Find the Best kittu Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbest eyeshadow kit in india with price, makeup kit list name with pictures, how to use ads makeup kit in hindi, how to use pregnancy kit in hindi, sochta hu ki wo kitne masum the,
Devesh Dixit
पश्चाताप (दोहे) गलती हो यदि आपसे, करना पश्चाताप। अहंकार को भूल कर, सभी मिटाना पाप।। कहते हैं सज्जन सभी, जब हो पश्चाताप। धुल जाते सब पाप हैं, नहीं भटकते आप।। जान बूझ कर जो करे, गलती बारम्बार। फिर क्यों पश्चाताप हो, करें नहीं स्वीकार।। दुर्जन मानव ही करे, सत्कर्मों का नाश। जीवन उससे रूठता, बन जाता वह लाश।। जीवन पश्चाताप से, सुंदर और महान। खुद को नहीं सुधारता, वो कैसा इंसान ........................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #पश्चाताप #दोहे #nojotohindi पश्चाताप (दोहे) गलती हो यदि आपसे, करना पश्चाताप। अहंकार को भूल कर, सभी मिटाना पाप।। कहते हैं सज्जन सभी, जब हो पश्चाताप।
#पश्चाताप #दोहे #nojotohindi पश्चाताप (दोहे) गलती हो यदि आपसे, करना पश्चाताप। अहंकार को भूल कर, सभी मिटाना पाप।। कहते हैं सज्जन सभी, जब हो पश्चाताप।
read moreनीति.......
फूलों से प्यारी मैं भी हूं मां पापा की प्यारी मैं भी हूं मुझे तोड़ उखाड़ यूं फेंक गया कि सबकी दुलारी मैं भी हूं सपनों से परे गर बात करें फिर हिम्मत वाली मैं भी हूं तू कठोर मेरे बेटू के लिए बना तो सुन.…...... मां कट्टर वाली मैं भी हूं ©नीति....... #Khushiyaan Niaa_choubey ख्वाहिश _writes M.k.kanaujiya #शुन्य राणा #kittu giftu Prince_" अल्फाज़" दुर्लभ "दर्शन"
#Khushiyaan Niaa_choubey ख्वाहिश _writes M.k.kanaujiya #शुन्य राणा #kittu giftu Prince_" अल्फाज़" दुर्लभ "दर्शन"
read moreनीति.......
कि रो रहा था वो बेजुबान जब उसका सौदा किया जा रहा था बच्चे की तरह उसका भी लालन पोषण किया होगा क्या तुझे उसपे तरस नहीं आ रहा था वो बेमकसद तुम्हें प्यार जताता रहा वो बिना किसी दायरे के तुमपे जां लुटाता रहा समय आने पर उसको पता भी था कि तुम ही जो घर में ला रहे हो तुम ही बेदर्दी से उसको काट दोगे उस आखिरी पलों में भी वो तुमपे नाराजगी ना दिखा पाया वो बेजुबान जानवर होके भी फरिश्ता बन गया तुझे तो इंसान बनाया था ईश्वर ने पर तू इंसा होके भी इंसा न बन पाया ©नीति....... दुर्लभ "दर्शन" ख्वाहिश _writes M.k.kanaujiya Prince_" अल्फाज़" Vaani Niaa_choubey #kittu giftu Vishal sharma रv #शुन्य राणा
नीति.......
शर्मो हया को उतार फैंका है कि तुम्हारा तो अब लिबास ऐसा है शुक्र है सही समय पर हम दूर कट गए तेरे साए से वरना तो घुट घुट के मर जाते हम तेरा जीने का बेशर्म हिसाब जैसा है ©नीति....... #लिबास Prince_" अल्फाज़" ख्वाहिश _writes #kittu giftu Niaa_choubey रv दुर्लभ "दर्शन" #शुन्य राणा म्हारो प्यारों rajasthan k.c.ranjan
नीति.......
कोई किसी के लिए कुछ भी करता है तो वो खुद को महान समझने लगता है पर तुम उसके लिए कितना भी करो उसकी कद्र ना कभी करता है और ना ही कभी कटेगा और वैसे भी जब किसी को बात समझनी ना आती हो तो बार बार उसको समझाने से एनर्जी वेस्ट करने से अच्छा है उसको उसकी ही समझ पे छोड़ दो। ©नीति....... Niaa_choubey M.K.kanaujiya ख्वाहिश _writes #kittu giftu दुर्लभ "दर्शन" रv Prince_" अल्फाज़" Vaani #शुन्य राणा म्हारो प्यारों rajasthan
नीति.......
बड़ी ताकत है जी प्यार में प्यार चाहे तो तुम्हें मौत के नजदीक लाके छोड़ दे प्यार चाहे तो तुम्हें मौत से भी जिता दे प्यार चाहे तो तुम्हें अपने कदमों में गिरा दे प्यार चाहे तो तुम्हें अपने सर चढ़ा रानी बना दे तो समझे जनाब प्यार बड़ा बलवान है ना इसकी यारी अच्छी ना बैर मैं तो बहुत खुश हूं अपनी जिंदगी से अब समझो तो ना समझो तो मुझे क्या करना खैर😃 ©नीति....... M.K.kanaujiya Niaa_choubey ख्वाहिश _writes #kittu giftu दुर्लभ "दर्शन" Prince_" अल्फाज़" रv Vaani #शुन्य राणा म्हारो प्यारों rajasthan
नीति.......
पिया खुद में तुमको ढूंढती हूं पिया खुद में मुझको समा लो पिया जिंदगी से अब चाहत हो गई है इस कदर तुमसे बिछड़ने से डर लागे पिया जिंदगी तो आंख मिचौली सी खेल रही है जाने कब ये जीवन की लौ बुझ जाए पिया फिर भी जंग जारी है जीवन से मेरी क्यूंकि तुम से बेइंतहा प्यार है पिया पहले मौत ही मांगा करती थी अब जीवन को तुम्हें देने को तरसती हूं पिया लोग आड़े समय में पलक झपकते ही भाग गए मेरे हर समय में मेरे साथ रहे मेरे पिया ©नीति....... दुर्लभ "दर्शन" Vaani M.K.kanaujiya ख्वाहिश _writes Saad Rudaulvi #kittu giftu रv Prince_" अल्फाज़" Niaa_choubey #शुन्य राणा