Nojoto: Largest Storytelling Platform
sumitsharma4460
  • 290Stories
  • 36Followers
  • 3.8KLove
    11.9KViews

Sumit Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

प्यारी बहन का पवन दिन आ गया है,
जो  रखती हैं खयाल सबका उस बहन का दिन आ गया है,
अपने लिए कम अपनो के लिए जीने वाली का दिन आ गया है,
सब मिलकर दो बधाई हमारे घर की जग्गा जासूस नेहा बहन जन्मदिवस आ गया है,
हैप्पी बर्थडे बहन🥳🥳❤️❤️🤗🤗

©Sumit Sharma
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

प्यारी सी एक गुड़िया का दिन आया है,
संग अपने ढेर सारी खुशियाँ लाया है,
सब मिल कर आज दो बधाई ,
प्यारी बहन का जन्मदिवस आया है,
हैप्पी बर्थडे भारती बहन🥳🥳🎂🎂🧿🧿

©Sumit Sharma
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

सभाव है जिसका कोमल,
मीठी है जिसकी बोली,
प्यार से सबको वो बुलाती हैं,
माना कि गम अपने छुपाती है,
हमने भी इसे गहराई से जाना है,
तभी तो प्यारी बहन को अपनाया है, 
रिश्ता ये युही निभाते रहेंगे,
बहन भाई एक दूसरे का प्यार बटाते चलेंगे
🤗🤗❤️❤️🧿🧿

©Sumit Sharma
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

ख़ुशी का दिन आज आया है,
प्यारी बहन का जन्मदिवस आया है,
ममता  ओर प्यार से भरी सख्सियत का पावन पर्व आया है,
मिले आपको हर खुशी बस यही दिल ने गाया है,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई बहन बस यही सबने सुनाया है
🎂🎂🥳🥳🧿🧿

©Sumit Sharma
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

White तौलने लगेगो मेरा प्यार अगर तुम,
सबके लिए बराबर ही मिलेगा,
सबको बराबर प्यार ही देता हूं,
जिसके लिए हर दम तरसा हु,
उसमे प्यार का बटवारा कैसे कर दु
माना कि बातों में कर सकते हो तुलना हमारी,
पर प्यार में तुलना ना है गवारा
🤗🤗❤️❤️🧿🧿

©Sumit Sharma
  #akshaya_tritiya_2024
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

White कैसे ना करू फिक्र किसी की,
सबको मैने अपना ही माना है,
जो प्यार से बोल लेओर मुस्कुरादे,
उसका जीवन भर हो जाना है
🤗🤗❤️❤️🧿🧿

©Sumit Sharma
  #Sad_Status
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

एक लड़की सबसे प्यारी लगती हैं,
सज धज के सोलह सृंगार करती हैं,
हस्ती भी है हँसाती भी है,
सबको प्यार से बुलाती भी हैं,
थोड़ा शर्मा कर जब वो कहती हैं,
खुद ही खुद में वो सिमटती है
❤️❤️🤗🤗🧿🧿

©Sumit Sharma
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

जन्मदिन की शुभ बेला आई हैं
प्यारे शुभ भाई के जीवन की खुशी की बेला आई हैं,
सब मिलकर दो बधाई जन्मदिवस की पावन बेला आई है,
हैप्पी बर्थडे भाई🥳🥳🎂🎂

©Sumit Sharma
  #BirthDay
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

White रिश्तो की डोर बहुत नाजुक होती हैं,
अगर खिंचने लगे तो थोड़ा झुक कर उसे संभाल लो,
नही तो टूट गई तो, ना वो रिश्ता रहेगा-ना डोर किसी काम की,
❤️❤️🤗🤗🧿🧿

©Sumit Sharma
  #Couple
f0e5091fddc6cad9d6c51063f4d8ce30

Sumit Sharma

प्यारी सी न्यारी सी,
नटखट सी चुलबुली सी,
है बचपना भी हैं बहुत समझदार भी,
सब गुणो से गुणी प्यारी सी एक लड़की
❤️❤️🤗🤗😘😘🧿🧿

©Sumit Sharma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile