Nojoto: Largest Storytelling Platform
bikhrephool3601
  • 26Stories
  • 62Followers
  • 172Love
    1.6KViews

Seema sinha

श्री भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा 'भयंकर' की खूबसूरत रचनाएँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

ना हताश  हुआ 
ना निराश  हुआ 
तुझसे दुर होकर  मगर 
मै बहुत  उदास  हुआ।

©Seema sinha # दुरी

# दुरी #विचार

e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

ना हताश हुआ  ना निराश हुआ 
तुझसे दूर होकर 
मै बहुत उदास  हुआ

©Seema sinha
  #दुरी
e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

मुझे रोकने  के लिए  पता नही
कितने बहाने बनाती धी तु माँ 
तु पैर से चल नही पाती धी फिर भी
मुझे रेलिंग  तक छोड़ने जरूर आती थी माँ 
तेरी सारी ममता का  मुझे एहसास  हुआ माँ 
पर अफसोस ये तेरे जाने के बाद  हुआ  माँ

©Seema sinha
e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

अब तेरी हर बात समझ मे आती है माँ,
सही गलत का फर्क आज भी तु बताती है माँ ।
आज तु नही पर तेरी बाते मेरे साथ है ,
क्योकि आज भी मेरे सिर पे तेरा हाथ होने का एहसास  है ।
हर दुख  से तु मुझे बचाती है माँ,
आज भी तु बहुत  याद आती है माँ।

©Seema sinha माँ
e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

ये जमीं हमसे है ,
आसमां हमसे है ।
युगो- युगो से देखो ,
सारा जहान हमसे है।
आओ अपने पंख फैलाएं, 
हम सब मिलकर महिलादिवस मनाऐ।

©#Bikhre__phool #womensday
e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

कट रही है जिंदगी जैसे जी रहे वनवास में, 
हम तो बैंक वाले है डयूटी करना हर हाल में, 
हम तड़पते हैं डयूटी में, परिवार चिंतित है गाँव में, 
जिंदगी मानव ठहर सी गई है, 
बेड़ी जकड़ी हो पांव में, 
घर में राशन नहीं फिर भी डयूटी जाते हैं, 
सारी दुकानें बंद हो जाती है 
जब हम वापस आतें है, 
माँ बाप सिसक कर पूछ रहे बेटा कैसे खाते हो, 
जब पूरा देश बंद है तो तुम क्यों डयूटी जाते हो, 
यहाँ सबकुछ मिल रहा है
झूठ बोल माँ को समझाते हैं, 
देश के लिये  है यह जीवन ईसलिए डयूटी जाते हैं, 
सेना शिछक डाक्टर नहीं है अतः सम्मान नहीं हम पाते हैं, 
हम तो बैंक वाले है डयूटी करना हर हाल में. 

- MUKESH SRIVASTAVA

e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

Navratri special Bhajan by Me #Bhajan #Navratri #jaimatadi
e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

#मेरीमाँ #माँ #mother
e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

Ladies first की दुनिया नारे लगती है, 
लेकिन मेरी माँ तो कभी फर्स्ट नहीं आती है ।
सबको खिलाने के बाद ही ,खुद खाती है,
मेरी माँ तो कभी फर्स्ट नहीं आती है।



सबके सोने के बाद ही खुद सोने जाती है,
छोटे छोटे खेल से,बड़े बड़े दौर में भी ,
मुझे FIRST करा के खुश हो जाती है ,
लेकिन मेरी माँ तो कभी FIRST नहीं आती है ।

e92f87f35fd3406acdf02521bfa2d1dc

Seema sinha

धन्यवाद भगवान को,
जिसने इतनी सुंदर 
बचपन दी इंसान को 


चिल्ड्रेन्स डे की शुभकामनायें #चिल्ड्रेन्स डे#बिखरे फूल

#चिल्ड्रेन्स डेबिखरे फूल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile