#love_shayari सुनो,
मैं जब भी मांगूंगा
तुमसे तुम्हारा वक्त मांगूंगा
कब, कहाँ, कैसे हो इसका ज़िक्र मांगूंगा
वक्त-बेवक्त कॉल करने का हक़ मांगूंगा
बिन बात के मेरे लड़ने पर तुम्हारा सब्र मांगूंगा
अलसायी-सोयी सी तुम्हारी तस्वीर मांगूंगा
मैं जब भी मांगूंगा तुम्हें- तुमसे थोड़ा और मांगूंगा लव स्टेटस लव स्टोरी लव लव कोट्स 'लव स्टोरीज'
Prakash writer05
#Thinking कोट्स
*Meri akhari post thanks all nojoto friends*
मेरी लाश को अब उठाना नहीं है,
मैं मर तो गया हूँ जलाना नहीं है।
हंसी मेरी ऐसे रहेगी हमेशा,
फ़क़त माँ को ये सब बताना नहीं है।
#मोटिवेशनल
Prakash writer05
#Thinking कोट्स
*Meri akhari post thanks all nojoto friends*
मेरी लाश को अब उठाना नहीं है,
मैं मर तो गया हूँ जलाना नहीं है।
हंसी मेरी ऐसे रहेगी हमेशा,
फ़क़त माँ को ये सब बताना नहीं है।
बस एक लहर आने तक चलेगी कहानी मेरी !!
मै,समुंदर किनारे की रेत पर लिखा एक नाम हूंँ !! मोटिवेशनल कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
Prakash writer05
#love_shayari मैंने देखा है first Priority से लेकर
Ignore होने तक का सफर....
तुम मेरे सब कुछ हो से लेकर....
तुम होते कौन हो, तक का सफर....👈
तुम्हारी बातें बहुत अच्छी लगती है से लेकर...
"तुम मुझे distrub करते हो" #शायरी
Prakash writer05
एक मुद्दत से नहीं गाँव में नज़र आये हैं
रोज़ी रोटी के लिये छोड़ के घर आये हैं
चल रही हैं ज़िन्दगी बस किश्तों के भरोसे,
इन्ही रास्तो से चलकर हम शहर आये हैं .
मोटिवेशनल कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स