Nojoto: Largest Storytelling Platform
alamalam5860
  • 33Stories
  • 41Followers
  • 259Love
    0Views

Afroz Alam

🌺🌺अभी बस एक लम्हां हूं मैं इश्क़ का,अभी उम्र भर इश्क़ करना है मुझे🌺🌺

  • Popular
  • Latest
  • Video
eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

चल आजा हम हर एक ख़्वाब मुक़म्मल करते है
आधे क़दम तुम आधा क़दम मैं, हर क़दम कुछ ऐसे हम चलते हैं
   थके हम मगर ना रुके हम, कुछ ऐसे हम हस़ल करते है 
      चल आजा हम हर एक ख़्वाब मुक़म्मल करते है
       चल आजा हम हर एक ख़्वाब मुक़म्मल करते है
 ये घटाएं छुपा ना सके हमें, चल बादलों के पार निकलतें है
उगते है उगते सूरज सा, और रात चाँद सा चल हम जलते है
    बना ख़्वाबों की दुनियां  हम, वहीं कहीं हम ठहरते है
  बन के तहरीरें लफ़्ज़-ए-आलम, काग़ज़ हम पिघलते है
    चल आजा हम हर एक ख़्वाब मुक़म्मल करते है
आधे क़दम तुम आधा क़दम मैं, हर क़दम कुछ ऐसे हम चलते हैं।

©Afroz Alam #Hum tum aur khawab#love

#Hum tum aur khawablove

eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

दर्द़ में लिखें या दर्द़ लिखें  हम
ऐ इश्क़ तू ही बता तुझे क्या लिखें हम।।

©Afroz Alam #BrokenHeart💔

BrokenHeart💔 #शायरी

eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

कुछ अधूरी कहानियां है,कुछ गुमनाम फ़साने हैं,
है बस लफ़्ज़ और अंदाज़ नया,मगर जख़्म ये पुरानें है
बिछड़ कर मर ना जाऊं मैं,ये बातें बड़े लुभाभने है
है सब ये बातें तेरी बड़ी अच्छी, मगर जनता हूं ये सब झुटे तराने है।

©Afroz Alam #फ़रेब
eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

इश्क़ अधूरा ही मज़ा देता है, हो जाये ये मुक़म्मल तो सज़ा देता है..
जाने क्यों चला है ये फिल्मों का सिलसिला, ये कमबख़्त दिलों को इश्क़ की हवा देता है..
जल कर मरते है बस परवाने ही इस आग में, जाने फिर क्यों शम्मा कोई जला देता है..
दिखतें नहीं है रास्ते मंज़िलों की ओर, पल भर बस रौशनी फिर बस धुआँ धुआँ दिखता है..
हाँ था एक दौर जब इश्क़ ईबाद़त थी हर किसी के लिए,अब तो ये इश्क़ दगा बस दगा देता है..
अब रूह को  सुकून और दिलों का राहत कहाँ,ये इश्क़ अब बस  ज़िस्म की चाहत को पना़ह  देता है..
है इस दौर में दिल-ए-आलम आज भी, जो किसी की याद में अब ख़ुद को भुला देता है।

©Afroz Alam #love❤

love❤ #Shayari

eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

🌺🌺अभी बस एक लम्हां हूं मैं इश्क़ का,अभी उम्र भर इश्क़ करना है मुझे
क्या हुआ अगर कोई बेवफ़ा हो गया,अभी तो वफ़ाई का हक़ अद़ा करना है मुझे🌺🌺

©Afroz Alam #Heart
eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

Dil Shayari  तुम पूछतीं हों ना  मुझसे रोने का  सबब़
  मोहब्बत से देख लो एक बार, समझ  जाओगे
   हर बात लफ़्ज़ों में ही बयाँ हो ज़रूरी तो नहीं
कभी धड़कनें भी सुन लो एक बार,समझ जाओगे
कोई दूसरा कैसे बताएगा भला मेरे दिल़  का हाल़
कभी हँस कर गले लगा लो एक  बार,समझ जाओगे
कि फिर कभी ना पूछोगे तुम हाल-ए-दिल़ आलम़
अपनी धड़कनों में रख़ लो मुझें एक बार,समझ जाओगे।

©Afroz Alam #मोहब्बत❤
#एहसास

मोहब्बत❤ #एहसास #शायरी

eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

❤️मैं कहाँ मोहब्बत लिए फ़िरता रहूँ,दिमाग़ों के शहर में
 यहाँ तो दिल का धड़कना भी कुफ्र समझते है लोग।❤️

©Afroz Alam #love❤
eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

नफ़रतों के बाज़ार में,  मैं मोहब्बत बेचता हूँ
लोग ख़रीदेंगे भी,ना जाने मैं भी क्या क्या सोचता हूँ।

©Afroz Alam #ZeroDiscrimination
eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

#IndiaFightsCorona नाकामियां है सरकार की और जनता लाचार हो रहा...
   बाद मरने  के  भी  देखो,  है क़तार वो सो रहा...
पहले तो बस बिक़ते थे पानी बाज़ार में, अब हवां का भी है व्यापार हो रहा..
तैरते देखें है सैकड़ों लाशें नदियों मे, इंसानियत  कुछ यूं है शर्मसार हो रहा..
 नाकामियां है सरकार की और जनता लाचार हो रहा...
   बाद मरने  के  भी  देखो,  है क़तार वो सो रहा...
कहीं ऑक्सिजन कहीं दवाइयां, हर चिकित्सालयों में है हाहाकाऱ हो रहा..
कहीं वैक्सीनशन पर है चुनाव प्रचार प्रसार हो रहा..
रोज़ देख कर ये टूटतीं सांसें, ये हृदय आलम तार-तार  हो रहा..
नाकामियां है सरकार की और जनता लाचार हो रहा...
   बाद मरने  के  भी  देखो,  है क़तार वो सो रहा..

©Afroz Alam #IndiaFightsCorona
eb807eda5c4f799a053fea58621a4177

Afroz Alam

ऊँचे हैं ख़्वाब मेरे, ऊँची मेरी नज़र है
 है दूर मंज़िल ,और तन्हा सफ़ऱ है 

बख्शा ख़ुदा ने मुझको, जो इल्म का शहर है
है ये माँ की दुआं ,और उन दुआओं का असर है

है ग़ुमराह जिससे दुनिया,और ज़माना बेख़बर है
रहता जमीं पर हूँ मगर ,कहकशाँ में मेरा घर है

 है दरिया की रवानी मेरी ज़िंदगी ,या समंदर की कोई लहर है
उतरा है जो लफ्ज़ों  यूँ "अलाम" ,या रब  तेरी ही मेहर है।








@अफरोज़ आलम

©Afroz Alam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile