Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7240600318
  • 51Stories
  • 19Followers
  • 482Love
    0Views

आर्या

painter and poet 22march🎂

  • Popular
  • Latest
  • Video
ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

वक़्त का न होना, महज़ एक बहाना है,
 कभी इत्तेफ़ाक से भी मिल लिया कर।।

तेरे इंतज़ार में अब ये ऑंखें है थक गयी, यूँ
इस तरह अपने माँ-बाप को न रुलाया कर।।

©आर्या
  #मिलना #इंतज़ार
ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

यहाँ हर कोई सही है, सिवा मेरे, यहाँ
हर ग़लतियों का मैं इल्ज़ाम लिए बैठा हूँ।।

मैं ढूँढ़ रहा था  फ़कत सुकूँ हर -तरफ, और न
जाने क्यों मैं वक़्त से उम्मीद लगाए बैठा हूँ।।

मिलती नहीं है मंज़िल यूँही आजकल,अब रास्तों
पर चलते -चलते थककर,मैं हारे बैठा हूँ।।

मेरे तकदीर का अब तमाशा अक्सर होता है,मैं 
अपने अश्कों में अपनी तकलिफें छुपाए बैठा हूँ।।

मेरी कश्ती तो पहले से ही डूबी थी तक़लिफों के
समंदर में,मैं खामखाँ लहरों को दोषी ठहराए  बैठा हूँ।।

एक शाम आज फिर ढल गयी मेरे शहर में,मैं
फिर एक नयी सुबह का इंतज़ार किए बैठा
 हूँ।।

©आर्या #writer #इलज़ाम #रास्ते #समंदर
ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

बड़ी फ़ुर्सत से वो अपनी कश्ती लिए बैठा था,
जिस किनारे वो बैठा था,वो भी दरिया ठहरा था।।
●आर्या●

©Aarya jha #कश्ती#किनारे#दरिया🤗💕
ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

उसकी ख़ामोशी में वो रात भी शामिल थी,कि
बिन महताब के तो उसकी अधूरी महफ़िल थी।।

●आर्या●

©Aarya jha #ख़ामोशी#महफ़िल#महताब
😊😊
ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

हवाओं का तो शौख़ था उसका आशियाँ जलाने का,
 तक़लिफें फ़क़त इतनी थी,उसे जलाने वाले अपने थे।।

यहाँ हर ख़्वाब जलकर धुँआ हो रहा था,और इस 
मंज़र को देखने के लिए न जाने लोग कितने थे।।

यहाँ किसी के ग़मों से किसी का कोई वास्ता न था,
यहाँ तो हर किसी को तकलीफ़े भी तमाशे ही लगने थे।।

वो मुसाफ़िर जो भटक रहा था मंज़िल-ए-तलाश में, 
और उन रास्तों को उसके सफ़र-ए-दास्ताँ जानने थे।।

मुफ़लिसी सड़को पर रात गुज़ारती थी,और लिखने 
वालों को उसकी ज़िन्दगी के फ़साने लिखने थे।।

कई शाम तक बैठा रहा एक शख़्स सहर-ए-इंताज़र
में,पर उसके उम्मीदों के सूरज को कभी न निकलने थे।।

                                     :-आर्या
                                    08/03/22

©आर्या #मुफ़लिसी#हवा#आशियाँ
ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

हर वो राह मुझसे साज़िशें कर रखी थी,
और मैं मुसाफ़िर अपनी मंज़िल तलाशता रहा।✍️

ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

हर वो राह मुझसे साज़िशें कर रखी थी,
और मैं मुसाफ़िर अपनी मंज़िल तलाशता रहा।✍️

ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

◆यूँ तो ज़माने ने फ़ेकें है पत्थर बहोत,पर मेरी तस्वीर 
कुछ ऐसी थी,कि तोड़कर शीशा,पत्थर भी रोया हैं।◆ #शीशा#तस्वीर#ज़माना
ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

मेरी जिंदगी ने मुझे तबाह करना चाहा,
और मैं आँधियों से लड़ रहा था।।

था पहरा अँधेरों का हर लम्हा मुझ पर और 
मैं चराग़ जलाने की बात कर रहा था।। #चराग़#अँधेरा#आँधी🤗🤗🤗

#चराग़#अँधेराआँधी🤗🤗🤗

ea238a1ea86509f2dec086a19bbd89f2

आर्या

शौख़ कहाँ रखता था इस उम्र में कमाने का,
कम्बख़्त ये पेट जो अपना किराया माँगता हैं।। #पेट#किराया🤗

#पेटकिराया🤗

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile