Nojoto: Largest Storytelling Platform
mdrahmatullah9176
  • 18Stories
  • 17Followers
  • 121Love
    0Views

Rahmatullah

मोहब्बत का शायर ( Poetry writer & Lover), Mechanical Engineer

  • Popular
  • Latest
  • Video
ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

कोई आहट हो चौंकती हो ना 
हर घड़ी मुझको ढूँढ़ती हो ना 
मुझसा ही हाल है तुम्हारा भी 
दिन को तुम रात बोलती हो ना
चाहे महफ़िल हो या हो तन्हाई
हर घड़ी आँख पोंछती हो ना
तुमको देखा नहीं है मुद्दत से 
मुझको कहना ये चाहती हो ना 
तेरी धड़कन को जान सुनता हूँ
इन हवाओं में गूँजती हो ना 
तेरा पागल ये मर न जाए कहीं
मेरी जाँ तुम ये सोचती हो ना
💌रहमतुल्लाह कोई आहट हो......

कोई आहट हो...... #कविता

ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

वो प्रतिष्ठा सिखलाते हैं

जिसके अंदर शर्म नहीं
वो प्रतिष्ठा सिखलाते हैं
प्रेम सा सुन्दर भाव को भी
जो घटिया कर्म समझते हैं
वैसे वैसे लोग हमें
प्रतिष्ठा सिखलाते हैं

बेटी के जज़्बात दबाना
प्रतिष्ठा वो कहते हैं
एक अनभिज्ञ को पास बिठाना
प्रतिष्ठा वो समझते हैं
देखो ऐसे लोग हमें
प्रतिष्ठा सिखलाते हैं

जिसके मन में जात है सबकुछ
धर्म बड़ा है प्यार नहीं कुछ
मांस को खाना धर्म है कहते
वास्तविकता का ज्ञान नहीं कुछ
सोचो ऐसे लोग हमें
प्रतिष्ठा सिखलाते 
✏रहमतुल्लाह वो प्रतिष्ठा सिखलाते हैं

वो प्रतिष्ठा सिखलाते हैं #poem

ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

तेरी बोझल सी दिलरुबा आँखें
मेरी जानिब कभी जो उठती है
मुझको महसूस होने लगता है
कि सच में दुनिया ये खूबसूरत है

तेरी रोशन निगाहें जब जब भी
मेरी जानिब जो ठहरी रहती है
तब खुदा भी मुझे ये कहता है
जिंदगी प्यार की हक़ीक़त है
🖋रहमतुल्लाह दिलरुबा आँखें

दिलरुबा आँखें #कविता

ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

😢 उदास हो गयी नज़र 😢

उदास हो गयी नज़र
कि मुद्दतों से तुम्हें
देखने को मेरी जाँ
आँख की ये डालियाँ
कली कली तरस गयी
ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

💘 तेरे घर की झरोखा वो..... 💘

तेरे घर की झरोखा वो मुझे फिर याद आता है
तुम्हारे द्वार से मेरा गुजरना याद आता है
तेरी उल्फ़त में बेखुद बनके अपना चैन खो देना
मेरा बरसात में घर से निकलना याद आता है
तेरा घर से निकलना और मेरा भेंट हो जाना
मुझको जान वो सारा ठिकाना याद आता है
निमंत्रण में मुझे तेरे तुम्हारी दुकान आने पर
तुम्हारी वो अदा और मुस्कुराना याद आता है
मुझसे बात करने को जो तू बेचैन होती थी
बहाने से तेरा भाई को भगाना याद आता है
तेरे लहजे अदा तेरी तुम्हारी सोनी आँखों से
मुझे रब की क़सम तेरा बुलाना याद आता है
सारी रस्में सारे अवरोध से भी लड़ के आ जाना
मुझे उन सर्द राथी में भी आना याद आता है
मेरी आँखों में गम पढ़कर जो तू महसूस करती थी
टूटे मन को तेरा आशा दिलाना याद आता है
तुम्हारा रूठना मुझसे खुदी को खुद मना लेना
तेरी नाराजगी में गीत लिखना याद आता है
तेरे ओझल हो जाने से मेरा बेचैन हो जाना
तेरी उल्फ़त में दीदी गाँव जाना याद आता है
तेरी उल्फ़त में मेरी जान मैंने त्याग दी है जो
बेखुद बनके सपनों को भुलाना याद आता है तेरे घर की झरोखा वो.....

तेरे घर की झरोखा वो..... #कविता

ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

Sad love quotes in Hindi 💘 तेरे घर की झरोखा वो.....💘

तेरे घर की झरोखा वो मुझे फिर याद आता है
तुम्हारे द्वार से मेरा गुजरना याद आता है
तेरी उल्फ़त में बेखुद बनके अपना चैन खो देना
मेरा बरसात में घर से निकलना याद आता है
तेरा घर से निकलना और मेरा भेंट हो जाना
मुझको जान वो सारा ठिकाना याद आता है
निमंत्रण में मुझे तेरे तुम्हारी दुकान आने पर
तुम्हारी वो अदा और मुस्कुराना याद आता है
मुझसे बात करने को जो तू बेचैन होती थी
बहाने से तेरा भाई को भगाना याद आता है
तेरे लहजे अदा तेरी तुम्हारी सोनी आँखों से
मुझे रब की क़सम तेरा बुलाना याद आता है
सारी रस्में सारे अवरोध से भी लड़ के आ जाना
मुझे उन सर्द राथी में भी आना याद आता है
मेरी आँखों में गम पढ़कर जो तू महसूस करती थी
टूटे मन को तेरा आशा दिलाना याद आता है
तुम्हारा रूठना मुझसे खुदी को खुद मना लेना
तेरी नाराजगी में गीत लिखना याद आता है
तेरे ओझल हो जाने से मेरा बेचैन हो जाना
तेरी उल्फ़त में दीदी गाँव जाना याद आता है
तेरी उल्फ़त में मेरी जान मैंने त्याग दी है जो
बेखुद बनके सपनों को भुलाना याद आता है तेरे घर की झरोखा वो......

तेरे घर की झरोखा वो...... #कविता

ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

💟 मेरी प्रिय के नाम एक SMS 💟

जिस दिन तुमको न देखूँ तो
यूँ लगता है दिन नहीं चढ़ता
यूँ लगता है रात नहीं होती
ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

love according to me is ♥️ चलो उदासी के पार ♥️

चलो उदासी के पार जानाँ
कि तुमने गम को सहा है कितना
कि तुमने आहें भरी है शब भर
बहुत सताया है तुमने खुदको
बहुत रुलाया है तुमने खुदको
बहुत ही उलझन सहा है तुमने
मुझे बताते हैं चांद तारे
तुम्हारी उलझन तुम्हारे दुखरे
तुम्हारे पल पल की बेक़रारी
तुम्हारी धड़कन की बात सारी
कि अब तुम्हें मैं न रोने दूँगा
मजबूरियों में न जीने दूँगा
न सह सकूँगा तुम्हारे डर को
कि अब तो छोड़ो जगत से डरना
वफाएँ मेरी बिलक रही हैं
ये मेरी धड़कन तड़प रही है
चलो ना आया हूँ तुमको लेने
चलो उदासी के पार जानाँ  चलो उदासी के पार

चलो उदासी के पार #कविता

ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

अकेलापन अकेलेपन के वीराँ शहर में जब शाम ढलती है
तो मुद्दत से थकी हारी वफ़ाएँ 
सोग में डूबे हुए कुछ गीत गाती हैं 
तुम्हें हर पल बुलाती हैं तुम्हें हर पल बुलाती हैं

तुम्हें हर पल बुलाती हैं #कविता

ec55d9c58a0fb3acd21415cb3946625a

Rahmatullah

♥️ तू पास रहना ♥️

सुनो ना जानाँ!
तू पास रहना
कोई भी रुत हो,कोई भी मौसम
कभी न जानम उदास रहना
जो तू न होगी तो रो पड़ेंगे
हमें समेटेगा कौन आकर
चुनेगा आँखों से कौन आँसू
सुनाएगा कौन गीत गाकर
बहुत ही ज्यादा है मान तुमपर
ये मेरी धड़कन सुनो ना जानाँ!
ये मान जानाँ न तोड़ना तुम
कि रो पड़ेंगे बिलक बिलककर
अनंत जीवन में भी मेरी जाँ
उदास होंगे तुम्हारे बिन हम
सुनो ना जानाँ!
तू पास रहना तू पास रहना

तू पास रहना #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile