Nojoto: Largest Storytelling Platform
ranjusingh3204
  • 75Stories
  • 184Followers
  • 484Love
    0Views

Ranju Singh

मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलोना, मैं भी इंसान हूँ, दर्द मुझे भी होता है..!!R@s. .❤(Delhi )

  • Popular
  • Latest
  • Video
eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

तू सितम की अपनी मिसाल है तेरी जीत में मेरी हार है...वो जगह जहाँ पे दिमाग से दिलों तक है खंजर उतर गया..R@s तू सितम की अपनी मिसाल है तेरी जीत में मेरी हार है..वो जगह जहाँ पे दिमाग से दिलों तक है खंजर उतर गया..R@s

तू सितम की अपनी मिसाल है तेरी जीत में मेरी हार है..वो जगह जहाँ पे दिमाग से दिलों तक है खंजर उतर गया..R@s

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

मैंने खटखटाने की कोशिश जरूर की पर अंदर कोई रूठा है शायद

और कोई नहीं , ये तो मासूमियत है मेरी ,
रोज की ज़िन्दगी में कब खफा हो गयी , कुछ याद ही नहीं

सोचती हूं उठाकर गले लगा लूं इसे
पर क्या साथ दे पायेगी तू इस सफर में मेरे

बहुत दिनों का लम्बा सफर है ,
आखिर तक निभाना ये मेरा तय है

कभी कड़कती धूप , तो कभी तूफ़ान का डर है
तू झुलस जाएगी , मुरझा जाएगी , खफा हो चली जाएगी

तू अभी कुछ दिन और सो ले ,
मन के उस कोने में महफ़ूज़ हो ले

एक दिन आएगा जब इस कड़कती धूप पर बारिश की बूंदे होंगी
ढंडी हवा के झोंके होंगे और मस्त बहार खिलेगी
वही आम के पेड़ की छांव होगी और दिल में सुकून की सांस होगी

उस दिन बुलाऊंगी तुझे उस बंद कमरे से
उस दिन आना जरूर मुझसे बातें करने

वही खिलखिलाहट वाली हसीं और जी भर बातें करेंगे
बचपन के लड़कपन को याद करेंगे

बचपन के उन चमचमाते सितारों की होड़ में , जाने कहा छुप गयी
मेरी मासूमियत मुझसे रूठ गयी ....R@s

रूठी तो सही पर भुला न देना मुझे ,
एक दिन बुलाऊंगी जरूर , नामंजूर ना कर देना मुझे मैंने खटखटाने की कोशिश जरूर की पर अंदर कोई रूठा है शायद

और कोई नहीं , ये तो मासूमियत है मेरी ,
रोज की ज़िन्दगी में कब खफा हो गयी , कुछ याद ही नहीं

सोचती हूं उठाकर गले लगा लूं इसे
पर क्या साथ दे पायेगी तू इस सफर में मेरे

मैंने खटखटाने की कोशिश जरूर की पर अंदर कोई रूठा है शायद और कोई नहीं , ये तो मासूमियत है मेरी , रोज की ज़िन्दगी में कब खफा हो गयी , कुछ याद ही नहीं सोचती हूं उठाकर गले लगा लूं इसे पर क्या साथ दे पायेगी तू इस सफर में मेरे

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

उठता है सवालों से सवालों का धुंदलका
सब उसके लिए है वो मगर किसके लिए है..R@s उठता है सवालों से सवालों का धुंदलका
सब उसके लिए है वो मगर किसके लिए है..R@s

उठता है सवालों से सवालों का धुंदलका सब उसके लिए है वो मगर किसके लिए है..R@s

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

ले गईं दूर बहुत दूर हवाएँ जिस को
वही बादल था मेरी प्यास बुझाने वाला..R@s ले गईं दूर बहुत दूर हवाएँ जिस को
वही बादल था मेरी प्यास बुझाने वाला..R@s

ले गईं दूर बहुत दूर हवाएँ जिस को वही बादल था मेरी प्यास बुझाने वाला..R@s

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

मिले तो थे उनसे,
पर नज़रे किसी और को ढूंढ़ रही थी,
सामने उनके बैठे थे,
और बातें किसी और की चल रही थीं,
कुछ तो बात थी उस लम्हे में,
उस दिन मेरी खामोशी भी बोल रही थी।

दिल बेचैन था मेरा,
धड़कन तेज़ी से दौड़ रही थी,
मानो कोई ट्रेन उसकी छूट रही थी,
लबो पे हसी तो थी ,
मगर आखे नम हो रही थी,
जैसे मानो मेरी ज़िन्दगी,
मेरे पास से खो रही थी,
कुछ तो बात थी उस लम्हे में,
उस दिन मेरी खामोशी भी बोल रही थी।...R@s मिले तो थे उनसे,
पर नज़रे किसी और को ढूंढ़ रही थी,
सामने उनके बैठे थे,
और बातें किसी और की चल रही थीं,
कुछ तो बात थी उस लम्हे में,
उस दिन मेरी खामोशी भी बोल रही थी।

दिल बेचैन था मेरा,

मिले तो थे उनसे, पर नज़रे किसी और को ढूंढ़ रही थी, सामने उनके बैठे थे, और बातें किसी और की चल रही थीं, कुछ तो बात थी उस लम्हे में, उस दिन मेरी खामोशी भी बोल रही थी। दिल बेचैन था मेरा,

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

Birthday girl birthday  girl

birthday girl

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

ओस की बूँद होती है बेटियाँ
स्पर्श खुरदुरा हो तो रोती है बेटियाँ 
रोशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को 
दो दो कुलों की लाज होती हैं बेटियाँ
कोई नहीं एक दूसरे से कम
हीरा अगर है बेटा 
सच्चा मोती है बेटियाँएक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटीc...R@s..happy. .daughters. .day..my..all..friends एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी यह सच है कि मेहमान हैं बेटी उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

दिल को कागज समझ रखा है क्या !

आते हो, जलाते हो, चले जाते हो !!..R@s दिल को कागज समझ रखा है क्या !

आते हो, जलाते हो, चले जाते हो !!..R@s

दिल को कागज समझ रखा है क्या ! आते हो, जलाते हो, चले जाते हो !!..R@s

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

इंतज़ार तेरा छु कर रूह को जब जब गुजरा है !

हर पन्ना ज़िंदगी का, टूटे पत्ते की तरह बिखरा है !!..R@s इंतज़ार तेरा छु कर रूह को जब जब गुजरा है !

हर पन्ना ज़िंदगी का, टूटे पत्ते की तरह बिखरा है !!..R@s

इंतज़ार तेरा छु कर रूह को जब जब गुजरा है ! हर पन्ना ज़िंदगी का, टूटे पत्ते की तरह बिखरा है !!..R@s

eae15348156fddedc586ebab6de8446c

Ranju Singh

बस एक लफ्ज उनको सुनाने के लिये !

जाने कितने अल्फाज लिखे हमने जमाने के लिये !!..R@s बस एक लफ्ज उनको सुनाने के लिये !

जाने कितने अल्फाज लिखे हमने जमाने के लिये !!.R@s

बस एक लफ्ज उनको सुनाने के लिये ! जाने कितने अल्फाज लिखे हमने जमाने के लिये !!.R@s

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile