Nojoto: Largest Storytelling Platform
chaman2701287179937
  • 61Stories
  • 25Followers
  • 614Love
    610Views

saurya rajput

follow me on insta - sauryarajput_07

  • Popular
  • Latest
  • Video
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

जिन्दगी भी अजीब इम्तिहान लेती है,
साथ रहने वालों को भी दूर कर देती है।

रास्ते हैं सूनसान अकेले न चल पायेंगे,
साथ ना छोड़ना हम भटक जायेंगे।

कुछ दिनों की बात है हम इन्तजार करेंगे,
अब से हर घड़ी एक फोन का इन्तजार करेंगे।

जहां रहें खुश रहें ये प्रार्थना बार बार करेंगे,
मिले दुनिया की हर खुशी ये फरियाद करेगें।

inst- @sauryarajput-07

©saurya rajput
  #Poet
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

हमें भरोसा था अपनों पर सबसे ज्यादा,
उन्होंने ही इस विश्वास को तोड़ा है,
क्या बताएं कैसे इस बीच मंझदार में ला छोड़ा है।

अब हम क्या करें, हमें तो तैरना भी नहीं आता,
बिना उनके एक पैर चलना भी नहीं आता।

हम तो फूल से बड़े हुए हैं कैसे अब ये नदिया पार होगी,
कब ये अंधेरी घटा छट कर नए दिन की शुरुआत होगी।
अगर बह गए हम तो फिर ढूंढ ना पाओगे ,
हाथ मसलोगे लेकिन क्षमा ना कर पाओगे ।।


@sauryarajput_07

©saurya rajput this is for my cousins 

Sachin Thakur

this is for my cousins Sachin Thakur #Shayari

f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

आसमान और धरती भी हैं साथ,
एक बहन के हाथ में है उसके भाई का हाथ।

खुशियों की गूंज है चारो ओर,
सबके हाथों में बंधी है रंग बिरंगी डोर।

माथे पे टीका और मुंह में है मिठाई,
यही खुशियां एक बार फिर जीवन में है आई।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


क्षत्रिय चमन भदौरिया

©saurya rajput #Night
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

तेरे दीदार को तरस गई हैं ये आंखें,
अब किसे बताएं की कैसे कटती हैं ये रातें।

लड़ते झगड़ते तो सब हैं आपस में तुमने कौन सा बैर सादा है,

क्या बताएं तुम्हारे बिना इस जिन्दगी में सब कुछ आधा अधूरा है।।

©saurya rajput #achievement
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

है यही एक उलझन मेरी कि,
उलझ के सुलझ नहीं पता हूं।
कोशिश बहुत करता हूं लेकिन दूर रह नहीं पाता हूं।।

और बहुत चंचल है ये मन, हाथ, दिल कितना भी रोको रुक नहीं पाते।
हकीकत यही है दूर रहना चाहते हैं, लेकिन दूर रह नहीं पाते।।




@sauryarajput07

©saurya rajput #Walk
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

अजी वक्त वक्त की बात है, वरना सब ठीक चल रहा था।

हमने कब आपसे कुछ कहा था,
सब ठीक चल रहा था।

था ऐतराज आपके घर वालों को तो इसमें हमारी क्या खता,

हम चुप हो गए आपके घर वालों के लिए

बुरे नहीं हैं हम वस वक्त वक्त की बात है

©saurya rajput #philosophy
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

आंसू नहीं आते थे इन आंखों में,
अब कभी कभी चुपके से रो लिया करते हैं।

याद तो बहुत आती है सबकी,
लेकिन मना करके सबका दिल रख लिया करते हैं।

मन तो करता है सब छोड़ के वापस आ जाऊं,
लेकिन लोग क्या कहेंगे सोच लिया करते हैं।

बहुत प्यारा था वो बॉल, बल्ला
अब माउस और कीबोर्ड की जिम्मेदारी सम्भाल लिया करते हैं।

याद तो बहुत आती है वो चूलेह की रोटियां,

लेकिन तुम्हें बुरा न लगे इसलिए कच्ची रोटियां भी खा लिया करते हैं।

ढूंढते थे घर में घुसते ही जिसे,
अब वो बहुत दूर है ये मन को समझा लिया करते हैं।

लड़के भी पराए होते हैं, ये बात भी
खुद को समझा लिया करते हैं।

@sauryarajput07

©saurya rajput Sachin Thakur #boys #alone

#Dark
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

आज फिर मैं एक साल बाद चांद का दीदार करूंगी,
भूखे प्यासे रह कर भी इसका इंतजार करूंगी।

यूं ही न देगा ये चांद भी दर्शन
लेगा परीक्षा पल - पल

मैं ये परीक्षा भी हस्ते हस्ते पास कर लूंगी,
आपके लिए तो मैं किसी भी मुश्किल से लड़ लूंगी।

बदले में इसके मुझे कुछ नहीं चाहिए,
जीवन भर ये इज्जत और प्यार बनाए राखिए।

रहें आप स्वस्थ, सुखी और सलामत यही दुआ करूंगी।
आज रात चांद से ये प्रार्थना बार - बार करूंगी।।

©sauryarajput07 #Karwachauth  Sachin Thakur #Shayari
f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन-

बादल छाए चहुँक गए हम
बिजली तड़की डरप गए हम
पानी बरसा भीग गए हम।

दिल में यही एक गम रहता है,
पानी ज्यादा क्यूं बरसता है।

छोड़कर हमें अब जाओ ना तुम,
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन

CHAMAN

©sauryarajput07 @jubinnautiyal #baarish  Sachin Thakur

@jubinnautiyal #baarish Sachin Thakur #कॉमेडी

f0899fde9439f95bdfee9679c4cfbdf9

saurya rajput

#MessageOfTheDay चोट की वजह से पूरी रात जागा हूं
होती है कितनी बड़ी ये रात आज समझ पाया हूं।

कैसे कटती हैं उनकी रातें जो आशिक होते हैं,
बड़े पक्के होते हैं जो ऐसी हालत में भी जी लेते हैं।

 इस गम भरी दुनिया में मुस्कुराना भी एक तजुर्बा है,
यहां प्यार करने वाले कम और सौदागर ज्यादा हैं।

©sauryarajput07 #Messageoftheday  Sachin Thakur
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile