Nojoto: Largest Storytelling Platform
saurabhveer8825
  • 24Stories
  • 91Followers
  • 110Love
    0Views

Saurabh Veer

Student

  • Popular
  • Latest
  • Video
ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

बड़े शोक से दिल लगाने हम जमाने मे निकले
जो चेहरे से सुन्दर थे बो दिल के काले निकले
जज़्बात अपने दवा कर जिनकी हसरत पूरी करने निकले
बो ना जाने किस किस के दीवाने निकले
ज़ब ज़ब हाल ऐ दिल सुनना चाहा बो किसी परेशानी मे ही निकले
भूल कर गम अपना हम फिर भी उन्हें मनाने निकले
हमसफ़र जो मन लिया उनको
उनके साथ हम सपने सजाने निकले
सपनो को पूरा करने को हम खुद को किस मोड़ पर आ निकले

9 Love

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

मोहब्बत अगर वीमारी है 
तो कोई दवा बता दो 
जिसे जिस्म की चाहत ना हो 
इस जमाने कोई एक सख्श दिखा दो
मेरा उसे छूने का इरादा नही था सायद
इसलिए वो मुझे छोड कर चली गई
अगर ये गुनाह है मेरा तो 
यारो मेरा गला दबा दो

8 Love

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

मेरे रूठने पर वो रोया नही 
हँसाने बाला कोई और हमसफर है
शायद जो उसे रोने नही देता

3 Love

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

की आजाद हो गया हूँ तेरी मोहब्बत केद से
अब तो बस तारीख करने आता हूँ
आखिरी फैसला मेरे हक में क्यों न हो
तू एक बार ओर मुसकरा दे 
मैं तैयार हूं दोबारा सजा काटने कोें

5 Love

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

मोहब्बत की आखिरी क़िस्त 
जिस्म है

जिस्म मिल जाये मोहब्बत खत्म

2 Love

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

मैं कभी कभी तन्हाई में  बेठ कर रो लेता हूँ
दिए उसके पुराने जख्म धीरे से कुरेद लेता हूँ
यूं तो याद करना उसे  फिजूल है मेरा 
उसे भुलाने की कोशिश मैं हर बार याद कर लेता हूं ।
ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

जरूरी तो नही मोहब्त करने वाला जिंदगी भर साथ रहे
उस मोहब्बत का एहसास जिंदगी भर साथ जरूर रहता है ।

6 Love

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

कौन कहता है कसूर निगहो का होता है
अंधो को भी हमने इश्क़ में खुदखुसी करते देखा है
भरी रहती थी वो नदियां पानी से 
उन्हें भी हमने एक दिन रेत रेत देखा है

अपना वनाने के जो सपनें दिखाये थे तूने
उन्ही सपनो को मेने हर रात टूटते देखा  है ।

6 Love

ece5c838385e2b6ecb6ca131c2cd3970

Saurabh Veer

कितना ओर दर्द देगा वस इतना बता दे
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूँ घुट घुट कर जीने से तो मौत बेहतर है
मैं फिर कभी ना जागु मुझे ऐसी नीद सुला दे

4 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile