Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulaarej1043
  • 42Stories
  • 137Followers
  • 1.0KLove
    14.7KViews

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

मैं राहुल आरेज मीना हिन्दी कविता और मुक्तक लेखक मेरी कविता पढ़ने और सुनने के लिए मेरे यूट्यूब चैनल अभिव्यक्ति और अहसास को ससक्राइव जरूर करे

https://youtube.com/@PoemsWithFeeling?si=oAovMGesjvZEzr0v

  • Popular
  • Latest
  • Video
eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

White नौकरी बजानी होती है सहाब,
झोला उठाकर निकल जाता हूं 
लौट आता निस्तेज 
मै क्या करूं,
पेट बडा हो गया है मेरा 
सब डकार जाता है 
रद्दी हो या बेकार,
नौकरी बजानी होती है सहाब
पकने लगे है अब बाल मेरे ,
सब पता है फिर भी चलायमान तन मन,
रूकता कहां है थमता कहां है 
हा ठिकाना भी जानता हूं 
साठ के बाद का 
वही पिछले का पुराना पलंग ,
गंदी तकिया  और वो अंतिम पथ का प्रथम कोना।
हास्यपद है फिर भी 
नौकरी बजानी पडती है सहाब।

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज नौकरी बजानी होती है सहाब

नौकरी बजानी होती है सहाब #मोटिवेशनल

eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

अभाव 
मन की उपज है 
बिना अभाव 
के 
नव सृजन संभव नहीं।

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज
  #GoldenHour
eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

#26janrepublicday
eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

प्रेम दवा है 

अगर इसको मर्ज ना बनाओ तो

प्रेम सरगम है 

संगीत की अगर गाने के लिए तान सुनाओ तो 

प्रेम तो ब्रह्म है 

अगर इसमे समर्पित हो जाओ तो

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज
  #loversday
eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

कुछ नाद 
कुछ चुप्पी
वाचालता पर हावी
खामोशियां
अंत मे प्रारंभ
ढुढने की कला 
मरण या जिजीविषा

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज #happyteddyday
eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

क्या कभी देखा है
तुमने दुसरे के व्यक्तित्व
को खुद के नज़रिए से ,
गढली तुमने उसकी एक 
अपने अंतस में  छवि 
जिससे कभी निकल नहीं पाये 
जब भी मिलता है वो तुमसे 
हंसता बोलता  कुछ अपना कुछ तुम्हारा 
बांटना चाहता है 
तभी एकाएक निकल आता तुम्हारे अंदर से 
खुद का गडा पर दुसरे का व्यक्तित्व 
तुमको रोक देता है उसके साथ 
कुछ बांटने को 
फिर तुम व्यथित होकर 
कह उठते हो 
काश जो आज सब है 
वो नहीं होता 
पर ये अकेलापन भी नहीं होता।

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज व्यक्तित्व और हम

व्यक्तित्व और हम #कविता

eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

तृष्णा है  तो दुख भी होगा ,
आशा है तो आऐगा क्रोध।

आंखें बंद कर कानों पर रख अंगुली,
गाना है गर जीवन का मधुर गीत 
क्या कर पाओगे इसका बोध ।

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज #travelogue
eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

 घुटने के बल सरक सरक उठने की कोशिश
जब गिरने लगे तो 
अचानक सहारा बन जाता
 मां का हाथ,
जब टुटने लगे जीवन के सफर मे तो 
अचानक साहस भरता
पिता का हाथ 
फिर भी ना जाने क्यो 
अचानक ऐसा घटता है 
बेटे बुडापे मे छोड जाते है 
मां- बाप का हाथ

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज
  #UskeHaath
eaec071087c33c08bb01daf36029d583

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

भेद-भाव जब परोक्ष है 
तो प्रत्यक्ष में  समानीकरण
राई के पहाड़ बनाने जैसा है 
राहुल आरेज

©अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज
  #Exploration भेद
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile