Nojoto: Largest Storytelling Platform
abchauhan1920
  • 216Stories
  • 9.4KFollowers
  • 2.8KLove
    14.0KViews

AB चौहान

writer

https://youtube.com/@abchauhan6764

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

Men walking on dark street और किसी को देगा क्या फिर वो जवाब आदमी, 
अपनी ही नजरो में हो जाए जब खराब आदमी, 

खुद ख़ासारे में चला गया दूसरों का मुनाफा देखते हुए, 
कहां से  देगा कितना देगा अब  तुम्हें वो हिसाब आदमी ,

मुक्कमल करता चला गया हर ख्वाईश औरत की, 
भुलाता चला जाता है अपना हर एक ख़ाब आदमी, 

यही सोच कर रोजगार पे रोजगार बदलता गया, 
अच्छे नहीं लगते मजदूरी करते हुए सहाब आदमी,

तकलीफ में भी  कितना मजा है ये उस शख्स पूछो, 
जो लगातार पढ़ रहा हो 'जॉन' की किताब आदमी,

©AB चौहान #Emotional
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

White एक गैर ने बताया मुझे हाल मेरे जिले का, 

वो शख्स जो बना फिरता सरदार एक किले का,

©AB चौहान #Road
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

White जिम्मेदार लोगों के हिस्से में बड़े-बड़े इल्जाम आते हैं, 

खुदा का शुक्र है कि ये दुनिया हमें आवारा कहती हैं,

©AB चौहान #Free
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

क्यूँ न कर ली जाए उससे आज मुद्दे की बात, 
दस साल से सुनी है हमने जिसके मन की बात, 


बताना तो जरा और कितने लोगों का विकास बाकी है,
दो दफा पहले भी मांग चुके हो, यूँ ही तुम सबका साथ, 


विपक्ष के लोग भी सनातन संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं,
क्यूँ ठगते हो भोले लोगों को, करके अक्सर राम की बात, 


लोकतन्त्र का नाम न होगा, तानाशाही करेंगीं नंगा नाच, 
अभी जाग गए तो ठीक है बरना सुनते रहना मन की बात,

©AB चौहान #retro
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

क्यूँ न कर ली जाए उससे आज मुद्दे की बात, 
दस साल से सुनी है हमने जिसके मन की बात, 


बताना तो जरा और कितने लोगों का विकास बाकी है,
दो दफा पहले भी मांग चुके हो, यूँ ही तुम सबका साथ, 


विपक्ष के लोग भी सनातन संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं,
क्यूँ ठगते हो भोले लोगों को, करके अक्सर राम की बात, 


लोकतन्त्र का नाम न होगा, तानाशाही करेंगीं नंगा नाच, 
अभी जाग गए तो ठीक है बरना सुनते रहना मन की बात,

©AB चौहान
  #sunrisesunset
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

यही साले मुझे जहर लिखने पर मजबूर करते है,

जो पीठ पीछे बुराई और मुँह पर जी हुजूर करते है,

©AB चौहान #Isolation
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

कुछ नया करो, सब कह रहे है, नया साल आया है, 
सो कर देते है जुदा तुम्हें, भीतर यही ख्याल आया  है, 


गिनती की है हमने सीने पे खाए ज़ख्मों की आज, 
उस बेवफा का मत सोचो मेरा यार अव्वल आया है, 


इतना मलाल काफी है, सुनो एक किस्सा हसीन भी  है, 
ये तितली जो आ के बैठी है ना, उसी फूल पे दिल आया है,


नए-पुराने किस्से जोड़कर इक छोटी सी ग़ज़ल लिखी, 
नए साल की पहली रात ने, शायराना माहौल बनाया है,

©AB चौहान #sunrisesunset
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

एक ही बार में कर क्यूँ नहीं देते हल मसले हजारों, 
जान बना लो मुझको अपनी, या फिर जान से मारो, 


कलम हमेशा मुद्दे ढूँढती है, दिल इश्क पर रुका हुआ है, 
सच कहूँ तो जेहन की यहाँ, जरा सी भी नहीं चलती यारो,


आंखों से की बात हमने फिर आंख झुका कर हाल पूछा,
खैरियत है कहने में उन्होंने, जाया कर  दिए लफ़्ज़  हज़ारों,


डुबने वाले को तैरने का इल्म भी हो सकता भी हो सकता है, 
इंतज़ार बनाए रखना, मै लौट आऊंगा  ऐ समुंदर के किनारों,

©AB चौहान #GateLight
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

झुकने की आदत नहीं है इसलिए दरवाज़े पर सर लगता है, 
तेरी नफरत के आदि हो चुके है तेरी मुहब्बत से डर लगता है, 


लगता है आशियाना छोडने की फिराक में है,
देखते रहो पक्षी को जैसे ही दूसरा पर लगता है, 


तुम्हारी शर्त की तमाम शर्तों में सिर्फ 'होगा-होगा' पढा मैंने, 
कोई भी शर्त तब शर्त बनती है, जब बीच मे अगर लगता है,


हमने सुना है बहुत से भट्ट यहाँ ब्राह्मण हो चुके है, 
कोई बताओं यहाँ किसका सगा पंडित श्रीधर लगता है, 


यूँ तो जिन्दगी ने तकलीफ के आलावा कुछ भी न दिया मगर, 
अफसोस कि फिर भी  हमको, आज भी मौत से डर लगता है,

©AB चौहान #wait
ea9c560741a1832788539c115a55c73a

AB चौहान

तेरे लफ़्ज़ों से तेरा किरदार ब्यान होता है, 
देखते है मेरे हुनर से तेरा कितना नाम होता है, 

अपने हाथ तक काट कर तुझे सौंप दिए है,
इससे बढ़ कर बता और क्या एहसान होता है, 

कब तक यूँ ही मैं तेरे काम आता रहूँगा, 
मेरी भी एक दुनिया है मुझे भी काम होता है, 

आम लोगों के जीवन में हलचल मची रहती है, 
फकीर बंदे की दुनिया में कितना इत्मीनान होता है, 

गुबार बाहर निकले तो ग़ज़ल बन कर आ जाती है, 
कलम हाथ में उठाने से पहले पन्ना सुनसान होता है,

©AB चौहान #sadak
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile