Nojoto: Largest Storytelling Platform
archanasingh1688
  • 151Stories
  • 942Followers
  • 21.5KLove
    55.4LacViews

Neel

महफ़िल से जब उठूँ तो, हर एक शख्स रो पड़े, मौजूद हूँ तो मेरी, ज़रूरत बनी रहे......😊😊

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

Unsplash जाने कब...मेरे दर्द की दवा वो बन गया,
जिसे चाहने की आदत...मेरे दिल ने लगा रखी थी।

🍁🍁🍁

©Neel #दर्द की दवा🍁

#दर्द की दवा🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

Unsplash ये आँखें सब भुला देती हैं मुझको,
थोड़ी सी तो पर्देदारी रहने दो।

ये वक्त या हालात का तकाज़ा है,
थोड़ी थोड़ी सी खुमारी रहने दो।

🍁🍁🍁

©Neel
  खुमारी 🍁

खुमारी 🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

नींद न आयी हमें...रातें भी थककर सो गयीं...
आज दिल में यादों का, कुछ सिलसिला ऐसा चला।

🍁🍁🍁

©Neel
  यादों का सिलसिला 🍁

यादों का सिलसिला 🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White तू न शब्दों में कह पाए, तो कह देना निगाहों से,
निगाहें फेर मत लेना, जो मैं पढ़ लूँ निगाहों को।

🍁🍁🍁

©Neel #🍁🍁🍁
ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White मुकम्मल सी ज़िंदगी के, ख्वाब क्यूँ  न पूरे हैं..
आंचल में थोड़े लम्हे थे, बिन साथ क्यूँ अधूरे हैं..?

🍁🍁🍁

©Neel
ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White सोचता हूं..उम्र ढली है या अहसास ढले हैं,
कि..वक्त की बिसात पर विश्वास ढले हैं।

हम झूलते ही रह गए, जीवन और मृत्यु में,
कितने मुस्कुराते चेहरे, आस पास ढले हैं।

🍁🍁🍁

©Neel 🍁🍁🍁

🍁🍁🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White शुक्र मनाओ कि...धड़कनें चल रही हैं अभी,
वरना उनके ज़िक्र पर, साँसें थम जाती थीं कभी।

🍁🍁🍁

©Neel #🍁🍁🍁
ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

#मेरे जज़्बात🍁

#मेरे जज़्बात🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White तुमने खोले हैं मेरी आंखों में, कुछ ख्वाब नए से,
धड़क उठे हैं मेरे दिल में, कुछ जज़्बात नए से।

🍁🍁🍁

©Neel
  🍁🍁🍁

🍁🍁🍁 #शायरी

ec75b1bb58040c6e20ee1df20069b1e5

Neel

White साँझ उतरी है ज़मीं पर, सुबह की लाली लिए,
खुशबुएँ फैलीं पहर में, पूजा की थाली लिए।

कुछ रीती सी है ज़िन्दगी, कुछ गुनगुनाते स्वप्न हैं,
चाँदनी बिखरी ज़मीं पर, रात मतवाली लिए।

मशरूफ़ हैं वो फिर कहीं, झूठा बहाना ओढ़कर,
जज़्बात फिर ढलने लगे हैं, ऑंखों में पानी लिए।

दहलीज पर फुर्सत से हम, थककर खड़े थे रात भर,
तुम सुबह बिखरे आ गए, फिर हाथ को खाली लिए।

गुजरेगा फिर ये वक्त भी, आएँगी शामें गुनगुनी,
गालों को मेरे चूमेगा, फिर हाथों में बाली लिए।

ओढूँगी तेरी प्रीत को, आगोश में छुप जाऊँगी,
फिर दिन सुहाने आएँगे, साथ खुशहाली लिए।

और बनके मेरा तू मुकद्दर, साथ मेरे चल पड़ा,
नज़रें झुकी हैं फिर हया से, गालों पर लाली लिए।।

🍁🍁🍁

©Neel
  सांझ 🍁

सांझ 🍁 #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile