Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishnamurlibhag6270
  • 468Stories
  • 3Followers
  • 53Love
    779Views

मुरली कुमार

🔷24अगस्त 🔷वृषभ 🔷 हमारी शालीनता आपके व्यवहार पर निभर्र करती है, अतः व्यवहार बनाए रखें 🙏 (आवश्यक सूचना:- अंग्रेजी हमारी थोड़ी लसर पसर है तो अगर आप कुछ अंग्रेजी में कहें मुझसे तो कृपया कर अनुवाद भी कर दें।)

  • Popular
  • Latest
  • Video
e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

"इक मैं हूं कि मुझमें अब सब्र बाकी नहीं,
और इक वो है कि बड़े शान से है,
मैं उस तक पहुंचने की कोशिश में मारा मारा फिर रहा हूं,
और इक वो है जहां है बड़े शान से है।।"

©मुरली कुमार
  इक मैं हूं ।।
#DiyaSalaai #Love #Life #Relationship

इक मैं हूं ।। #DiyaSalaai Love Life #Relationship #लव

e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

आंखें बंद की मैंने और आंसू मेरे निकलते रहे,
वो आईं जो कहना था कहकर चली गई,
हम वहीं खड़े होकर सिसकते रहे और हाथ मलते रहे।।

©Krishna Murli Bhagat कभी कुछ कह नहीं पाता उसे।।🙂
#SAD  #Broken #Love #Life #Quote

कभी कुछ कह नहीं पाता उसे।।🙂 #SAD #Broken Love Life #Quote #शायरी

e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

वो इक दम तन्हा ख़ाली और बेजान हो गया,
खुशमिजाज होकर सबसे बातें करने वाला शख्स अब बेजुबान हो गया।।

अपनी नकली हंसी की चादर से अपनी चीखों को छिपाए रखता है वो आजकल,
जिसकी ईमानदारी की कसमें खाते थे लोग आज वो खुद के लिए हीं बेईमान हो गया।।

उसके ठहाकों से मोहल्ले भर का मिजाज़ बन जाया करता था,
आज वो गली वो मोहल्ला वीरान हो गया।।

हालातों से हारकर अब लोगों से छट छट कर रहने लगा है वो,
पर कहने वाले कहते है की बंदे को गुरुर हो गया गुमान हो गया।। उसके ठहाकों से मोहल्ले भर का मिजाज़ बन जाया करता था।।
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #life #sad #broken #love #quote

उसके ठहाकों से मोहल्ले भर का मिजाज़ बन जाया करता था।। #yqdidi #yqbaba #yqquotes life #SAD #Broken love #Quote

e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

वक्त है कमर तोड़ हीं देती है, अगर कभी बिखरे हम तो अपने हाथों से जोड़ देना हम फ़िर से सिमट जाएंगे,
जितना सह पाता हूं सह हीं लेता हूं अगर फ़िर भी न सम्हला तो आँखें बंद कर तुमसे लिपट जाएंगे।।

गिनती नहीं है कि वक्त ने अपनी मार से मेरी कितनी पसलियां तोड़ी है,
कभी-कभी सोचता हूं कि गर तुम्हारा साया न हो मुझपर तो हम कबके निमट जाएंगे।। कुछ लोग जीते हीं है बस आपको सहारा देने के लिए, और अनजाने में आप उनकी अहमियत या कद्र करना भूल जाते है।।
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #love #life #relationship

कुछ लोग जीते हीं है बस आपको सहारा देने के लिए, और अनजाने में आप उनकी अहमियत या कद्र करना भूल जाते है।। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi love life #Relationship

e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

उसके घावों को थोड़ा और पुराना होने दो,
तुम कुछ मत करना उसके खातिर; उसे जो होना है होने दो।।

ये हंसी बनावटी चेहरे पर कब तक कोई रखेगा,
फुरसत के कुछ पल में  उसको भी कभी फूट-फूट के रोने दो।।
 🙂
#yqbaba #yqdidi #yqlove #life #quote
e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

जानते हो क्यों मेरी शख्सियत में तुम्हें इतना ऐब दिखाई देता है?
इस जमाने को; मर्दों में उसकी नीयत से पहले उसकी जेब दिखाई देता है।। गलती तुम्हारी नहीं इस दौर की है जिसमें प्यार कम और जरूरतें ज्यादा है।
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #love #life #quote #quoteoftheday

गलती तुम्हारी नहीं इस दौर की है जिसमें प्यार कम और जरूरतें ज्यादा है। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi love life #Quote #quoteoftheday

e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

मेरी भी उतनी अहमियत हो जितनी तुम्हारी है मेरी ज़िंदगी में ये जुरुरी तो नहीं,
मैंने नजरें झुकाए रखीं हर दफा तुम्हारी शान में,
बार - बार सिर हीं झुकाया जाए बंदगी में ये जुरूरी तो नहीं। तरीका भले हीं अलग हो पर हमेशा तुमसे मैं बड़ी इज्जत से पेश आता हूं।🙂
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #love #life #broken #quote

तरीका भले हीं अलग हो पर हमेशा तुमसे मैं बड़ी इज्जत से पेश आता हूं।🙂 #yqbaba #yqdidi #yqquotes love life #Broken #Quote

e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

मेरी बातें मुझमें हीं दबी रह गई,
ज़ब भी कुछ कहना चाहा मेरी आवाज़ मेरे हलक़ तक़ आके रुक गई,
उसे याद करके चीख-चीख कर रोने का जी था मेरा,
पर हर बार मेरे आँसू मेरे पलक तक़ आके रुक गई,
मैं मेरी नादानी कहूँ या इसे पाक इश्क़ कह दूँ,
ज़ब भी उसके पास मैं कुछ शरारत करने की नीयत से गया था;
मेरी उंगलियाँ हर दफा उसके अलक़ तक़ आके रुक गई।
 तुम बेपरवाह होकर इल्ज़ाम लगाते रहना फ़िक्र कर मत करना मैं तुम्हारे हर गुनाहों को छुपाता रहूंगा..।🙂
(अलक़- जुल्फ )
#yqbaba #yqdidi #urdu #hindi #love #broken #life #quote

तुम बेपरवाह होकर इल्ज़ाम लगाते रहना फ़िक्र कर मत करना मैं तुम्हारे हर गुनाहों को छुपाता रहूंगा..।🙂 (अलक़- जुल्फ ) #yqbaba #yqdidi #urdu #Hindi love #Broken life #Quote

e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

ऊपर से टूटकर जमीं पर भी  गिरते देखा  है  मैंने उस सितारे को,
कल तक जो आसमां  में सबसे ऊंचाईयों पर टिम टिमा रहा है,
मुझसे हसीं रोकी न गई  एकदम,
मिरा इक यार बड़े ग़ुरूर से नई मिली शोहरत के किस्से सुना रहा था।
 🙂
#yqbaba #yqdidi #yqlove #yqlifequotes #yqlife #life #lesson
e95eb9daefa95dfee35159f9c00a2858

मुरली कुमार

इक तुम्हारे सिवा और  मैं  क्या देखूं,
मेरा मन है कि तुम्हें जी भर  के देखूं,
और तुम कहती हो कि तुम्हें ना देखूं।।

सभी चेहरों में इक ही चेहरा  नज़र आ रहा है;
मैं इधर- उधर यहाँ-वहाँ जहाँ देखूं,
इक तुम्हारे सिवा और मैं क्या देखूं।।

तुम्हारी पलकें हरदम झुकी  रहती हैं सामने मेरे,
अब तुममें औऱ  कितनी अदब  कितनी हया देखूं,
इक तुम्हारे सिवा औऱ  मैं क्या देखूं।।

तुम्हारी खुश्बू से मन औऱ बदन महक उठता है,
सोच रहा हूँ कि तुम्हें इत्र की तरह लगाने का कोई तरीका देखूं,
 इक तुम्हारे सिवा औऱ मैं क्या देखूं।।

रात में चमकते मेहताब से भी  ज्यादा रौशन है चेहरा तुम्हारा,
ख़्याल है  कि तुम्हारे लिए इक अलग़ आसमां देखूं,
मुझे सच में पता नहीं तुम्हारे सिवा औऱ मैं क्या देखूं।। इक तुम्हारे सिवा औऱ मैं क्या देखूं..😌
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #love #lovequotes #life #quote

इक तुम्हारे सिवा औऱ मैं क्या देखूं..😌 #yqbaba #yqdidi #yqquotes love #lovequotes life #Quote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile