Nojoto: Largest Storytelling Platform
balwantrautela5554
  • 168Stories
  • 495Followers
  • 1.6KLove
    3.4KViews

मलंग

"मलंग"...एक शायर

https://youtube.com/channel/UCsRzzaDqDO0MeGSwMFE-big

  • Popular
  • Latest
  • Video
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

तमस मेरे मन का हर दो
सरल सुगम ये पथ कर दो!
मिटा अंधेरा अज्ञान का
ज्ञान कलश तुम भर दो!!
नभ सा विशाल ह्रदय हो
मन में ना किंचित संशय हो
देकर ये आशीष मुझे तुम
जीवन मेरा सफल कर दो!
तमस मेरे मन का हर दो
सरल सुगम ये पथ कर दो!!
जन्म अर्थहीन ना हो मेरा
वचन कर्महीन ना हो मेरा
ना हारूँ मुश्किलें देखकर
विजय पा लूँ लक्ष्य भेदकर
प्रयत्न यूँ निरंतर करूँ मैं
प्रण मेराअटल कर दो!
तमस मेरे मन का हर दो
सरल सुगम ये पथ कर दो!!
क्रोध पर विजय पा सकूँ
असत्य को हरा सकूँ
आलोचना सह सकूँ
अकेला अडिग रह सकूँ
बना आदित्य मुझे प्रभु तुम
दूर सभी तिमिर कर दो!
तमस मेरे मन का हर दो
सरल सुगम ये पथ कर दो।
मिटा अंधेरा अज्ञान का
ज्ञान कलश तुम भर दो।।

©मलंग
  #FlutePlayer
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

छलककर जब मैं निकल गया तेरी नम आंखों से...
दिल की मिठास बाहर निकलते ही नमकीन बन गई

©मलंग
  # शायरी, विचार, कविता , आंसू

# शायरी, विचार, कविता , आंसू #Shayari

ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

बड़ी आसान थी बेवफाई 
जो हम कर ना सके
उसके सिवा किसी और पर
हम कभी  मर ना सके
साया सा साथ रहा वो
जिंदगी भर हर सफर में
उसे कभी खुद से अलग
हम चाहकर भी कर ना सके

©मलंग
  #TiTLi
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

हटा दो नकाब को 
क्यूं चेहरे पर एक चेहरा ओढ़ा है
पढ़ने वाले पढ़ ही लेते हैं
भले ही मुझमें दिमाग थोड़ा है

©मलंग
  #mask
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

कभी मन करता है
छोड़ दूं सब
और निकल पड़ूं
खुद की तलाश में
क्यूंकि मैं, मैं नहीं।

कभी मन करता है
खोल दूं जुबां
और कह दूं सब
खाली कर लूं ह्रदय
क्यूंकि अब भय नहीं।

कभी मन करता है
उड़ जाऊं कहीं
नाप लूं गगन 
हौसले तो हैं इतने
पर पंख नहीं।।

कभी मन करता है
कि खो जाऊं कहीं
भूलकर सभी गम,
चाहता तो हूं
पर समय नहीं।।

कभी मन करता है
छोड़ दूं सब
और निकल पड़ूं
खुद की तलाश में
क्यूंकि मैं, मैं नहीं।

©मलंग #Memories
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

सुनहरी तितलियां
करती अठखेलियां
महकते बागों में
बहकती रागों में
संग संग ये उड़ती
पल पल में मुड़ती
पुष्प हैं सुगंधित
कर देते आनंदित
सुनहरे पंख लिए
जहर ना डंक लिए
सबको ये भातीं
जिधर हैं जाती
शोर ना करना 
आहट से डरना
फिर ना मिलेंगी
ये जो यूं डरेंगी

©मलंग #Butterfly
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

धीर मन को ना अधीर कर
कर्तव्य पथ पर बस 
चल चल चल...
ठहराव नहीं ये तो जड़ता है
अविरत यहां चलना पड़ता है
नदी सा तू भी बह जा अब
कल कल कल...
कर्तव्य पथ पर बस 
चल चल चल....
आंशिक सफलता का गुमान ना कर
अभी बहुत कुछ है अभिमान ना कर
हर आधा यहां छलक ही जाता है
छल छल छल....
कर्तव्य पथ पर बस 
चल चल चल....
परिश्रम कभी व्यर्थ ना जाता
तपकर और कुंदन बन जाता
बस परिश्रम की अग्नि में तू
जल जल जल....
कर्तव्य पथ पर बस 
चल चल चल.....

©मलंग #Walk
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

अपनी नादानियों से बाहर निकलने लगा हूं
हां तुझे कुछ समझने लगा हूं
चेहरे पर नकाब क्यों ओढ़ लेते हो तुम
मेरी बातों को कहीं और क्यों मोड़ देते हो तुम
हरकत अब ये पहचानने लगा हूं
हां तुझे कुछ समझने लगा हूं।

तुम्हारी दिल्लगी और मेरा प्यार
तुम्हारी बेरुखी और मेरा इकरार
तेरी उलझी हुई बातों से उलझकर
अब बाहर निकलने लगा हूं

हां तुझे कुछ समझने लगा हूं।।

©मलंग #SAD
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग


विश्वास

लफ्ज़ थे नहीं कुछ दर्द बताने को
           बचा क्या है अब कुछ छिपाने को।
मैं खड़ा रहा ताक में सूरज के वहां
             रोशनी थी न जहां झलक दिखाने को।
वो ख्वाब था पलकों में आया और गया
            कहा किसने था तुझे पलक यूं बिछाने को।
हम टूटे खिलौने को जोड़ते रहे हर दम
         मिट्टी बची ही ना थी जिसे बचाने को।
वक्त सीखा ही देता है हुनर ए जिंदगी
        दुश्मन लाख दम भरे तुझे मिटाने को।
तू कदम से कदम मिला चलता रह राही
           कोई ना साथ आएगा तुझे राह दिखाने को।
इतना दिया है और देगा वो विश्वास रख
           कोई वजह नहीं तेरा विश्वास डगमगाने को।

©मलंग
  #intezar
ed775d75d3c1d239ffce4f00d489876c

मलंग

बेपरवाह कर दिया है जिंदगी ने....
परवाह जब थी तब जिंदगी ना थी।

©मलंग
  #Top
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile