f5381831d8c75

Anish Panwar

इतवार की सुबह में ये बत्तमीज से ख्याल तुम्हारे 
मुझे चाय से ज्यादा  भाते हैं #morning #nojoto #like
e8b976a345e11697f71f5381831d8c75

Anish Panwar

😥प्रतिबंधो से घिरी एक नारी 💔

मैं भी उड़ना चाहती हूँ 
मेरे भी कुछ सपने हैं
जिन्होंने कस्सी है लगाम मुझ पर
वो सारे मेरे अपने  हैं 
     
मैं भी दौड़ना चाहती हूँ 
इस ज़िन्दगी की दौड़ में 
 मैं भी हंसना चाहती हूँ
 खुशियों के हर मोड़ में 

मैं भी चाहती हूँ सफल होना 
मेैं भी चाहताी हूँ पढ़ना 
चाहती हूँ मैं भी स्वतंत्र बहना 
जैसे नदियाँ और झरना
    
हो मेरा एक आशियाना 
 देखा है मैं ने ये एक सपना 
 मिले मुझे भी मेरी मंज़िल 
  स्वीकार करे मुझे हर एक अपना #savegirlchild #supportgirl
#lovepoetry #nojoto
e8b976a345e11697f71f5381831d8c75

Anish Panwar

मन के कान खुले रख
मेरे मौन शब्द सुनने के लिये #firstquote


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile