Nojoto: Largest Storytelling Platform
asadazam1822
  • 54Stories
  • 34Followers
  • 678Love
    2.0KViews

Asad_Poetry_25

दुनिया में आए और चले गए ऐसा जीवन मुझे नही चाहिए.. अगर आया हूं तो कुछ न कुछ बेहतर करके जाऊंगा.!!

https://www.yourquote.in/ashi9771

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

ग़मों की आँच में भी, मुस्कुरा कर चलना पड़ता है
ये दुनिया है यहाँ, चेहरा सजा कर चलना पड़ता है

सियासत साज़िशों का एक, ऐसा जाल है जिस में
कई चालों को, ख़ुद से छुपा कर चलना पड़ता है

©Asad_Poetry_25  sad poetry hindi poetry poetry quotes

sad poetry hindi poetry poetry quotes #Poetry

ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

पता है मुझे ये ईश्क़ हमारा मुकम्मल होगा नही
पर ये ईश्क़ तुमसे था तो किसी और से होगा नही

अकेला था मैं शायद अकेला ही रह जाऊंगा अब
यादों में तुम हो तो अब साथ कोई और होगा नही

हकीक़त ये है कि अब जीना होगा तेरे बगैर पर
डर ख्यालों का है कि गुज़ारा तेरे बगैर होगा नही

यकीन मानो कोशिशें लाख की तुम्हें भुलाने की पर
कैसे कहूँ कि इन अश्कों में तू नज़र आया होगा नही

ईश्क़ के बखान में तो कई गजलें लिखी "असद" ने
पर ईश्क़ का दर्द तो तुमने कभी लिखा होगा नही

©Asad_Poetry_25 न जाने कब कोई आ कर मेरी तकमील कर जाए

इसी उम्मीद पे ख़ुद को अधूरा छोड़ जाना है....! poetry quotes poetry sad poetry

न जाने कब कोई आ कर मेरी तकमील कर जाए इसी उम्मीद पे ख़ुद को अधूरा छोड़ जाना है....! poetry quotes poetry sad poetry #Poetry

ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

कभी जो तुमको फुर्सत मिले,,, ज़माने से इजाजत मिले,,
जुबान पे मेरा नाम फिसले,,प्रेम का फिर कहीं दिया जले,,
निगाहों से जब दरिया निकले,,या मेरे जैसा कोई न मिले,,

तो लौट आना तुम मुहब्बत की अपनी दुनिया में...

जहाँ निगाहों में मेरी सिर्फ ख्वाब तुम्हारा था,,
साँसों की माला पे सिर्फ नाम तुम्हारा था,,
लबों ने सिर्फ तुम्हे ही पुकारा था,,
गैरों की महफ़िल में तू ही हमारा था,,

वक़्त गुजरा,, उम्र गुजरी, खत्म न कभी इंतजार हुआ,,

कुछ भी नहीं बदला,, बदला सिर्फ जमाना है..
है वही पुरानी मुहब्बत,, चाहत का वही फ़साना है..
निगाहे जिन्हें पल पल ढूंढे,, इनका आज भी तू ही निशाना है..
तेरे घर की गलियों में,, आज भी आना जाना है.. 
जीत हुई मुहब्बत की मेरी,, हरा देखो जमाना है..

कभी जो तुमको फुर्सत मिले.......

©Asad_Poetry_25 सब्र रखते है बड़े ही सब्र से हम...
वरना तेरे इंतेजार के लम्हे जानलेवा है...
#asad_poetry_25
#ishq 
#Shayari 
 poetry

सब्र रखते है बड़े ही सब्र से हम... वरना तेरे इंतेजार के लम्हे जानलेवा है... #asad_poetry_25 #ishq Shayari poetry #Poetry

ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

ख़ुद ही प्यासे हैं समन्दर तो फ़क़त नाम के हैं,
भूल जाओ कि बड़े लोग किसी काम के हैं,

दस्तकें ख़ास उसी वक़्त में देता है कोई, 
चार छह पल जो मेरे उम्र में आराम के हैं,

 शायरी, चाय, तेरी याद और तन्हाई
बस यही चार तलब रोज़ मेरे शाम के हैं..!

©Asad_Poetry_25 #चाय 
#tea
ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

दिल-ऐ-बीमार चल जिद्द छोड़ आ दावा ले
देख किसी के खातिर खुद का ये हाल करना ठीक नहीं..

हां मानता हूं जहन परेशान है यहां बातो से
मगर सुन जात-ऐ-इंशा से सवाल करना ठीक नहीं..

पागल उसी ने लाया है तुझे मौत के करीब
बा-खुदा उसे अब और याद करना ठीक नहीं..

तू ऐसे मुकाम पर है जहां तेरी मंजिल सिर्फ कब्र है
'असद' खुद के लिए भी दुआ करना ठीक नहीं..

आ चलते है विरानियो में चल गुमनाम हो जाते है
अब यहां किसी को परेशान करना ठीक नहीं..

©Asad_Poetry_25 कभी फुर्सत में बैठ कर पढ़िये मेरे अल्फाजों को..!!

तुम पर ही शुरू और तुम पर ही खत्म होंगे....!!!!

कभी फुर्सत में बैठ कर पढ़िये मेरे अल्फाजों को..!! तुम पर ही शुरू और तुम पर ही खत्म होंगे....!!!! #Shayari

ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

किसी ने एक सवाल पूछकर रूला दिया,,,,

तुम दोनो यार कब से बात नहीं करते....!!!!

©Asad_Poetry_25
ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

बस एक इत्तेफाक से वो मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं है,
वरना हाथो की लकीरों में तो उसका नामो-निशा तक है..

©Asad_Poetry_25
ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

लोग कहते हैं मुझसे की वो तेरी लकीरों में नही है..
मैंने लकीर बना डाली है सिर्फ तुझे पाने के लिए.!!

©Asad_Poetry_25
ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,

हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।

©Asad_Poetry_25 #beautifulhouse
ef53db95518da2a17256aa238857bcc7

Asad_Poetry_25

कितना मासूम है मेरा इश्क तोड़ के दिल मेरा टुकड़े बीन लेता है,,,,,

तुम्हारी कोई गलती नही है मेरा ये खुदा मेरी हर मनपसंद चीज मुझसे छीन लेता है....!!!!

©Asad_Poetry_25 #Apocalypse
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile